JPEG FULL FORM | JPEG क्या है

JPEG full form

JPEG इमेज फाइल फॉर्मेट का एक प्रकार है जिसका इस्तेमाल डिजिटल फोटो को स्टोर करने के लिए किया जाता है | इमेज फाइल फॉर्मेट कई प्रकार के होते हैं उनमे से JPEG भी एक है | JPEG एक्सटेंशन .jpg होता है। इस पोस्ट में हम JPEG फाइल फॉर्मेट और JPEG full form के बारे जानेगे |

JPEG फाइल फॉर्मेट का इस्तेमाल करने की मुख्य वजह इसका फाइल साइज कम होना है | कोई भी इमेज जब शूट होती है तो वो Raw फॉर्मेट में या किसी दूसरे फाइल फॉर्मेट में होती है उसको स्टोर करना या फिर कहीं पे भेजना काफी मुश्किल होता है इसी लिए JPEG फाइल फॉर्मेट का इस्तेमाल कर के उस इमेज को स्टोर किया जाता है ताकि स्टोरेज स्पेस की बचत हो और फाइल ऑनलाइन भजने में भी समय और डाटा दोनों की वचत होती है |

JPEG फाइल फॉर्मेट काफी कंप्रेस्ड फाइल होता है इसी लिए इस फॉर्मेट में इमेज की quality काफी कम हो जाती है | इस फाइल फॉर्मेट का इस्तेमाल फोटो एडिट के लिए नहीं किया जा सकता है| JPEG बाकि सभी फाइल फॉर्मेट की तुलना में क्वालिटी का कम नुकसान करते हुए और सबसे कम फाइल साइज का इमेज प्रोडूस करता है |

JPEG का फुलफॉर्म क्या होता है ?JPEG full form

JPEG का फुल फॉर्म (Joint Photographic Experts Group ) होता है |
जेपीईजी (अंग्रेज़ी में JPEG; उच्चारण:जेपेग)

JPEG full form = “Joint Photographic Experts Group

JPEG और JPG दोनों एक ही फॉर्मेट होता है और दोनों फाइल का एक ही एक्सटेंशन .jpg होता है | ये फाइल फॉर्मेट काफी आसानी से इंटरनेट के माध्यम से डाउनलोड या अपलोड किया जा सकता है |

जब हम कोई डिजिटल कैमरा के माध्यम से किसी इमेज को JPEG फाइल फॉर्मेट में शूट करते हैं तो कैमरा के स्टोरेज कार्ड में ज्यादा से ज्यादा इमेज क्लिक कर पाते हैं और इमेज को मेमोरी कार्ड में स्टोर कर पाते हैं | वहीं अगर हम अन्य किसी दूसरे फाइल फॉर्मेट में इमेज को क्लिक करते हैं तो कम इमेज क्लिक हो पता है और मेमोरी काफी जल्दी फुल भी हो जाता है |

कई डिजिटल कैमरा JPEG फाइल फॉर्मेट को सपोर्ट करता है | मोबाइल फ़ोन से क्लिक किये गए अधिकतर इमेज JPEG फाइल फॉर्मेट में ही save होता है | JPEG फाइल फॉर्मेट इमेज डाउनलोड और अपलोड के साथ-साथ इमेज स्टोर करने के लिए भी काफी उपयोगी फाइल फॉर्मेट है |

JPEG फाइल फॉर्मेट की प्रमुख विशेषताएं:

  • JPEG फाइल फॉर्मेट सबसे छोटा फाइल साइज होता है |
  • इसे फाइल फोर्मेट को किसी दूसरे फॉर्मेट में आसानी से परिवर्तित किया जा सकता है|
  • jpeg फाइल फॉर्मेट इमेज के फाइल साइज को कम करते हुए भी अच्छी इमेज प्रदान करता है |
  • सभी डिजिटल डिवाइस इस फाइल फॉर्मेट को सपोर्ट करता है |
  • JPEG फाइल को डाउनलोड और अपलोड करना काफी आसान होता है |
  • इस फाइल फॉर्मेट को मेमोरी में स्टोर करना भी काफी आसान है |
  • JPEG Format के लिए अधिकतर उपयोग किए गए एक्सटेंशन है – .jpeg, .jpg, .jpe, .jif, JFIF

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *