Image File Format- इमेज फाइल फॉर्मेट क्या होता है

Image File Format

कंप्यूटर और मोबाइल स्क्रीन पे जो इमेज/फोटोग्राफ्स देखते हैं वो किसी एक खाश फाइल
फॉर्मेट में होता है | वैसे तो कई सारे Image File Format की केटेगरी है लेकिन कौन सा
इमेज फाइल फॉर्मेट कब और क्यों इस्तेमाल करना चाहिए और इसके बारे में हम इस पोस्ट
के माध्यम से डिटेल्स में जानेगे |

Types of Image File Formatइमेज फाइल फॉर्मेट के प्रकार

इमेज फाइल फॉर्मेट कई प्रकर के होते हैं | निचे कुछ इमेज फाइल फॉर्मेट के बारे में उदहारण
दिए हुए हैं –

  • JPEG (or JPG) – Joint Photographic Experts Group
  • PNG – Portable Network Graphics
  • RAW – Raw Image Formats
  • TIFF – Tagged Image File
  • GIF – Graphics Interchange Format
  • PDF – Portable Document Format
  • PSD – Photoshop Document
  • INDD – Adobe Indesign Document
  • EPS – Encapsulated Postscript
  • AI – Adobe Illustrator Document

1. JPEG (JPG) – Joint Photographic Experts Group

JPEGs सबसे ज्यादा फेमस फाइल फॉर्मेट है | आपके फ़ोन में कैमरा के मदद से जो
पिक्चर कैप्चर होती है वो JPEGs में ही होती है | किसी भी कंपनी में प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन
के लिए JPEGs इमेज का इस्तेमाल किया जाता है |

वेबसाइट पे इमेज को दिखने के लिए भी ज्यादातर JPEGs फाइल फॉर्मेट का ही इस्तेमाल
किया जाता है |

JPEGs फाइल फॉर्मेट “lossy” कम्प्रेशन के लिए जाना जाता है , मतलब इस फाइल फॉर्मेट का फाइल
साइज बहुत ही कम होता है जिसके वजह से इस फाइल फॉर्मेट का क्वालिटी कम रहता है | और जितना
ज्यादा इसके फाइल साइज को कम करते हैं उतना ज्यादा इसकी क्वालिटी कम होते जाती है |

JPEGs फाइल फॉर्मेट का इस्तेमाल high resolution इमेज प्रिंटिंग के लिए ज्यादा
इस्तेमाल किया जाता है |

इस इमेज फाइल फॉर्मेट के लिए दो एक्सटेंशन नाम (.Jpeg और .jpg)इस्तेमाल किया जाता है |
दोनों सामान ही फाइल फॉर्मेट है |

JPEG (JPG) का फुल फॉर्म क्या होता है ?

JPEG (JPG) का फुल फॉर्म “Joint Photographic Experts” होता है |

2. PNG – Portable Network Graphics (Image File Format)

JPEG फाइल फॉर्मेट के बाद अगर सबसे ज्यादा कोई Image File Format इस्तेमाल होता है तो
वो PNGs है | PNGs फाइल फॉर्मेट इमेज को एडिटिंग में ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है और ये
बिना क्वालिटी कम किये इसको एडिट कर सकते हैं |

PNGs फाइल फॉर्मेट वेब और इमेज ट्रांसफर के लिए ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है | इस इमेज फाइल फॉर्मेट
का इस्तेमाल प्रिंटिंग के लिए सही नहीं होता है |

PNGs फाइल फॉर्मेट का सबसे ज्यादा एडिटिंग में इसलिए इस्तेमाल होता है क्यों की इसका बैकग्राउंड
ट्रांसपेरेंट होता है,और ये काफी ज्यादा शार्पर और अच्छी क्वालिटी में होता है |

PNG का फुल फॉर्म क्या होता है ?

PNG का फुल फॉर्म Portable Network Graphics होता है |

3. RAW – Raw Image Formats

RAW इमेज फाइल फॉर्मेट फोटो शूटिंग में सबसे ज्यादा पॉपुलर फाइल फॉर्मेट है | इस फाइल
फॉर्मेट को फोटोग्राफी में इस्तेमाल करने का मुख्या उद्देश्य होता है ये फाइल फॉर्मेट काफी ज्यादा
डिटेल कैप्चर करता है और इमेज processed नहीं होता है |

RAW इमेज फाइल फॉर्मेट में शूट के समय को कलर नहीं दीखता है | ये बिलकुल flat कलर में
शूट होता है | इमेज एडिटिंग के समय फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर के इमेज को
कलर ग्रेडिंग किया जाता है |

RAW इमेज फाइल फॉर्मेट फोटो शूटिंग में सबसे ज्यादा पॉपुलर फाइल फॉर्मेट है | इस फाइल
फॉर्मेट को फोटोग्राफी में इस्तेमाल करने का मुख्या उद्देश्य होता है ये फाइल फॉर्मेट काफी ज्यादा
डिटेल कैप्चर करता है और इमेज processed नहीं होता है |

RAW इमेज फाइल फॉर्मेट की सबसे खाश बात है की इसको प्रोसेस करने के बाद vector या raster
कसी में भी कन्वर्ट किया जा सकता है |

RAW का फुल फॉर्म क्या होता है ?

RAW का फुल फॉर्म Raw Image Formats होता है |

4. TIFF – Tagged Image File

TIFF फाइल फॉर्मेट काफी बड़ा raster फाइल होता है |ये फाइल फॉर्मेट “lossless compression,”
के लिए जाना जाता है | Tiff ियंगे फाइल फॉर्मेट को कितना भी एडिट, compress और resave करें
इमेज की क्वालिटी पे ज्यादा इफ्फेक्ट नहीं होता है | यही वजह की tiff फाइल फॉर्मेट का इस्तेमाल
वेब प्रोजेक्ट के लिए नहीं किया जाता है |

फाइल साइज बड़ा होने के अगर इस फाइल फॉर्मेट को वेब प्रोजेक्ट में इस्तेमाल करेंगे तो वेबसाइट के
परफॉरमेंस के ऊपर इफ़ेक्ट होता है |
Image File Format का इस्तेमाल फोटोग्राफ्स प्रिंट के लिए किया जाता है |

TIFF का फुल फॉर्म क्या होता है ?

TIFF का फुल फॉर्म Tagged Image File होता है |

5. GIF – Graphics Interchange Format

GIF फाइल फॉर्मेट भी काफी ज्यादा पॉपुलर है | ये फाइल फॉर्मेट एनिमेटेड इमेज के लिए
इस्तेमाल किया जाता है | आज कल सोशल मीडिया कमेंट सेक्शन में gif इमेज का इस्तेमाल
ज्यादा होता है |

इस इमेज फाइल फॉर्मेट में RGB colorspace के अंदर 256 कलर्स होते हैं | लिमिटेड कलर के वजह से
इस फाइल फॉर्मेट का फाइल साइज काफी छोटा होता है | gif फाइल फॉर्मेट का ज्यादा इस्तेमाल वेबसाइट
और विज्ञापन में किए जाता है | वेब प्रोजेक्ट में gif फाइल फॉर्मेट का ज्यादा इस्तेमाल करने की मुख्य वजह
है ये काफी जल्दी लोड होता है |
Image File Format का सबसे सटीक उदहारण Giphy वेबसाइट के ऊपर है |

GIF का फुल फॉर्म क्या होता है ?

GIF का फुल फॉर्म Graphics Interchange Format होता है |

6. PDF – Portable Document Format

PDFs ग्राफ़िक्स शेयर फॉर्मेट है | कसी भी इमेज या डॉक्यूमेंट फाइल को PDF फाइल फॉर्मेट में
बदल कर कही भी और किसी भी व्यक्ति को भेज सकते हैं और कोई भी इस फाइल फॉर्मेट को
आसानी से बिना किसी एडिटिंग सॉफ्टवेयर के देख सकता है |

यह सॉफ्टवेयर adobe के द्वारा invent किया गया फाइल फॉर्मेट है | Acrobat Reader सॉफ्टवेयर
के मदद से पीडीऍफ़ फाइल को read ,edit आसानी से किया जा सकता है |

PDF का फुल फॉर्म क्या होता है ?

PDF का फुल फॉर्म Portable Document Format होता है |

7. PSD – Photoshop Document (Image File Format)

PSDs फाइल फॉर्मेट सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला Adobe Photoshop सॉफ्टवेयर के अंदर
इस्तेमाल होता है | फोटोशॉप में layer के हिसाब से इमेज एडिटिंग के स्टेप को सेव किया जाता है |
मतलब आप अगर फोटोशॉप का इस्तेमाल इमेज एडिटिंग के लिए करते हैं तो प्रत्येक स्टेप को
एक अलग layer में save कर सकते हैं |

फोटोशॉप फाइल को एक प्रोजेक्ट के रूप में save करने के लिए PSDs फाइल फॉर्मेट में save किया जाता
है | जब भी दुबारा से इमेज एडिटिंग करनी हो तो PSDs फाइल को फोटोशोिप में खोल के फिर से
एडिट कर सकते हैं |

PSD का फुल फॉर्म क्या होता है ?

PSD का फुल फॉर्म Photoshop Document होता है |

8. INDD – Adobe InDesign Document

INDDs (InDesign डॉक्यूमेंट) Adobe InDesign सॉफ्टवेयर के अंदर फाइल तैयार किया जाता है |
InDesign का इस्तेमाल खाशकर बड़े publications, जैसे newspapers, magazines और eBooks
तैयार करने के लिए किया जाता है |

Adobe Photoshop और Illustrator दोनों फाइल को Adobe InDesign के अंदर combine किया
जाता है |

INDD का फुल फॉर्म क्या होता है ?

INDD का फुल फॉर्म Adobe InDesign Document होता है |

9. EPS – Encapsulated Postscript

PDF फाइल फॉर्मेट के तरह EPS फाइल फॉर्मेट भी एक universal फाइल फॉर्मेट है |
प्रिंट के लिए high-resolution ग्राफ़िक्स प्रोडूस करने के लिए EPS फाइल फॉर्मेट को डिज़ाइन
किया गया है |

EPS इमेज को vector फॉर्म में save करता है और इस फाइल फॉर्मेट को adobe के अलावा
और भी दूसरे डिज़ाइन सॉफ्टवेयर के मदद से create किया जा सकता है |
इस Image File Format को फोटोशॉप सॉफ्टवेयर में भी एडिट और क्रिएट किया जा सकता है |

EPS का फुल फॉर्म क्या होता है ?

EPS का फुल फॉर्म Encapsulated Postscript होता है |

10. AI – Adobe Illustrator Document

Adobe Illustrator एक इंडस्ट्री स्टैण्डर्ड डिज़ाइन सॉफ्टवेयर है | और उसी सॉफ्टवेयर के नाम से
Adobe Illustrator फाइल फॉर्मेट भी है | Illustrator vector artwork प्रोडूस करता है | इस फाइल
फॉर्मेट को manipulate करने में काफी आसानी होती है |

ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर का सबसे फेमस सॉफ्टवेयर और फाइल फॉर्मेट Adobe Illustrator है | जो भी प्रोजेक्ट
Adobe Illustrator के अंदर बनाया जाता है उस प्रोजेक्ट को Adobe Illustrator फाइल फॉर्मेट में
save किया जाता है |

AI का फुल फॉर्म क्या होता है ?

AI का फुल फॉर्म Adobe Illustrator Document होता है |

FAQ:

कौन-कौन से प्रमुख इमेज फाइल फॉर्मेट्स हैं?

JPEG, PNG, GIF, TIFF, BMP, WebP और RAW इमेज फाइल फॉर्मेट्स मुख्य रूप से इस्तेमाल होते हैं।

PNG और JPEG में क्या अंतर है?

JPEG फॉर्मेट में डेटा को कम करने के लिए कमप्रेशन किया जाता है, जबकि PNG में इमेज की गुणवत्ता को संरक्षित रखने के लिए लॉसलेस कम्प्रेशन का उपयोग होता है।

GIF फॉर्मेट का उपयोग किस तरह की इमेजेस के लिए किया जाता है?

GIF फॉर्मेट मुख्यत: छोटी एनिमेटेड इमेजेस और लोगोज़ के लिए प्रचलित है।

क्या TIFF फॉर्मेट लॉसलेस है या लॉसी?

TIFF फॉर्मेट लॉसलेस है, इसमें कोई डेटा कमी नहीं होती है और इमेज की गुणवत्ता संरक्षित रहती है।

RAW इमेज फाइल क्या है?

RAW इमेज फाइल एक अनबेयर फॉर्मेट है जिसमें कैमरा सेंसर से प्राप्त डेटा को संग्रहित किया जाता है, जिससे इमेज को प्रोसेस करने में ज्यादा कंट्रोल मिलता है।

क्या WebP फॉर्मेट का उपयोग क्यों किया जाता है?

WebP इमेज फॉर्मेट वेब पेज़ के लोडिंग समय को कम करने और कम स्टोरेज स्पेस का उपयोग करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

क्या इमेज फाइल फॉर्मेट को कंवर्ट किया जा सकता है?

हाँ, आप विभिन्न इमेज कनवर्टर टूल्स का उपयोग करके एक फॉर्मेट से दूसरे फॉर्मेट में इमेज को कंवर्ट कर सकते हैं।

कौन-कौन से सॉफ़्टवेयर्स इमेज फाइलें खोलने के लिए समर्थ हैं?

Adobe Photoshop, GIMP, Microsoft Paint, और Preview जैसे सॉफ़्टवेयर्स आमतौर पर इमेज फाइलें खोलने के लिए प्रचलित हैं।

इमेज फाइल फॉर्मेट का सही चयन कैसे करें?

उपयोग की जा रही स्थिति और आवश्यकताओं के आधार पर, जैसे कि लॉसलेस या लॉसी, छवि का प्रयोग, और वेब या प्रिंटिंग के लिए, आप उचित इमेज फॉर्मेट का चयन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *