compositing meaning in hindi = संयोजन
compositing क्या होता है
Table of Contents
कम्पोज़िटिंग एक प्रक्रिया है जिसके मदद से दो या दो से अधिक इमेज को एक साथ जोड़कर कर एक
कम्पलीट पिक्चर तैयार की जाती है |
compositing एक प्रक्रिया है जिसके मदद से दो या दो से अधिक इमेज को एक साथ जोड़कर कर एक
कम्पलीट पिक्चर तैयार की जाती है |
कम्पोज़िटिंग करने के कई अलग-अलग तरीके हैं –
rotoscopy ,
अभी जितनी भी फिल्म स्टूडियो है लगभग सभी जगह vfx इस्तेमाल होता है और जिस भी सीन में
vfx इस्तेमाल होगा उसमे कम्पोज़िटिंग करना ही होता है |
vfx का मतलब क्या होता है ?
किसी सीन में लाइव एक्शन शॉट अगर ग्रीन स्क्रीन पे शूट हुआ है तो उसके बैकग्राउंड को हटा कर के
उसमे कप्यूटर द्वारा तैयार किया बैकग्राउंड लगाना VFX कहलाता है और ये बिना कम्पोज़िटिंग के
संभव नहीं है |
ग्रीन स्क्रीन शॉट में कम्पोज़िटिंग कैसे किया जाता है
अगर किसी सीन में कंप्यूटर जनरेटेड इमेजरी बैकग्राउंड इस्तेमाल करना है तो उस शॉट को ग्रीन
स्क्रीन बैकग्राउंड पे शूट किया जाता है |
फिर chroma keying के मदद से उस ग्रीन स्क्रीन बैकग्राउंड को हटा दिया जाता है | ग्रीन स्क्रीन हटाने
के बाद सिर्फ सीन में करैक्टर बचता है जिसे कंप्यूटर जनरेटेड इमेजरी बैकग्राउंड के ऊपर कम्पोज़िटिंग के
मदद से फाइनल सीन तैयार किया जाता है |
ग्रीन स्क्रीन में भी दो तरह के शॉट होते हैं –
- static
- moving
जिस शॉट में कैमरा स्थिर रहता है वो शॉट static कहलाता है इस तरह के शॉट में ग्रीन स्क्रीन रिमूव
करना और CGI बैकग्राउंड का इस्तेमाल करना काफी आसान होता है |
Moving
जिस ग्रीन स्क्रीन शॉट में कैमरा का मूवमेंट होता है उस शॉट में विजुअल इफेक्ट्स
इस्तेमाल करना थोड़ा सा मुश्किल होता है |
सबसे पहले कैमरा को ट्रैक करना होता है और उस कैमरा को 3D सॉफ्टवेयर में Import
कर के फिर CGI बैकग्राउंड तैयार किया जाता है |
इस तरह के शॉट को कम्पोज़िटिंग करने के लिए काफी एडवांस्ड विजुअल इफेक्ट्स सॉफ्टवेयर की
आवश्यकता होती है |
बिना ग्रीन स्क्रीन वाले शॉट में compositing कैसे किया जाता है
जिस शॉट को बिना ग्रीन स्क्रीन के शूट किया गया है और फिर उसमे अगर CGI बैकग्राउंड
लगाना हो तो ये और ज्यादा मुश्किल बढ़ाने वाला काम होता है |
इस तरह के सीन में करैक्टर को बैकग्राउंड से अलग करने के लिए rotoscopy करना होता है
और फिर उस करैक्टर को cgi बैकग्राउंड के साथ कम्पोज़िटिंग कर दिया जाता है |
अगर कसी सीन में बैकग्राउंड बदलना हो तो बिना ग्रीन स्क्रीन के शूट नहीं करना चाहिए | ग्रीन स्क्रीन
को आसानी से और कम समय में हटा दिया जाता है लेकिन बिना ग्रीन स्क्रीन वाले शॉट में बैकग्राउंड
हटाने के लिए frame by frame रोटोस्कोपी करना होता है और फिर उसमे से करैक्टर को बाहर
कर के cgi बैकग्राउंड के साथ कम्पोज़िटिंग कर दिया जाता है | इस तरह की कम्पोज़िटिंग काफी
समय लेता है और मेहनत भी ज्यादा करनी होती है |
Matte painting में कम्पोज़िटिंग कैसे किया जाता है
मैट पेंटिंग में अलग-अलग स्रोत से इमेज लिया जाता है या फिर डिजिटल पेंटिंग के माध्यम से
छोटे-छोटे element तैयार कर लिया जाता है और उसे कम्पोज़िटिंग सॉफ्टवेयर के मदद से
एक कम्पलीट सीन में कम्पोजिट किया जाता है |
Matte painting करने से पहले उसका layout तैयार किया जाता है और फिर उस layout के हिसाब से
डिजिटल पेंटिंग कर के या फिर डिज़ाइन कर के इमेज के छोटे-छोटे एलिमेंट तैयार किया जाता है और
उसको कम्पोज़िटिंग सॉफ्टवेयर के मदद से कम्पोज़िटिंग किया जाता है |
compositing software list
photoshop (Image compositing software)
After effects (video compositing software)
Nuke
Fusion
very nice article!