Film Festival

Film Festival क्या होता है | what is film festivals

Film Festival फिल्मकार के द्वारा और फिल्मकार के लिए आयोजित किया जाने वाला
महोत्सव होता है जिसमे नए और पपुराने फिल्म निर्माताओं के द्वारा भेजे जाने वाले कुछ
बेहतरीन फिल्मों का प्रदर्शन किसी खाश शहर के सिनेमाघरों में किया जाता है |
और उन फिल्मों में से सबसे बेहतरीन फिल्म को चुन कर के उसे अवार्ड दिया जाता है |

जो नए फिल्म निर्माता अपना कदम फिल्म इंडस्ट्री में रखते हैं उनके लिए Film Festival
एक सुनहरा मौका होता है जहाँ पे वो अपने फिल्मों के माध्यम से अपने कला का प्रदर्शन करते हैं
और फिल्म इंडस्ट्री में जगह बना पते हैं |

Film Festival कई तरह के होते हैं ; शार्ट फिल्म फेस्टिवल , फीचर फिल्म फेस्टिवल , डॉक्यूमेंट्री |

कुछ फिल्म फेस्टिवल विशेष film-maker और genre के ऊपर आधारित होती है |
वहीं कुछ फिल्म फेस्टिवल सब्जेक्ट के ऊपर आधारित होता है जैसे; हॉरर फिल्म फेस्टिवल्स |

Top Film Festivals list | कुछ बेहतरीन फिल्म फेस्टिवल की लिस्ट

  • Cannes Film Festival
  • Venice International फिल्म फेस्टिवल
  • Berlin International फिल्म फेस्टिवल
  • Sundance फिल्म फेस्टिवल
  • Tribeca फिल्म फेस्टिवल
  • Austin फिल्म फेस्टिवल
  • Telluride फिल्म फेस्टिवल
  • New York फिल्म फेस्टिवल
  • Banff Mountain Film and Book Festival
  • Indian International फिल्म फेस्टिवल
  • Busan International फिल्म फेस्टिवल
  • Raindance Film Festival
  • Calgary International फिल्म फेस्टिवल
  • Chicago International फिल्म फेस्टिवल
  • Palm Springs International फिल्म फेस्टिवल
  • Atlanta फिल्म फेस्टिवल
  • Santa Barbara International फिल्म फेस्टिवल
  • Nantucket फिल्म फेस्टिवल
  • Slamdance फिल्म फेस्टिवल
  • Deauville Festival du Cinema Americaine
  • Toronto International फिल्म फेस्टिवल

Cannes Film Festival

The Cannes International Film Festival दुनिया की सबसे बड़ी और काफी
लोकप्रिय फिल्म फेस्टिवल है |
प्रत्येक साल हज़ारों फिल्में इस फिल्म फेस्टिवल में submit की जाती है लेकिन उनमे से
50 features और 30 short फिल्मों को ही कॉम्पिटिशन के लिए स्क्रीनिंग किया जाता है |
इसे दुनिया का बेस्ट फिल्म फेस्टिवल और सबसे बेस्ट शार्ट फिल्म फेस्टिवल मन जाता है |

Entry Fee: $50-$400
Apply here

Venice International Film Festival

वेनिस फिल्म फेस्टिवल ने 1932 में एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के रूप में
शुरुआत की और आज, दुनिया भर के सितारे और मीडिया सम्मान समारोह में भाग लेने के
लिए वेनिस के लैगून द्वीप के लीडो में आते हैं।

इस फिल्म फेस्टिवल में भी हज़ारों फ़िल्में सबमिट की जाती है जिसमे से सिर्फ
100 फ़िल्में स्क्रीनिंग के लिए सेलेक्ट की जाती है |

Entry Fee: $70-$140

Apply here 

Berlin International Film Festival

जर्मन फेस्टिवल को ऑफिशियली Berlin International Film फेस्टिवल बोला जाता है |
berlin सिटी में पूरी दुनिया से फिल्म और फिल्म निर्माताओं को invite किया जाता है और
सेलिब्रेट किया जाता है |

इस फिल्म फेस्टिवल पर सिर्फ पुरस्कार मायने नहीं रखता है। ऑस्कर में भी सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा
फिल्म पुरस्कार में बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का हमेशा से ही काफी योगदान रहा है।

Entry Fee: $85-$100

Apply here

Sundance Film Festival

Sundance फिल्म फेस्टिवल सबसे प्रसिद्ध अमेरिकी फिल्म फेस्टिवल है। इस फिल्म फेस्टिवल में
हर साल, 10,000 से ज्यादा छोटी और फीचर-लंबाई वाली डॉक्यूमेंट्री और कथा फिल्में प्रस्तुत करती हैं।
10000 फिल्मों में से 200 से भी कम फिल्मों को सेलेक्ट किया जाता है | यानि २ प्रतिशत से भी
कम फ़िल्में इस फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के लिए चुनी जाती है |

इस फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने से पहले फिल्ममेकर को कुछ बाटे ध्यान में रखना जरुरी होता है ;
Sundance film Festival डॉक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल के लिए जनि जाती है | इस फिल्म फेस्टिवल
में अपने फिल्म को भजने से पहले पिछले winner फिल्मों की सूचि जरूर देख लें इससे आपको
अपने फिल्म के थीम के बारे में आईडिया आ जयेगा |
अगर आपके फिल्म का थीम इस फिल्म फेस्टिवल से अलग है तो किसी दूसरे फिउल्म फेस्टिवल में
अपने फिल्म को भजने की कोशिश कर सकते हैं |

Entry Fee: $40-$110

Apply here

Tribeca Film Festival

Tribeca Film फेस्टिवल काफी काम समय पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय फिल्म
फेस्टिवल हो चुकी है | इस फिल्म फेस्टिवल में पूरी दुनिया से इंडिपेंडेंट फिल्मकार को
अपना फिल्मं एक बड़ी ऑडियंस के सामने लेन का मौका देती है |
पिछले साल 8400 submissions, हुए जिसमे से 1400 फिल्मों को एक्सेप्ट किया गया |

3 मिलियन से ज्यादा विजिटर इस फिल्म फेस्टिवल को अटेंड किया है और ये फिल्म फेस्टिवल
$600 million annually इनकम generate किया है |

Entry Fee: $60-$500

Apply here

Austin Film Festival

अमेरिका के सबसे शांत शहर टेक्सास सबसे अच्छे फिल्म फेस्टिवल का भी आयोजन करता है।
ऑस्टिन फिल्म फेस्टिवल फिल्म निर्माता का सबसे ज्यादा पसंदीदा है क्योंकि यह फिल्म
फेस्टिवल अन्य की तुलना में लेखक-केंद्रित ज्यादा है।

इस फिल्म फेस्टिवल को हार्ट ऑफ़ फिल्म स्क्रीन राइटर कांफ्रेंस भी बोला जाता है | इस फिल्म फेस्टिवल
में अगर आप भाग लेते हैं तो आपका स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले फिल्म स्क्रीन के समय तैयार होना जरुरी है |

ऑस्टिन फिल्म फेस्टिवल को अभी भी दुनिया में किसी भी अन्य पटकथा प्रतियोगिता
की तुलना में अधिक स्क्रिप्ट प्रस्तुतियाँ मिलती हैं।

Entry Fee: $50-$85

Apply here

Telluride फिल्म फेस्टिवल

Telluride Film फेस्टिवल pratyek साल Labor Day Weekend में आयोजित किया जाता है |
इस फिल्म फेस्टिवल में सिर्फ बेहतरीन फिल्मों का सिलेक्शन किया जाता है | ये फिल्म फेस्टिवल
independent फिल्ममेकर्स के लिए काफी बेहतरीन सम्भावना प्रदान करती है |

Entry Fee: $45-$95

Apply here

New York Film Festival

न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल 1963 में फिल्म सोसाइटी ऑफ लिंकन सेंटर द्वारा शुरू किया गया था
इस फिल्म फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य स्वतंत्र फिल्म निर्माताओं को मौका देना है।
इस फिल्म फेस्टिवल में फीचर फिल्म प्रत्योगिता में हर साल लगभग 25 से 35 फ़िल्में पेश करती हैं।
डॉक्यूमेंट्री और experimental के लिए अतिरिक्त अवसर हैं।

Entry Fee: $25-$85

Apply here

Film Festival का मुख्य उद्देश्य क्या होता है

किसी भी फिल्म फेस्टिवल का मुख्या उद्देश्य होता है नए फिल्मकार को एक मौका देना
ताकि वो अपने टैलेंट को दुनिया के सामने रख सके | फिल्म फेस्टिवल में डायरेक्टर
और प्रोडूसर भी मौजूद होते हैं इसमें जो भी फिल्मकार भाग लेते हैं उनको फिल्म इंडस्ट्री में काम
मिलने के चांस और ज्यादा बढ़ जाते हैं |

अगर अपने कोई शार्ट फिल्म्स बनाई और उसे किसी अच्छी फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग
किया गया तो उसी आईडिया के ऊपर फीचर फिल्म बनाने के ऑफर भी हो जाते हैं | फिल्म
फेस्टिवल के मदद से नए फिल्म निर्माताओं को एक पहचान मिल जाती है |

फिल्म फेस्टिवल में काफी ऑडियंस आती है जो फिल्म देखती है और अच्छी फिल्मों को सपोर्ट करती है |
नए फिल्मकार के लिए ये सुनहरा मौका होता है अपने फिल्म को एक बड़े प्लेटफॉर्म लेकर लोकप्रियता
हासिल करने के लिए |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *