Film Release kaise hoti hai – इस पोस्ट के अंदर हम जानेंगे की फिल्म बनने के बाद अलग-अलग प्लेटफार्म पे रिलीज कैसे होती है और फिल्म को रिलीज करने में कितना खर्च लगता है , और उसकी प्रक्रिया किया है |
फिल्म रिलीज करने से पहले फिल्म की प्रीमियर होती है जिसमे फिल्म निर्माण के टीम और क्रू के साथ फ़िल्म के डायरेक्टर , एक्टर ,प्रोडूसर ये सभी लोग एक साथ फ़िल्म को देखते हैं की उन्होंने जो मेहनत किया और जिस प्रकार की फिल्म बनाना चाहते थे उसमे कितना सफल हो पाए हैं |
फिल्म के प्रीमियर में ही अगर कोई बहुत बड़ी गलती दिखती है तो उसे दोबारा से ठीक करने का प्रयास किया जाता है | वैसे प्रीमियर के बाद फिल्म के सीन को दुबारा से शूट करना या एडिट करना काफी मुश्किल भरा काम होता है | अक्सर छोटी-मोटी गलतियों को इग्नोर किया जाता है और फिल्म रिलीज के लिए तैयार हो जाती है |
फिल्म-निर्माण काफी जटिल प्रक्रिया वाला काम है इसी लिए एक बार फिल्म पूरी तरह से तैयार हो जाती है तो उसमे कुछ भी बदलाव करना काफी कठिन कार्य होता है | अगर आप फिल्म-निर्माण के प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते हैं तो निचे दिए लिंक पे क्लिक कर के जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
ये भी देखें: फिल्म-निर्माण कैसे किया जाता है
फिल्म रिलीज का मतलब क्या है
Table of Contents
जब कोई फिल्म बनकर तैयार होती है तो उसके दर्शक तक पहुंचाने के लिए जिस प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जाता है उसे फिल्म रिलीज प्रक्रिया कहते हैं | कई माध्यम से फिल्म रिलीज की जाती है उनमे से जो प्रमुख माध्यम है उसके बारे में जानते हैं –
फिल्म रिलीज कैसे होती है?
फिल्म को कई अलग -अलग माध्यमों से रिलीज किया जाता है | उन सभी अलग-अलग माध्यमों के बारे में डिटेल्स से जानेंगे |
Sell Movie to Streaming Platform
अभी ओटीटी प्लेटफार्म का दौर चल रहा है | लोग थिएटर से ज्यादा ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म के माध्यम से फिल्म देखते हैं | इसकी सबसे बड़ी वजह है लोगो के पास समय का अभाव होते जा रहा है | जितना वक़्त वो सिनेमा या थिएटर तक जाने में लगाएंगे उतना देर में तो वो फिल्म देख भी लेगें |
कई फ़िल्में तो अब थिएटर में न रिलीज होकर इन स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पे ही रिलीज हुई है | इन प्लेटफार्म पे अपने फिल्म को रिलीज करने के लिए फिल्म निर्माता को इन स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म के माध्यम से संपर्क किया जाता है |इस काम में फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन एजेंट भी काफी मददगार साबित हो सकता है |
जिस भी वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पे फिल्म रिलीज करना हो उनसे संपर्क किया जाता है फिर उस फिल्म के लिए एक डील तैयार की जाती है | अगर डील में दोनों पार्टी सहमत होते हैं तो फिर उस फिल्म का राइट सम्बंधित स्ट्रीमिंग कंपनी को दे दी जाती है और फिल्म उस स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पे अपलोड कर दी जाती है
इस पूरी प्रक्रिया को फिल्म रिलीज करना कहते हैं | निचे कुछ फिल्म वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म का लिस्ट दिया हुआ है जहाँ पे कोई भी फिल्म-निर्माता अपने फिल्म को रिलीज कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं |
- Amazon Prime Video
- Netflix
- Voot
- MX Player
- ALT Balaji
- BigFlix
- Sun NXT
- JioCinema
- Viu
- Sony LIV
- Hotstar
- Eros Now
- ZEE5
- Arre
सिनेमा हॉल में फिल्म रिलीज कैसे होता है
अब जानते हैं की सिनेमा हॉल में फिल्म रिलीज कैसे होता है इसके बारे में | सिनेमा हॉल में फिल्म रिलीज करने के लिए सबसे पहले फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी या डिस्ट्रीब्यूशन एजेंट से संपर्क किया जाता है | उनको फिल्म निर्माता अपने फिल्म का पिच करते हैं की किस प्रकार की फिल्म है |
फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर फिल्म के पिच सुनने के बाद इसके ऑडियंस को समझते हैं और ये पता करने की कोशिश करते हैं की किस उम्र के लोगों को ये फिल्म अट्रैक्ट करेगी | किस एरिया में ये फिल्म अच्छी चलेगी और उसी हिसाब से थिएटर का सेलेक्शन किया जाता है |
फिर फिल्म का रिव्यु, डिस्ट्रीब्यूशन एजेंट या डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के द्वारा की जाती है और उसके बाद फिल्म निर्माता और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के बिच डील साइन होता है और पूरी प्लानिंग के बाद सम्बंधित लिस्टेड थिएटर में फिल्म रिलीज कर दी जाती है |
निचे इंडिया के कुछ फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के लिस्ट हैं जहाँ पे कोई भी फिल्म निर्माता सम्पर्क कर के अपने फिल्म को इंडिया में रिलीज कर सकते हैं |
फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी
- AA Films
- T-Series (company)
- Y-Films
- Aalayam Productions
- Adam’s World of Imagination
- Anbalaya Films
- August Cinema
- Aurora Film Corporation
- AVM Productions
- Avni Cinemax
- B Studios
- Bioscope Film Framers
- Clap Board Production
- Cloud Nine Movies
- Coconut Motion Pictures
- DAR Motion Pictures
- Dream Factory (distributor)
- Dream Warrior Pictures
- Duet Movies
- Eros International plc
- Eros Media World
- Evergreen Movie International
- Films Division of India
- Friday Film House
- Future Film Factory International
- Gayathri Films
- Gemini Studios
- GV Films
- Jubilee Productions
- K Sera Sera Limited
- Kamakshi Movies
- Kavithalayaa Productions
- KR Movies and Entertainment
- Lakshmi Movie Makers
- Landmarc Films
- Lyca Productions
- Madras Talkies
- Manchu Entertainment
- Media Dreams
- Merryland Studio
- Modern Theatres
- Mulakuppadam Films
- National Film Development Corporation of India
- National Pictures
- Navodaya Studio
- Nemichand Jhabak
- Palador Pictures
- Panorama Studios
- Pen India Limited
- Percept Picture Company
- Photon Factory Films
- Photon Kathaas
- Prithviraj Productions
- PVR Pictures
- Pyramid Saimira
- Raaj Kamal Films International
- Rajshri Media
- Rajshri Productions
- Red Chillies Entertainment
- Red Giant Movies
- Reliance Entertainment
- Roja Combines
- RPP Film Factory
- RS Infotainment
- Seventh Channel Communications
- Shemaroo Entertainment
- Shree Ashtavinayak Cine Vision
- Sivaji Productions
- Sivasakthi Movie Makers
- Soundrya Production
- Sree Raam Films International
- Sri Venkateswara Creations
- Sridevi Movies
- Star Studios
- Studio Green
- Shanmugam Subbaiah
- Sun Pictures
- Surinder Films
- Tarang Cine Productions
- Thenandal Studio Limited
- Trident Arts
- Udaya Pictures
- UFO Moviez
- Ultra Media & Entertainment
- UTV Motion Pictures
- Varma Films
- Vendhar Movies
- Vijayta Films
- Working Class Hero (film production company)
- YNOT Studios
शॉर्ट फिल्म कैसे रिलीज होती है?
शार्ट फिल्म को रिलीज करना काफी आसान हो चूका है | आज के दौर में सबसे आसान और सस्ता प्लेटफार्म यूट्यूब है जहाँ पे कोई भी फिल्मकार अपने शार्ट फिल्म को बिना कसी खर्च के आसानी से रिलीज कर सकते हैं | कई सारे शार्ट फिल्म यूट्यूब चैनल हैं जो काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं और वहाँ पे शार्ट फिल्म को रिलीज कर के फिल्म निर्माता कमाई भी कर सकते हैं |
कई सारे ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग पलटफोर्म भी है जो शार्ट फिल्म को रिलीज करने का ऑप्शन देती है, वहाँ पे अपना शार्ट फिल्म रिलीज कर के अच्छा इनकम कर सकते हैं |
FAQ
फिल्म बनाने में पैसे कौन लगाता है?
फिल्म बनाने के लिए प्रोडक्शन कंपनी की मदद ली जाती है | फिल्म प्रोडक्शन में जो भी पैसे लगते हैं उसे फिल्म प्रोडूसर (फिल्म निर्माता ) के द्वारा भुगतान किया जाता है | फिल्म निर्माण में जितने भी लोग शामिल होते हैं जैसे एक्टर , डायरेक्टर , एडिटर, राइटर और फिल्म क्रू उन सभी को भी पैसे की भुगतान फिल्म निर्माता के द्वारा ही किया जाता है |
एक सिनेमाघर का मालिक महीने में कितना कमाता है?
सिनेमा घरके मालिक को कुछ तय प्रेसेंट के हिसाब से पेमेंट किया जाता है | ये रकम फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन कमपनी और सिनेमाघरों के मालिकों के द्वारा डील किया जाता है | अलग-अलग फिल्मों के लिए अलग-अलग होता है |
अगर अनुमान करे तो कोई भी सुपर डुपर हिट फिल्म सिनेमाघर मालिकों को प्रतिदिन ₹80000 से लेकर के ₹100000 तक की कमाई करके देता है।
भारत में सिनेमा थिएटर बनाने में कितना खर्च आता है?
भारत में एक अच्छे इंटीरियर और परिवेश के साथ एक मानक मिनी सिनेमा थिएटर या मिनीप्लेक्स (प्रत्येक में 120 सीटों वाली दो स्क्रीन) की स्थापना की लागत सिविल और इलेक्ट्रिक सहित लगभग 1.5 करोड़ होगी। ये लागत जगह और शहर के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं | कुछ जगह काफी महंगे होते हैं वहाँ पे और जयादा पैसे लग सकते हैं और कुछ जगह सस्ती होती है तो वैसे जगह सिनेमा घर खोलना थोड़ी सस्ती भी हो सकती है |
इस पोस्ट में Film Release kaise hoti hai इसके बारे में हमने जाना | शार्ट फिल्म कैसे रिलीज होती है इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए शार्ट फिल्म कैसे रिलीज़ होती है इसके ऊपर क्लिक करके जान सकते हैं |
सबसे लंबे समय तक चलने वाली फिल्म का रिकॉर्ड मलयालम फिल्म “ആണവിഭാഗം” (Anandabhadram) के नाम पर है, जिसकी लंबाई 1688 मिनट्स थी, यानी कि 28 घंटे और 8 मिनट्स।