how to become an actor in Bollywood-2021
Bollywood फिल्म इंडस्ट्री इंडिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री है और बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टर बनना उतना ही
ज्यादा कठिन है क्यों की कॉम्पिटिशन भी बहुत ज्यादा है |
भारतीय फिल्म निर्माण उद्योग की शुरुआत 1930 में हुआ और तब से ये एक काफी बड़ी और विशाल इंडस्ट्री
बन चूका है |
इस पोस्ट में हम काफी डिटेल्स से जानेंगे की बॉलीवुड में एक एक्टर कैसे बन सकते हैं ?
How to become an actor in Bollywood ?
How to start career in Bollywood as an actor ?
Table of Contents
बॉलीवुड में एक्टर क्र रूप में करियर शुरू करने से पहले आपको एक्टिंग सीखना जरूरी होता है | ये इंडस्ट्री जितना बड़ा है
उतनी ही ज्यादा कॉम्पिटिशन भी है | अगर बॉलीवुड में टिकना है तो एक्टर को काफी ज्यादा तैयार होकर
और अपने स्किल को काफी ज्यादा मजबूत कर के आना जरूरी होता है |
एक एक्टर को किसी भी फिल्म प्रोडक्शन हाउस में तभी काम मिल पाता है जब casting director
को लग जाता है की ये एक्टर इस फिल्म को अच्छे से कर लेगा |
फिल्म में हरेक तरह के किरदार होते हैं कुछ किरदार के लिए अच्छा चेहरा होना जरूरी होता है तो कुछ
किरदार के लिए नॉर्मल चेहरा वाले एक्टर भी चल जाते हैं |
फिल्म में अगर काम पाना है तो आपके बॉडी और चेहरा कोई खाश मायने नहीं रखता है आपके पास
एक्टिंग टैलेंट होना काफी जरूरी है |
अभी रीयलिस्टिक फिल्म का दौर चल रहा है इसमें हरेक प्रकार के चेहरा और बॉडी वाले एक्टर
की फिल्म में जरूरत होती है |
पिछले एक दशक से आपने बॉलीवुड फिल्मों का आकलन किया होगा तो देखे होंगे की कई ऐसे एक्टर टॉप
पे जगह बनाये हुए हैं जो दिखने में उतने कोई खाश नहीं हैं पर उनके पास टैलेंट काफी ज्यादा है |
अगर आप भी बॉलीवुड में एक एक्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं तो आपके पास भी
एक्टिंग स्किल अच्छी होनी चाहिए | एक एक्टर को इंडस्ट्री के कई सारे लोगों से डील करना होता है तो उनके पास
कम्युनिकेशन स्किल का होना भी काफी जरूरी है |
How to learn acting and How to become an actor in Bollywood
एक्टिंग सिखने के सबसे अच्छा तरीका है की आप किसी भी अच्छी एक्टिंग स्कूल को ज्वाइन कर लें |
वहां पे एक्टिंग ट्रेनिंग के साथ-साथ फिल्म से जुड़े लोग ही होते हैं जिससे एक फ़िल्मी माहौल बना होता है
और ऐसे में एक्टिंग सिखने में और ज्यादा आसानी होती हैं |
इंडिया में कई सारे बड़े फिल्म स्कूल हैं और एक्टिंग स्कूल हैं जहाँ पे एक्टिंग सिखाया जाता है | इंडिया में
“नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा” काफी ज्यादा प्रसिद्ध एक्टिंग स्कूल है | यहाँ से काफी बड़े एक्टर्स ने ट्रेनिंग
लिया है और आज एक सफल एक्टर है |
जब भी लोग एक्टिंग के क्षेत्र में करियर बनाने का सोचते हैं तो सबसे पहले ‘नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा’ में ही
एडमिशन का कोशिश करते हैं |
और भी कई सारे अच्छे फिल्म स्कूल हैं जहाँ से एक्टिंग सीखी जा सकती है |
एक्टिंग सिखने के लिए आप थिएटर ग्रुप भी जोइने कर सकते हैं | जो लोग एक्टिंग स्कूल जाते हैं
वो अपने एक्टिंग के स्किल को और ज्यादा शार्प करने के लिए थिएटर ग्रुप भी ज्वाइन करते हैं |
Best acting school in India
ये कुछ अच्छे एक्टिंग स्कूल हैं जहाँ से आप एक्टिंग सिख सकते हैं | इसके अलावा भी और भी कई
सारे एक्टिंग सीखने के लिए संस्थान खुले हुए हैं जहाँ से आप एक्टिंग सिख सकते हैं |
- Film and Television Institute of India – Pune
- Satyajit Ray Film and Television Institute – Kolkata
- National School of Drama – New Delhi
- Asian Academy of Film and Television – Mumbai, Kolkata, Noida and New Delhi.
- Barry John Acting Studio – Mumbai
- Barry John Acting Studio
- Institute of Creative Excellence
- Anupam Kher’s Actor Prepares
Best Acting Tips in Hindi ( How to become an actor in Bollywood)
Bollywood में actor बनने के लिए क्या-क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए इसके बारे
में कुछ बेहतर टिप्स |
Observe people and build a character
एक Actor का सबसे पहला गुण होता है लोगों को ओब्ज़र्व करना और सीखना |
एक्टिंग करना मतलब नक़ल करना ही होता है | किसी फिल्म में अगर एक ग़ुस्सेदार व्यक्ति की
किरदार को निभाना होता है तो उसके लिए किसी ग़ुस्सेदार व्यक्ति का नक़ल करना होता है |
उसी तरह अगर किसी शांत स्वभाव के व्यक्ति का किरदार निभाना हो तो उसके लिए शांत स्वभाव के
व्यक्ति के करैक्टर को नक़ल करना होता है और उसी तरह एक्टिंग करना होता है |
एक Actor में ऑब्जरवेशन स्किल अच्छा होना जरूरी होता है | जब भी आप पार्का में टहलने जाते हैं ,
या फिर बस से या ट्रैन से यात्रा करते हैं लोगों को आप ऑब्जर्व कर सकते हैं | कौन लोग कैसे बोलता है
और किस सिचुएशन में कसी तरह से रियेक्ट करता है और उसको फिल्मों में apply कर सकते हैं |
Good Communication
एक Actor को अपने कम्युनिकेशन स्किल पे भी ध्यान देना चाहिए | एक्टर को फिल्म इंडस्ट्री में
कई लोगों के साथ मिलना होता है बात करना होता है | अगर आपके पास अच्छा कम्युनिकेशन
स्किल नहीं है तो फिर फिल्म इंडस्ट्री में काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पर सकता है |
अगर कम्युनिकेशन स्किल अच्छा नहीं होगा तो आप फिल्म इंडस्ट्री के अलग-अलग डिपार्टमेंट के लोगों से
ठीक से बात नहीं कर पाएंगे और फिर फिल्म इंडस्ट्री में काम मिलना काफी ज्यादा मुश्किल हो सकता है |
Learn from your mistakes
एक Actor को अपने गलतियों से सीखना चाहिए | अगर आप फिल्म इंडस्ट्री में सफल होना चाहते हैं
तो आपको अपने ग़लतियों को नजर अंदाज नहीं करना चाहिए | लगातार अपने एक्टिंग स्किल
को बेहतर करते रहना चाहिए |
हरेक फिल्म को अपना अंतिम फिल्म समझ कर पूरी लग्न से और मेहनत से काम करना चाहिए और
अपनी पिछली गलतियों से सिख कर उसे न दुहराते हुए आगे बढ़ना चाहिए |
Focus on your job
फिल्म इंडस्ट्री में ये सबसे important टिप्स है | लोग अपने जॉब को छोर कर दूसरे के जॉब में टाँग टाँग अड़ाते हैं
जो की काफी गलत बात है |
आप अगर एक्टिंग करते हैं तो सिर्फ आपको एक्टिंग के ऊपर फोकस कर के उसको बेहतर करने का
प्रयास करना चाहिए |
न की फिल्म के दूसरे डिपार्टमेंट जैसे कैमरामन आय डायरेक्टर लको उनके काम के बारे में नुस्ख निकालना
या गाइड करना चाहिए |
इस तरह के व्यबहार से फिर दूसरे प्रोजेक्ट में काम मिलने मिलने में दिक्कत हो सकती हैं | एक्टर को फिल्म
department के बाकि सभी सदस्यों के साथ तालमेल बैठा कर काम करना चाहिए |
keep practicing
फिल्मों में काम पाने के लिए शुरू में काफी दिक्कतों का सामना करना पर सकता है |
अगर आपको भी परेशानी होती हैं तो उससे निराश नहीं होना चाहिए और आपको
लगातार प्रैक्टिस करना चाहिए |
कुछ लोग को शुरूआती दिनों में काम नहीं मिलता है तो वो निराश होकर फिर film
industry ही छोर देता हैं और इतने दिनों का किया कराया मेहनत सब बेकार चला जाता है |
जब तक आप काफी ज्यादा famous एक्टर नहीं बन जाते तब तक आपको लगातार काम
मिलना मुश्किल हो सकता है | इसी लिए हमेशा अपने काम के ऊपर फोकस करना चाहिए |
और प्रैक्टिस जारी रखना चाहिए |
Be dedicated, disciplined and curious
एक फिल्म एक्टर को हमेशा अपने काम के प्रति डेडिकेटेड होना चाहिए और हमेशा नए चीजों को
सीखते रहना चाहिए |
आप जितनी लग्न से अपने काम के ऊपर ध्यान देंगे आप उतने अच्छे और बेहतर एक्टर बन पाएंगे |
एक एक्टर को काफी ज्यादा disciplined होना भी जरूरी है | अपने काम के प्रति और अपने प्रोजेक्ट के
प्रति अगर आप अनुशासित ढंग से काम करेंगे तभी आप आगे बढ़ पाएंगे |
सबसे important बात की एक एक्टर को काफी ज्यादा धैर्यवान होना चाहिए | अगर एक एक्टर के
अंदर धैर्य नहीं होगा तो वो एक अच्छा एक्टर कभी भी नहीं बन पायेगा | फिल्म इंडस्ट्री में काफी ज्यादा
उतार चढ़ाव होते रहता है |
एक्टर के जीवन में भी ये उतार चढाव होते रहता है |अगर आपको का सफल एक्टर बनना है तो इस तरह के
परिस्थिति में धैर्यवान होना जरूरी है |
जब काम नहीं मिले तो अपने स्किल के ऊपर फोकस करना करना चाहिए और धैर्य बना कर नए काम की
तलाश में लगे रहना चाहिए |
इस तरह से आप इन कुछ टिप्स को फॉलो कर के एक अच्छा फिल्म एक्टर बन सकते हैं और
बॉलीवुड में अपने career की शुरआत कर सकते हैं |
thanks for share