How to release a short film
Table of Contents
शॉर्ट-फिल्म्स किसे कहते हैं-
40 मिनट से कम समय की फिल्म शॉर्ट फिल्म्स की वर्ग में आता है । जब से सोशल मीडिया
आया फिल्मो में भी काफी बदलाव हो गया क्यों की लोग ज्यादा समय सोशल मीडिया पे बिताते हैं
और छोटी वीडियो के लिए सोशल मीडिया लोकप्रिय है तो लोगो को भी कम समय के
वीडियो देखने की आदत पर चुकी है ज्यादा समय के वीडियो देखना पसंद नही करते हैं|
और यही वजह है की फिल्म भी कम समय की बननी शुरू हो गई।
फिर बात आती है की short film शॉर्ट फिल्म को रिलीज़ कैसे करी जाये ।
वैसे तो 40 मिनट से कम समय की फिल्मे short film शॉर्ट फिल्म्स के अंदर गिने जाते हैं,
लेकिन 1 मिनट से 10 मिनट की फिल्म इस कैटेगरी के लिए स्टैण्डर्ड होती है 40 मिनट की
फिल्म में अगर आपकी कहानी अच्छी नहीं हुई तो ऑडियंश को रोक पाना मुश्किल हो सकती है
और फिल्म भी ख़राब कहलाएगी ।
पहला प्लेटफॉर्म है यूट्यूब-
अगर short film शॉर्ट-फिल्म्स की रलिज की बात करे तो-
सबसे बड़ा प्लेटफार्म है यूट्यूब और वो भी फ्री है, तो पहला ये जगह जहाँ कोई भी फिल्मकार
अपने फिल्म को बड़ी आसानी से रिलीज कर सकता है । लेकिन सबसे बड़ी प्रॉब्लम है की शुरू में
आपको प्रमोशन नहीं मिलेगा ।प्रोमोशन का मतलब होता है फिल्म को लोगो तक पहुंचना,
अगर फ्री प्रोमोशन करना चाहते हैं तो अपने सोशल मिडीया अकाउंट के द्वारा प्रोमोशन कर सकते हैं या
फिर उन लोगो को कांटेक्ट कर सकते हैं जिनकी यूट्यूब चैनल पहले से लोकप्रिय है
वहां से आसानी से प्रमोशन मिल जयेगा ।
दूसरा प्लेटफॉर्म है फिल्म-फेस्टिवल्स –
फिल्म फेस्टिवल भी फिल्म को लोगो तक पहुंचने का काफी बड़ा माध्यम है।
पूरी दुनिया में काफी सरे फिल्म्स फेस्टिवल्स होते रहते हैं जो फिल्मकार को
बुलाते हैं उन्हें अपनी कहानी लोगो तक पहुंचाने का मौका देते है । कुछ फेस्टिवल्स
फ्री हैं कुछ में हो सकता है थोड़े बहुत पैसे फीस के तौर पे देने पर सकते हैं । फिल्म
फेस्टिवल्स में फिल्म को भेजने का सबसे बड़ाफायदा ये है की वहां दुनिया
भर के डायरेक्टर मौजूद होते हैं अगर उन्हें आपकी कहानी पसंद
आ गई तो एक बड़ा प्रोजेक्ट करने का मौका लग सकता है ।
तीसरा प्लेटफॉर्म है वेबसाइट –
अभी के समय में फिल्म वेबसाइट के द्वारा भी रिलीज़ और प्रोमोशन किया जाता है।
ये थोड़ी इन्वेस्टमेंट वाली प्रोसेस है। शॉर्ट -फिल्म बनाने से पहले ही ध्यान देना चाहिए की
फिल्म किस प्लेटफार्म के लिए बन रही है कहा पे रीलिज करना है । इससे सबसे बड़ा फायदा
प्रोमोशन की तयारी में मिलेगा। फिल्म की प्रोमोशन की तयारी फिल्म बनाने से पहले करनी होती है।
मन ले अगर एक बार ये फाइनल हो गया की फिल्म को फिल्म-फेस्टिवल में भेजना है तो उसी समय से
अलग देश के फेस्टिवल्स के बारे में पता करना शुरू कर सकते हैं की कौन से फेस्टिवल
किस प्रकार की फिल्म को जमा करने की अनुमति देता है और उसमे भेज सकते हैं ।
या फिर यूट्यूब पे फिल्म को रिलीज करना है तो ये बात क्लियर होना जरूरी है की
अपने चैनल से करेंगे या फिर कोई पहले से चल रही चैनल से करेंगे।
फिर उसका प्रमोशन भी उसी वक़्त से शुरू कर देना चाए ।