Bollywood Mumbai Me Actor Kaise bane
एक सफल अभिनेता बनाना हर किसी का सपना होता है | लोग फिल्म इंडस्ट्री में घुसने का कई तरह का तरीका अपनाते हैं। कुछ तरीके तो काम कर जाते हैं लेकिन अधिकतर समय गलत जानकरी के कारण नाकामयाबी ही हाथ लगती है | एक्टर बनना बाकि सभी प्रोफेशन के तरह ही है | अगर आपको सही दिशा निर्देश मिलता है और सही तरिके से तयारी करते हैं तो आप जरूर एक सफल फिल्म एक्टर बन सकते हैं |
इस पोस्ट में हम आपको “मुंबई बॉलीवुड में एक्टर कैसे बने” इसके बारे में काफी डिटेल्स में जानकारी देंगे जो आपको फिल्म में करियर शुरू करने में काफी मदद कर सकती है |
फिल्म इंडस्ट्री भी बाकि सभी इंडस्ट्री के तरह काफी ज्यादा कम्पटीशन वाला क्षेत्र है। फिल्म इंडस्ट्री में आपको सफल होने के लिए काफी ज्यादा मेहनत करने की जरुरत होती है तब जाकर कहीं सफलता मिलने की गुंजाईश होती है। अगर आप फिल्म इंडस्ट्री में एक एक्टर के रूप में अपने करियर शुरू करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना जरुरी है।
बॉलीवुड एक्टर कैसे बने | Bollywood actor kaise bane
Table of Contents
एक एक्टर बनने के लिए आपको सबसे पहले एक्टिंग की तैयारी करनी जरूरी होती है। एक्टिंग आपको सीखना होता है तब जाकर आप एक्टिंग के लिए फिल्मों में काम ढूंढ सकते हैं। ये कभी मत सोचें की एक्टिंग में काम करने के लिए एक्टिंग सीखना नहीं होता है या डायरेक्ट फिल्म इंडस्ट्री में काम मिल जाता है।
जितने भी सफल एक्टर आज बॉलीवुड में एक्टिंग कर रहे हैं सभी ने कहीं न कहीं से एक्टिंग सीखा है और काफी ज्यादा संघर्ष करने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बना पाए हैं।
एक्टिंग में करियर बनाने से पहले आपको ये बाते ध्यान में रखना जरुरी है :
फिल्म इंडस्ट्री का काम काफी जयादा कठिनाई भरा काम होता है। चाहे वो एक डायरेक्टर का काम हो या एक एक्टर का सभी को काफी ज्यादा मेहनत करना पड़ता है। इसीलिए अगर आप मेहनत करने में सक्षम हैं तो फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए शुरुआत कर सकते हैं।
फिल्मो में काम करने का कोई निर्धारित समय नहीं होता है। आपको कसी भी वक़्त किसी भी लोकेशन पे बुलाया जा सकता है। इसी लिए इन सब परेशानियों के लिए आपको हमेशा तैयार रहना पड़ेगा। अगर फिल्म की शूटिंग किसी दूसरे शहर में है और आप काफी दूर में हैं ऐसे में आपको अगर बुलाया जाता है तो वहां आपको किसी भी हालत में पहुँचना होता है।
फिल्म इंडस्ट्री में काम मिलने में थोड़ा वक़्त लग सकता है। कभी-कभी तो ज्यादा वक़्त भी लग जाता है इसी लिए आपके अंदर धैर्य होना अति आवश्यक है।
अगर आप इन सभी परेशानियों को झेलने के लिए तैयार हैं तो फिल्म इंडस्ट्री आपके लिए इंतज़ार कर रही है बस आपको एक्टिंग की स्किल सीखनी है और फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश कर जाना है।
एक्टिंग कैसे सीखें | Acting kaise sikhe
किसी भी काम को शुरू करने से पहले आपको वो काम आना चाहिए। फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिंग का काम भी उसी तरह से एक काम है जिसे आपको सीखना जरुरी होता है।
इंडिया में कई सारे फेमस फिल्म स्कूल है जहाँ से आप एक्टिंग का कोर्स कर सकते हैं और एक्टिंग सिख सकते हैं। फिल्म स्कूल के साथ-साथ आप अपने लोकल एरिया के थिएटर ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं।
थिएटर ग्रुप आपके एक्टिंग स्किल को और जयादा शार्प करने में मदद करेगा। कई जगह पे एक्टिंग के लिए वर्कशॉप किये जाते हैं उसको आप ज्वाइन कर सकते हैं और वहां से भी काफी चीजें सिख सकते हैं।
एक्टिंग सिखने के लिए ऑनलाइन यूट्यूब के माध्यम से जानकरी प्राप्त कर सकते हैं और जो सफल एक्टर किस प्रकार से फिल्म इंडस्ट्री में सफल हुए हैं उनके वीडियो इंटरव्यू को देखकर जानकारी हासिल कर सकते है |
ये भी पढ़ें:
फिल्म डायरेक्टर कैसे बनें?
जब आप एक्टिंग सिख जाते हैं तो आपको फिर फिल्म इंडस्ट्री में काम ढूंढने की जरुरत होती है | फिल्म इंडस्ट्री में काम कैसे मिलता है इसके बारे अब जानते है |
फिल्म इंडस्ट्री में काम कैसे मिलता है ?
एक्टिंग सिखने के बाद सबसे पहले आपको अपना पोर्टफोलियो तैयार करना जरुरी होता है | आपको अगर शार्ट-फिल्म में काम करने का मौका मिलता है तो शार्ट फिल्म में जरूर काम करें | ये आपके पोर्टफोलियो को मजबूत करेगा और आगे काम मिलने में आसानी होगी |
बॉलीवुड में कई सारे ऐसे एक्टर हैं जिन्हे शार्ट फिल्म के परफॉरमेंस के वजह ही बड़ी फिल्मों में काम मिला था |
कई नए फिल्म स्टूडेंट जो अलग-अलग डिपार्टमेंट (निर्देशन , संपादन , सिनेमेटोग्राफर ) से होते हैं और फिल्म निर्माण में दिलचस्पी रखते हैं, आप वैसे लोगो के ग्रुप बना सकते हैं या वैसे ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं और उस प्रोजेक्ट में एक्टिंग के रूप में काम कर सकते हैं |
फिल्म इंडस्ट्री में नए एक्टर को काम करने के लिए ऑडिशन देना होता है और अगर आप ऑडिशन में सफल हो जाते हैं तो फिर आपको फिल्मों में काम मिल जाता है |
फिल्मों में ऑडिशन कैसे दिया जाता है औरऑडिशन के लिए क्या क्या कारन पड़ता है इसके बारे में जानते हैं :
Best Acting Institute in India
इंडिया में कई सारे प्रवाते और सरकरि संसथान हैं जो एक्टिंग कोर्स करवाते हैं |
- National school of drama (NSD)
- Film and Television Institute of India (FTII)
- Whistling Woods International, Mumbai
- Asian Academy of Film and Television (AAFT), Chandigarh
- L. V. Prasad College of Media Studies
- Satyajit Ray Film and Television Institute
- National Institute of Film and Fine Arts
- Annapurna College of Film and Media
- Annapurna College of Film and Media
ये कुछ इंडिया के फेमस फिल्म स्कूल है जहाँ से आप फिल्म-निर्माण सिख सकते यहीं और एक्टिंग सिख कर अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं |
Audition kaise De (ऑडीशन कैसे दें)
ऑडिशन देने के लिए आपको पता करना होगा किस-किस जगह पे ऑडिशन चल रहा है | मुंबई में फिल्म सिटी के अंदर कई सारे कास्टिंग एजेंसी हमेशा एक्टर का ऑडिशन लेते रहती है | आपको बस ऐसे कास्टिंग एजेंसी में जाकर अपना पोर्टफोलियो जमा करना होता है और फिर ऑडिशन देना होता है |
ऑडिशन देने वक़्त कुछ चीजों को ध्यान में रखने की जरुरत होती है :
जिस भी कास्टिंग एजेंसी में आप ऑडिशन के लिए जा रहे हैं आपको ये ध्यान रखना है की वो कास्टिंग एजेंसी रजिस्टर्ड हो और ओरिजनल हो |
कई सारे फ्रॉड लोग भी अपना डुप्लीकेट कास्टिंग एजेंसी मुंबई के अंदर खोल के रखे हुए हैं और वो पंजीकरण के नाम पे या फिर फिल्मों में काम दिलाने के नाम पे लोगों से पैसे ठगते हैं |
ऐसे फर्जी कास्टिंग एजेंसी से आपको बच कर रहना है और जब भी फिल्म में काम देने के नाम पे कोई पैसा का डिमांड करे तो वैसे लोगो से आपको दुरी बना के रखना है |
एक बात आपको अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए की फिल्मों में काम सिर्फ और सिर्फ आपके टैलेंट के आधार पे ही मिलता है | फिल्मों में काम अगर आप पैसे देकर करेंगे तो आपको उससे क्या बेनिफिट मिलेगा | जो लोग फिल्म में काम करते हैं उन्हें फिल्म प्रोडक्शन कम्पनी पैसा देती है न की उल्टा आप फिल्म प्रोडक्शन कंपनी को पैसा देंगे |
जहाँ भी मौका मिले अच्छे कास्टिंग एजेंसी में हमेशा ऑडिशन देते रहें और कास्टिंग एजेंसी के रिप्लाई का इंतजार करते रहें | फिल्मों में काम पाने का सही माध्यम ऑडिशन देना ही होता है |
ऑडिशन देने के लिए क्या करना पड़ता है?
ऑडिशन देने के लिए सबसे पहले आपकी एक्टिंग की तैयारी अच्छी होनी चाहिए |
कास्टिंग एजेंसी में आपको कभी-कभी स्क्रिप्ट दिया जाता है और उसके हिसाब से आपको एक्टिंग करना होता है | और कभी-कभी बिना स्क्रिप्ट के इम्प्रोवाइज कर के ऑडिशन देना होता है | आपको ऑडिशन देने से पहले दोनों तरिके से तैयार रहना जरुरी होता है |
ऑडिशन देने वक़्त अगर कुछ चीजें आपको समझ में नहीं आ रहे है तो कास्टिंग डायरेक्टर से एक बार जरूर पूछ लें और क्लियर कर लें की उस करैक्टर से एक्चुअल में एक्सपेक्टेशन क्या है और फिर उसी तरह से ऑडिशन देने की कोशिश करें |
ये सभी कुछ इमपोर्टेन्ट पॉइंट्स हैं जिसको ध्यान में रखना है और ऑडिशन देना है |
एक्टर बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?
काफी लोगों का ये सवाल होता है की एक्टर बनने के लिए कौन सी पढाई करें | एक्टर बनने के लिए आप बाकि प्रोफेशन के तरह ही 12th पास करने के बाद एक्टिंग स्कूल में बैचलर डिग्री के लिए अप्लाई कर सकते हैं |
कई सारे अच्छे इंस्टीटूशन हैं जो 3 साल के बैचलर डिग्री के साथ आपको पूरी फिल्म निर्माण की प्रक्रिया और एक्टिंग सिखाते हैं | एक एक्टर को फिल्म निर्माण की प्रक्रिया के बारे में भी जानकरी होना जरुरी है | अगर फिल्म निर्माण के पूरी प्रक्रिया की समझ रखते हैं तो आप आगे एक अच्छे एक्टर बन सकते हैं |
क्या एक्टिंग कोर्स करना जरूरी है
एक्टिंग कोर्स करना बिलकुल जरूरी है | एक्टिंग सिखने के लिए किसी भी अच्छे स्कूल में आप एडमिशन ले कर एक्टिंग का कोर्स कर सकते हैं और एक बेहतर एक्टर बन सकते हैं |
बिना कोर्स के भी आप एक्टिंग सिख सकते हैं अपर उसके लिए काफी ज्यादा वक़्त लग सकता है |आप चाहे तो ऑनलाइन एक्टिंग वीडियो टुटोटिअल देख आकर और नजदीकी थिएटर ड्रामा ग्रुप ज्वाइन कर के एक्टिंग सिख सकते हैं | लेकिन यहां से काफी जायदा टाइम लगेगा आपको एक सफल एक्टर बनने में |
अगर आप किसी अच्छे एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग कोर्स करते हैं तो बहुत जल्दी आप एक्टिंग के स्किल को सिख सकते हैं |
एक्टिंग कोर्स कितने दिन के होते हैं?
एक्टिंग का कोर्स कितने दिन का होगा ये इस बात पे निर्भर करता है की आप एक्टिंग के कितने दिन का कोर्स करना चाहते हैं |
अगर आप डिप्लोमा या डिग्री कोर्स करना चाहते हैं तो ये समयावधि 1 साल से 3 साल तक की हो सकती है | ये आपके कॉलेज या इंस्टिट्यूट के ऊपर भी निर्भर करती है |
एक्टर बनने का आसन प्रोसेस क्या है?
एक्टर बनने का सबसे आसान प्रोसेस है सबसे पहले आप एक्टिंग का कोर्स करें और एक्टिंग कोर्स करने के बाद एक अच्छा पोर्टफोलियो बना कर फिल्म कास्टिंग एजेंसी में ऑडिशन देना |
इसके अलावा आप नजदीक के ड्रामा या थिएटर ग्रुप को ज्वाइन कर के वहां से भी एक्टिंग के स्किल को सिख सकते हैं |
एक सफल एक्टर बनने के लिए आपके अंदर धैर्य और काम के प्रति लगाव होना जरुरी है | एक्टर बनने में थोड़ा वक़्त लग सकता है क्यों की ये काफी ज्यादा लक के ऊपर भी निर्भर करता है |
सही समय पे अगर आप सही जगह ऑडिशन नहीं दे पाते है तो वो फिल्म में कोई दूसरे एक्टर को ले लिया जाता है और आपको उस फिल्म में काम नहीं मिल सकता है |
इसी लिए सही समय का इंतजार करने के लिए आपके पास स्किल के साथ साथ धैर्य का होना भी काफी जरूरी है |
ऑडिशन की जानकारी कैसे मिलेगी?
ऑडिशन की जानकारी आपको अपने थिएटर ग्रुप के सदस्यों से भी मिल सकती है | आप कास्टिंग एजेंसी के वेबसाइट पे विजिट कर के पता कर सकते हैं की उनकी अगली ऑडिशन किस जगह पे और कब होने वाला है |
कास्टिंग एजेंसी के ईमेल-एड्रेस पे आप मेल भेज कर अगली ऑडिशन के बारे में पता कर सकते हैं |
फिल्म-निर्माण का काम एक संगठन का काम होता है इसमें आपको अलग-अलग लोगों के साथ संपर्क बना कर रखना होता है और उनसे भी आपको ऑडिशन के बारे में पता चल सकता है |
एक्टर बनने में कितने रुपए लगते हैं?
एक्टर बनने में वैसे तो रूपये नहीं लगते हैं, पर आप अगर एक्टिंग शुरू से सीखना चाहते हैं तो वहां पे काफी ज्यादा पैसे की आवश्यकता होती है |
एक्टिंग सिखने के लिए आपको एक अच्छा रकम फीस के तौर पे देना होता है और उसके बाद रहने और खाने के खर्च अलग से लगते है |
आप जितने बड़े शहर में कोर्स करेंगे आपको उतने ज्यादा खर्च उठाने पड़ सकते हैं | कोर्स खत्म कारने के बाद जरूरी नहीं की आपको उसी वक़्त काम मिल जाये आपको कुछ वक़्त तक इंतज़ार करना होता है और उसके लिए भी आपको एक्स्ट्रा खर्च लग सकते हैं |
फिल्म में काम करने के लिए आपको कोई पैसे देने की जरुरत नहीं होती है | जो खर्च होता है वो आपके कोर्स में और रहने खाने में होता है |
एक्टर बनने के लिए कहां जाना पड़ता है?
एक्टर बनने के लिए आपको एक्टिंग स्कूल जाना होता है | अगर आप मुंबई में है तो आप मुंबई के एक्टिंग स्कूल को ज्वाइन कर सकते हैं और अगर आप कसी दूसरे शहर में हैं तो वहां के एक्टिंग स्कूल को ज्वाइन कर के वहां से एक्टिंग सिख सकते हैं |
एक्टिंग सिखने के बाद आपको एक्टर के रूप में काम करने के लिए फिल्म-प्रोडक्शन हाउस में जाना होता है और वहां पे ऑडिशन देना होता है | अगर आपके शहर में फिल्म प्रोडक्शन कंपनी है तो वहां से आप काम पा सकते हैं, नहीं तो आपको दूसरे शहर जाना पड़ सकता है |
क्या एक्टर बनने के लिए गोरे होना जरूरी है?
एक्टर बनने के लिए गोरा होना या काला होना जरुरी नहीं है | एक्टर बनने के लिए सबसे जरूरी है आपके पास एक्टिंग स्किल होना | अगर आपके पास एक्टिंग स्किल है तो आपके लुक के हिसाब से किसी भी फिल्म में आसानी से काम मिल सकता है |
फिल्म में सिर्फ गोरे या काले रंग के करैक्टर नहीं होते हैं | फिल्म में सभी प्रकार के करैक्टर होते हैं और उन रोल को करने के लिए उसी प्रकार के एक्टर को ढूंढा जाता है |
अगर आप अच्छे एक्टर हैं तो आपको लुक के हिसाब से फिल्मों में आसानी से काम मिल सकता है |
एक्टर बनने के लिए कौन सी स्किल्स होनी चाहिए?
एक्टर बनने के लिए सबसे पहले तो आपके पास बेहतरीन एक्टिंग स्किल होना चाहिए | बिना एक्टिंग स्किल के बाकि सारे स्किल अनुपयोगी है |
एक्टिंग स्किल के अलावा आपके अच्छा कम्युनिकेशन स्किल होना जरुरी है | एक एक्टर को फिल्म सेट पे कई तरह के लोगों से डील करना होता है | डायरेक्टर, सिनेमेटोग्राफर या अन्य फिल्म के टीम मेंबर के साथ कम्युनिकेट करना होता है इस लिए आपका कम्युनिकेशन स्किल काफी ज्यादा अच्छा होना चाहिए |
कम्युनिकेशन स्किल का मतलब कुछ लोग भाषा से समझते हैं की इंग्लिश बोलना अच्छा आना चाहिए या फिर हिंदी बोलना अच्छा आना चाहिए |
एक्टिंग करियर में भाषा का कोई ज्यादा महत्व नहीं है | दिला आपको लिखा हुआ मिल जाता है उसको आप याद कर के आसानी से बोल सकते हैं |
पर टीम से कम्युनिकेट करते समय आप जिस भी भाषा में बात करें वो स्पष्ट और प्रोफेशनल होना चाहिए |
बाकि एक्स्ट्रा स्किल जो भी आपके पास हैं वो आपको एक्टिंग करियर में और ज्यादा फायदे दे सकते हैं |
फिल्म या टीवी सीरियल में एक्टर का सेलेक्शन कैसे होता है।
फिल्म या टीवी सीरियल में एक्टर का सलेक्शन ऑडिशन के माध्यम से होता है | फिल्म के लग अलग रोल के लिए कास्टिंग एजेंसी के मदद से ऑडिशन काराया जाता है और फिर उस चुने हुए लोगो में से कुछ लोग को आगे फिल्म में काम करने के लिए सेलेक्ट किया जाता है |
कास्टिंग एजेंसी में कास्टिंग डायरेक्टर होते हैं जो एक्टर का ऑडिशन लेते हैं और एक्टर को चुनते हैं |
एक्टर बनने में कितना समय लगता है?
एक्टर बनने में कितना समय लगता है इसका तो कोई फिक्स समयावधि नहीं है | फिर भी एक अनुमानित समय आप लगा सकते हैं |
आपको 1 -3 साल का वक़्त एक्टिंग सिखने कर कोर्स करने में लग सकता है | उसके बाद 2 -3 साल आपको काम मिलने में लग सकता है | कभी-कभी आपको एक्टिंग स्कूल से निकलते ही किसी फिल्म में काम करने को मिल सकता है पर ये पूरी तरह स लक के ऊपर निर्भर करता है |
एक बार काम मिलने के बाद हो सकता है दुबारा काम मिलने में थोड़ा और वक़्त लग जाये | एक सफल एक्टर बनने में आपको 5 -10 साल का समय लग सकता है या इससे ज्यादा भी |
ये पूरी तरह से आपके स्किल और लक के ऊपर निर्भर करता है की आपको फिल्म इंडस्ट्री में काम मिलने में कितने समय लग सकता है |
ऑडिशन में क्या पूछते हैं?
ऑडिशन में कोई खाश ज्यादा सवाल नहीं पूछते हैं | आपके बेसिक इनफार्मेशन के बारे में पूछते हैं और आपने कहाँ से एक्टिंग सीखा है, अपने पहले कोई काम करा है की नहीं , आपकी पढाई कहा तक हुई है और आप कहा के रहने वाले हो यही सब बेसिक जानकरी पूछी जाती है | और फिर ऑडिशन लिया जाता है |
एक्टिंग स्किल कैसे निखारें?
एक्टिंग स्किल को निखारने के लिए आपको एक्टिंग करनी पड़ेगी | आपको शुरुआत में जहाँ भी मौका मिले कसी भी प्रोजेक्ट में जुड़ कर काम कर सकते हैंऔर अपने एक्टिंग स्किल को निखार सकते हैं |
घर पे भी अकेले में कैमरा या मोबाइल फ़ोन कैमरा का इस्तेमाल कर के प्रैक्टिस कर सकते हैं और अपने एक्टिंग स्किल को निखार सकते हैं |
क्या एक्टर बनने के लिए पढ़ा- लिखा होना जरूरी है?
एक एक्टर बनने के लिए जरुरी नहीं आप काफी ज्यादा पढ़े लिखें हो पर आपको बेसिक एडुकेटेड होना चाहिए | पढ़ाई लिखाई एक्टिंग से अलग चीजे हैं ये आपको तब जरूरी लगेगा जब आप एक सफल अभिनेता बन जायेंगे और आपको बड़े मंच शेयर करने पड़ेगे, आपको स्पीच देनी पड़ेगी तो आपको लगेगा की पढ़ाई कितना जरूरी है |
इसीलिए एक्टर बनने के साथ-साथ अपनी पढ़ाई भी जरूर पूरी करें | पढ़ाई के अलावा अपने कम्युनिकेशन स्किल को और ज्यादा बेहतर बनाये | ये सब आपको पूरी जिंदगी काम आ सकता है |
चाइल्ड एक्टर कैसे बने?
जैसे बड़े लोग को एक्टर बनने का प्रोसेस फॉलो करना होता है वैसे ही एक चाइल्ड को भी एक्टिंग सीखना होता है और फिर ऑडिशन देना होता है फिर जाकर आप एक्टर बन सकते है |
आप किसी भी उम्र के हों एक एक्टर बनने के लिए आपको उसी प्रक्रिया से गुजरना होता है |
बॉलीवुड एक्टर कैसे बने?
आप बॉलीवुड एक्टर बने या टॉलीवूड एक्टर बने , एक्टर बनने की प्रक्रिया समान होगी | आपको एक्टिंग सीखनी पड़ेगी और उसके बाद ऑडिशन देना होगा फिर जाकर आप एक्टर बन सकते हैं |
एक्टर बनने के लिए किस बात को ध्यान में रखना जरूरी है?
एक्टर बनने के लिए आपको अपने हेल्थ के ऊपर ध्यान देने की जरूरत होती है | आप अलग तरह के स्किल सिख सकते हैं | जैसे जिम्नास्टिक , घुरसवारी , बॉडी बिल्डिंग , स्पीकिंग स्किल , डांसिंग इत्यादि | ये सभी स्किल आपको एक सफल एक्टर बनने में काफी ज्यादा मदद करेगा |
ये पोस्टआपको कैसा लगा निचे कमेंट सेक्शन में अपनी राय दे सकते हैं | इस पोस्ट में हमने एक्टिंग से जुड़े सभी तरह के प्रश्नों के जवाब देने का कोशिश किये हैं | अगर इनमे से अलग कोई सवाल हो तो आप निचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं |