फिल्म और टेलीविज़न में कुछ सीन जैसे- Skull Island में डायनासोर को kingkong से लड़ते हुए
दिखाया गया है, Star Wars में गैलेक्सी को दिखाया गया है और भी ऐसी कई फिल्मे हैं जिनमे
fantasy और sci-fi landscapes और cityscapes दिखाया गया है ये सभी matte painting के मदद
से ही तैयार किया गया है |
मैट पेंटिंग visual effects का एक पार्ट है जिसमे अलग-अलग इमेज element को काट कर के
फिर कम्पोज़िटिंग के माधयम से एक fantasy बैकग्राउंड तैयार किया जाता है |
matte painting 2D और 3D दोनों प्रकार का होता है |
2D मैट पेंटिंग 2D सॉफ्टवेयर के मदद से तैयार किया जाता है जबकि 3D मैट पेंटिंग 3D
सॉफ्टवेयर के मदद से तैयार किया जाता है |
मैट पेंटिंग के मदद से सिर्फ fantasy और sci-fi बैकग्राउंड ही नहीं बल्कि बिल्डिंग और सिटी
भी बैकग्राउंड के रूप में तैयार किया जाता है |
अगर किसी सीन में पहाड़ है और वहां पे और ज्यादा ऊँचा पहाड़ दिखाना है तो वो भी मैट पेंटिंग के
मदद से तैयार किया जाता है |
किसी सीन में घास की मैदान है और उसमे अगर बीच से एक नदी निकलना है तो माते पेंटिंग के मदद \
से उस सीन को आसानी से बना सकते हैं |
अगर बॉलीवुड फिल्म की बात करें तो बाहुबली में जितनी भी ऊँची-ऊँची पहाड़ और झरना दिखाया गया है वो
सभी matte painting के मदद से तैयार किया गया है |
matte painting कैसे किया जाता है
Table of Contents
जबसे डिजिटल फिल्ममेकिंग का दौर शुरू हुआ है मैट पेंटिंग भी डिजिटली कंप्यूटर
सॉफ्टवेयर के मदद से तैयार किया जाता है |
मैट पेंटिंग सॉफ्टवेयर में फोटोशॉप सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला सॉफ्टवेयर है |
वहीं अगर 3D मैट पेंटिंग की बात की जाये तो 3dx max और Maya का इस्तेमाल
matte painting के लिए किया जाता है |
डिजिटल फिल्ममेकिंग आने से पहले glass पे मैट पेंटिंग तैयार किया जाता था और उसे
कैमरा लेंस के मदद से सीन में कैप्चर किया जाता था | ये काफी पुराना मेथड था |
मैट पेंटिंग के लिए किन किन चीजों की आवश्यकता होती है
मैट पेंटिंग करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक कंप्यूटर या लैपटॉप होना जरुरी है |
कंप्यूटर का कॉन्फ़िगरेशन अच्छा होना चाहिए और RAM ज्यादा होना चाहिए तभी
आसानी से आप मैट पेंटिंग कर सकते हैं |
Matte Painting के लिए इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर जैसे photoshop, after effects और 3D सॉफ्टवेयर
में 3dx max या maya होना अनिवार्य है तभी आप अच्छे से मैट पेंटिंग कर सकते हैं और
किसी भी सीन में बैकग्राउंड में मैट को इस्तेमाल कर सकते हैं |
मैट पेंटिंग उन लोगो के लिए काफी आसान होता है जिन्हे डिजिटल पेंटिंग पहले
से आता है | डिजिटल पेंटिंग में कसी भी सीन को तैयार किया जाता है और
मैट पेंटिंग में छोटे-छोटे इमेज element को कट कर के उसको पेंटिंग ब्रश के मदद से
कम्पोज़िटिंग कर के सीन का बैकग्राउंड तैयार किया जाता है |
मैट पेंटिंग में करियर कैसे बनाये
अगर आपको पहले से मैट पेंटिंग आती है तो आप मैट पेंटिंग आर्टिस्ट के रूप में किसी भी स्टूडियो में
ज्वाइन कर सकते हैं और मैट पेंटिंग का जॉब कर सकते हैं |
इस जॉब के लिए भविष्य में काफी संभावनाएं है | अभी जितनी भी फ़िल्में बनती है है सभी में मैट
पेंटिंग एकदम जरुरी रूप से इस्तेमाल होती है |
अगर मैट पेंटिंग नहीं आती है तो सबसे पहले आपको मैट पेंटिंग सीखना जरुरी है |
किसी भी इंस्टीटूशन से मैट पेंटिंग सिख सकते हैं|
कई जगह पे ऑनलाइन भी मैट पेंटिंग सिखाया जाता है जैसे यूट्यूब, इत्यादि जगह से मैट पेंटिंग
सीखकर जॉब कर सकते हैं और इस फील्ड में करियर बना सकते हैं |
बेस्ट👌👍💐🎂