Green Screen

Green parda और Blue parda ही फिल्म में क्यों इस्तेमाल करते हैं

Green parda और Blue parda ही फिल्म में क्यों इस्तेमाल करते हैं?

फिल्म में किसी सीन के बैकग्राउंड में अगर CGI (कंप्यूटर जेनेरेटेड इमेजरी) का इस्तेमाल
करना होता है तो उस परिस्थिति में सीन को Green Screen या फिर ब्लू स्क्रीन के ऊपर
शूट कर लिया जाता है फिर VFX कम्पोज़िटिंग सॉफ्टवेयर के मदद से Green Screen या फिर
Blue Screen को हटा कर वहां पे CGI बैकग्राउंड लगा दिया जाता है |

उदाहरण के लिए :
कोई सीन में बैकग्राउंड में काफी ऊँची पहाड़ दिखाना है और फिल्म की उतनी बजट
नहीं है की पहाड़ पर जा कर फिल्म शूट किया जा सके तो, ऐसी परिस्थिति में उस सीन को
Green Screen पे शूट कर लिया जाता है और फिर उसमे CGI (कंप्यूटर जेनेरेटेड इमेजरी)
बैकग्राउंड लगा दिया जाता है |

Blue Screen या Green Screen ही क्यों?

मनुष्य के शरीर का कोई भी अंग का कलर ब्लू या हरे रंग से मिलता जुलता नहीं है
जिसके वजह से जब ये ग्रीन या ब्लू परदे को हटाया जाता है
तो उससे बॉडी के कोई पार्ट पे इफ़ेक्ट नहीं परता है|

Green parda के जगह काला रंग के परदे का इस्तेमाल किया जाये तो क्या होगा?

जब कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में बैकग्राउंड में कुछ लगाना होगा तो काले परदे को हटाने के
समय उस सीन में जो भी काला रंग का बस्तु होगा वो हट जयेगा |
जैसे इंसान का हेयर (बाल ) काला होता है तो वो भी काला पर्दा हटाने के साथ हट जायेगा|
वैसे ही अगर लाल, पीला ,या और भी दूसरे कोई रंग के पर्दा का इस्तेमाल किया जाये तो
इंसान के शरीर के जो भी अंग उस रंग से मैच करेगा वो अंग उस सीन में गायब हो जयेगा|

सिर्फ हरा और ब्लू रंग ही है जो इंसान के शरीर के किसी भी अंग के रंग से मिलता नहीं है |
अगर हरा रंग बैकग्राउंड में इस्तेमाल हो रहा है तो ये ध्यान रखना होता है की सीन में
कोई भी बस्तु या फिर कैरेक्टर के कपड़े हरा रंग का नहीं होना चाहिए|

अगर कपड़ा ब्लू रंग का है तो वहाँ Green Screen और अगर सीन में कोई बस्तु हरे रंग की है
बस्तु हरे रंग की है तो बैकग्राउंड में ब्लू रंग के परदे का इस्तेमाल होता है |

वही अगर आउटडोर की बात करे मतलब फिल्म अगर बाहर में शूट हो रही है
फील्ड में या रोड पे और वहाँ भी पर्दा का इस्तेमाल करना है तो वहाँ हरा रंग का
पर्दा इस्तेमाल किया जाता है इसका मुख्य कारण है आकाश का रंग भी ब्लू होता है
और अगर ब्लू रंग के पर्दा का इस्तेमाल होगा तो पर्दा हटाने के समय में
आकाश का रंग भी चला जायेगा | सबसे महत्पूर्ण बात ये है की सीन में
क्या रखना है उसके अनुसार ही ये तय करना होता है
कौन से रंग का पर्दा इस्तेमाल किया जाये |

Green parda kya hota hai ?

हरे रंग के कपडे का इस्तेमाल Green parda के रूप में किया जाता है जिसका इस्तेमाल फिल्म
की शूटिंग में करैक्टर के पीछे बैकग्रॉउंड में होता है | जब भी फिल्म के किसी सीन के बैकग्राउंड
में CGI (कंप्यूटर जनरेटेड इमेजरी ) का इस्तेमाल करना होता है तो उस सीन को Green parda के
मदद से शूट किया जाता है |

फिल्म सीन में Visual Effects इस्तेमाल करने के लिए शूटिंग के समय Green parda का इस्तेमाल
किया जाता है | हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक की लगभग सभी फिल्में VFX के मदद से ही बनाई
जाती है और जब VFX का इस्तेमाल की बात होती है तो बिना Green parda के VFX का इस्तेमाल
करना काफी मुश्किल होता है |

फिल्म में Green parda ही क्यों इस्तेमाल किया जाता है

Green parda
Green parda

ग्रीन कलर के परदे का इस्तेमाल करने की सबसे बड़ी वजह है की ह्यूमन बॉडी के अंदर ग्रीन कलर
नहीं होता है | बैकग्राउंड से कैरेक्टर को अलग करने के लिए बैकग्राउंड में green parda का इस्तेमाल
किया जाता है |

शूटिंग के समय बैकग्राउंड में green parda लगा दिया जाता है फिर पूरी सीन शूट कर लिया जाता है उसके
बाद वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर या कम्पोज़िटिंग सॉफ्टवेयर के मदद से बैकग्राउंड के ग्रीन कलर को सेलेक्ट
कर के हटा दिया जाता है जिसको chroma keying भी कहते हैं |
फिर उस transparent बैकग्राउंड के जगह कंप्यूटर से बने बैकग्राउंड या फिर सीन के हिसाब से दूसरा कोई
बैकग्राउंड लगा दिया जाता है |

Green parda और Blue parda

Green parda और Blue parda पे ही फिल्म की शूटिंग होता है | ग्रीन और ब्लू दो ऐसे कलर हैं जो हमारे
बॉडी के अंदर मौजूद नहीं होते हैं |
blue parda का इस्तेमाल स्टूडियो के अंदर यानि INDOOR शूटिंग के लिए इस्तेमाल होता है बाहर खुली
जगह यानि OUTDOOR में Blue parda का इस्तेमाल नहीं होता है |
बाहर आसमान का रंग भी blue ही होता है chroma keying के समय ब्लू पर्दा को हटाने पे आसमान
का पार्ट भी बैकग्राउंड से भी remove हो जयेगा |
इसी लिए जब भी आउटडोर में शूट होता है तो Green parda का इस्तेमाल किया जाता है |

Green parda कैसे काम करती है जानें

1.फिल्म में करैक्टर के एक्शन को ग्रीन पार्द लगाकर डिजिटल कमरे की मदद से फुटेज शूट कर लिया जाता
है |

2. फिल्ममेकिंग की पोस्ट-प्रोडक्शन प्रक्रिया में, फिल्म निर्माता हरे रंग के परदे की फुटेज में
बैकग्राउंड को transparent बनाने के लिए एडिटिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग करते हैं ,
जिससे वीडियो फुटेज में केवल अभिनेता और प्रॉप्स ही बच पाते हैं |

3. अब (कंप्यूटर जनरेटेड इमेजरी) CGI के मदद से बैकग्राउंड तैयार कर लिया जाता है और
उस बैकग्राउंड को करैक्टर के पीछे लगा दिया जाता है |

Advantage of green parda | ग्रीन पर्दा के फायदे क्या हैं?

ग्रीन पर्दा पे फिल्म की शूटिंग करने से फिल्म निर्माता को उस सीन को अपने हिसाब से
किसी भी तरह के एडिटिंग करने की सुविधा मिल जाती है|

ग्रीन पर्दा का इस्तेमाल का सबसे बड़ा लाभ है :
इसके मदद से असंभव सीन का निर्माण भी संभव है| फिल्म के सीन में कोई प्राचीन काल्पनिक बैकग्राउंड
दिखाना है तो वहां पे फिल्म निर्माता Green parda के मदद से फिल्म शूट कर लेते हैं फिर उस करैक्टर के
एक्शन को अलग कर लेते हैं और फिर Vfx Artist के मदद से उस प्राचीन काल्पनिक बैकग्राउंड का
निर्माण कर सीन में कम्पोजिट कर दिया जाता है |

Green parda का इस्तेमाल से फिल्म में एक्टर-एक्ट्रेस को एक्शन सीन में खतरा से बचाया
जा सकता है |
किसी सीन में एक्टर को पहर के ऊपर से jump करते हुए अगर दिखाया जाना है तो ऐसे में
वास्तविक शूट करना काफी रिस्क भरा हो सकता है एक्टर के के साथ एक्सीडेंट की भी सम्भवना
हो सकती है |
वहीं एक्टर को ग्रीन पर्दा के ऊपर थोड़ा काम ऊंचाई से jump करवा दिया जाता है और फिर कंप्यूटर
सॉफ्टवेयर के मदद से पहाड़ डिज़ाइन कर के बक्ग्रौंद में Green parda के जगह replace कर दिया जाता है |

Disadvantage of green parda | ग्रीन पर्दा के नुकसान क्या हैं?

अगर foreground में जो करैक्टर और प्रॉप्स हैं उसमे जरा सा भी background color,यानि हरे रंग मौजूद है
तो वो पार्ट keying process के समय पूरी तरह से या फिर आंशिक रूप से हैट सकता है |
मतलब अगर बैकग्राउंड में हम ग्रीन कलर के परदे का इस्तेमाल कर रहे हैं और सामने एक्टर भी ग्रीन कलर
का ड्रेस पहना है तो ऐसे जब उस green parda को हटाया जायेगा तो एक्टर के कपड़े भी साथ में हट जयेंगे|
ऐसी परिस्थिति में पीछे ब्लू रंग के परदे का इस्तेमाल कर लिया जाता है |

अगर लाइटिंग perfectly balanced, नहीं है तो ऐसे में जब Green parda को कम्पोज़िटिंग के दौरान हटाया
जाता है तो वो पूरी तरह से नहीं हट पाता है और कहीं पे आंशिक रूप से छाया रह जाता है जो की
ग्रीन पर्दा का सबसे बड़ा disadvantage है |

How to set up a Green parda shoot

Green parda film shoot

1. सीन में green या reflective surfaces नहीं होना चाहिए

Green parda पे शूटिंग के लिए सीन सेटअप के समय काफी चीजों पे ध्यान जरूरी होता है |
कोई भी surface ग्रीन कलर का नहीं होना चाहिए और सीन में जो सब्जेक्ट है वो ग्रीन
कलर का कोई कपड़ा पहना हुआ नहीं होना चाहिए |

सीन में कोई परावर्तक सामग्री भी नहीं होना चाहिए। चमकदार वस्तुएं (जैसे चश्मा, बड़े गहने,)
ग्रीन पर्दा से हरे रंग को कैप्चर कर लेगा और जब green parda को हटाएंगे तो उसके साथ वो मटेरियल
का पार्ट भी remove हो जयेगा | वैसे छोटे गहने में कोई प्रॉब्लम नहीं है |

2. makeup required

अभिनेता हरे रंग की बैकग्राउंड के खिलाफ पीला और बीमार दिख सकते हैं। इसीलिए ग्रीन पर्दा पे
शूटिंग के समय एक्टर के मेकअप का खाश ध्यान रखना होता है |

3. Use a coved green parda for better results

अगर अभिनेता को सिर से पैर तक दिखाना हो तो काफी बड़ा ग्रीन पर्दा लगाना चाहिए, पीछे दीवार से
लेकर निचे ग्राउंड तक पूरी तरह से हरे रंग की परदे से ढंका होना चाहिए |

4. green parda Light evenly और softly होना चाहिए

हरे रंग की पर्दा की अगर बनावट की बात करे तो ये काफी smooth और पूरा पर्दा एक समान होना
जरुरी है | जितना ज्यादा लाइटिंग होगा उतना अच्छे से इसको manipulate किया जा सकता है |

ग्रीन पर्दा काफी साफ-सुथरा होना जरूरी है उसपे कोई धब्बा या दाग नहीं होना चाहिए |
पर्दा के ऊपर कोई स्क्रैच नहीं होना चाहिए |

Keep the camera still

ग्रीन पर्दा पे सीन को शूट करते समय साधारण ग्रीन स्क्रीन शॉट्स के लिए, कैमरे को पूरी तरह से
स्थिर रखें। कैमरे को अगर move करेंगे तो करैक्टर बैकग्राउंड से अलग हिलता डुलता नजर आएगा |
कैमरा को अगर ज़ूम करते हैं तो उससे भी काफी प्रॉब्लम हो सकती है करैक्टर का साइज बढ़ता
हुआ नजर आएगा |

अगर कैमरा मूवमेंट कर के वीडियो शूट किया जाता है तो उसमे ग्रीन पर्दा को हटाने के लिए VFX सॉफ्टवेयर
के मदद से कैमरा ट्रैक किया जाता है और फिर ग्रीन स्क्रीन हटा कर वहां पे CGI बैकग्राउंड इस्तेमाल किया जाता
है |

Chroma Key सॉफ़्टवेयर

ये कुछ वीडियो कम्पोज़िटिंग सॉफ्टवेयर है जिसके मदद से आसानी से ग्रीन पर्दा हटा सकते हैं |

Green parda
Green parda

Green parda कहाँ से खरीदें

आप कहीं से भी ग्रीन रंग के कपड़े को खरीद कर उसको ग्रीन पर्दा के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं |
Green parda बनाना काफी आसान काम है मार्केट में आसानी से इस तरह के कपड़े मिल जाते हैं उसक
खरीद कर इस्तेमाल किया जा सकता है |

ये सभी कुछ Important सॉफ्टवेयर हैं जो Visual Effects के लिए इस्तेमाल होते हैं और इसकी मदद से Green Screen को हटाया जा सकता है |

See Also :

फिल्ममेकिंग क्या है

1 thought on “Green parda और Blue parda ही फिल्म में क्यों इस्तेमाल करते हैं”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *