TV Anchor kaise bane ( How to Become a TV Presenter )
एक प्रोफेशनल टेलीविज़न एंकर बनने के लिए टैलेंट , स्किल , और कॉन्फिडेंस की आवश्यकता होती है ताकि कैमरे के सामने नेचुरल तरीके से किसी भी शो या प्रोग्राम को होस्ट कर सके | अगर आप टेलीविज़न प्रेज़ेंटर बनना चाहते हैं तो और इस फील्ड में अपना नाम कमाना चाहते हैं तो ये पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है |
टेलीविज़न एंकर क्या होता है ?
टेलीविज़न एंकर को टेलीविज़न प्रेज़ेंटर या टीवी होस्ट भी बोला जाता है | टेलीविज़न एंकर वो व्यक्ति होता है जो किसी भी टीवी प्रोग्राम में प्रोग्रॅम की कमेंट्री करता है या उस प्रोग्राम के बारे में जानकारी देता है |
टीवी एंकर के कई ग्रुप होते हैं –
- खेल कमेंट्री
- टैलेंट शो
- न्यूज़ एंकर
- डॉक्यूमेंट्री
टेलीविज़न एंकर क्या करता है?
एक टीवी एंकर कई सारे काम के लिए रेस्पोंसिबल होता है | कसी भी टीवी-शो या प्रोग्राम में टीवी एंकर के टैलेंट और एक्सप्रिएंस के हिसाब से काम दिया जाता है | कुछ महत्वपूर्ण काम जो टीवी एंकर को दिया जाता है उसके बारे में निचे जानेंगे |
Crew के साथ Collaborating करना:
टीवी या एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक टीवी एंकर किसी भी टीवी शो के सेट पे अपने टीम के साथ मिलकर काम करना होता है | उसमें डायरेक्टर, प्रोडूसर, कैमरा ऑपरेटर ये सभी प्रमुख है |
- Dispensing information :
अगर कोई टीवी शो किसी खास टॉपिक पे है तो उस शो के बारे में बताना और कुछ जरुरी इनफार्मेशन ब्रॉडकास्ट करना भी टीवी एंकर का काम होता है |
- Interviewing guests:
कुछ टीवी शो में गेस्ट को बुलाया जाता है और दर्शक से मिलवाया जाता है ताकि दर्शक को उनके बारे में जानकारी हो | जैसे लोकप्रिय कलाकार या फिल्म निर्माता है या फिर कोई खेल जगत से जुड़े महान खिलाड़ी उनका इंटरव्यू लेना टीवी एंकर का काम होता है |
- Script work :
एक टीवी एंकर को अपने टीवी प्रोग्राम के लिए स्क्रिप्ट लिखना भी होता है | अगर आप एक टीवी एंकर हैं और आप कोई टीवी शो को होस्ट करने जा रहे हैं तो स्क्रिप्ट राइटिंग का नॉलेज होना जरुरी है | कभी कभी शो के माध्यम से टीवी एंकर को स्क्रिप्ट प्रदान किया जाता है |
ये सभी काम एक टीवी एंकर को उनके टैलेंट और एक्सप्रिएंस के हिसाब से दिया जाता है |
टीवी एंकर बनने के लिए क्या क्या स्किल होना आवश्यक है ?
एक टीवी एंकर को पूरी तरह से अपने जॉब के लिए डेडिकेट होना जरूरी होता है | टीवी इंडस्ट्री में किसी भी वक़्त टीवी एंकर को कॉल किया जाता है और उन्हें शो होस्ट के लिए तैयार किया जाता है | इसी लिए एक टीवी एंकर को समय के मामले फ्लेक्सिबल होना जरुरी है और उन्हें हमेशा उपलब्ध होना जरूरी होता है |
TV एंकर को इंटरव्यू लेने का स्किल अच्छा होना चाहिए | टीवी एंकर को कसी भी पर्सन से इंटरव्यू लेने के लिए बोला जा सकता है इसी लिए उन्हें इस स्किल को डेवेलप करना जरूरी है |
एक टेलीविज़न एंकर को रीडिंग और राइटिंग स्किल में अच्छा होना चाहिए |टीवी शो में अक्सर एक टैलिप्राम्प्टर लगा होता जिसके ऊपर वो सभी लाइन चलते रहता है जो एंकर को उस शो के दौरान बोलना होता है | टीवी शो के दौरान बोलने साथ साथ तेजी पढ़ना भी होता है | इसी लिए एंकर को तेजी से पढ़ने और लिखने का स्किल अच्छा होना चाहिए |
कुछ टीवी शो किसी खाश टॉपिक या सब्जेक्ट के ऊपर बनाया होता है | उस शो में टीवी एंकर को उस सब्जेक्टके बारे गहरी जानकरी रखना होता है ताकि ऑडियंस उस सब्जेक्ट को अच्छे से जान पाए और उस शो से कनेक्ट कर सके | जैसे एक फुटबॉल एनाउंसर को फूट्बॉलके बारे जानकरी होना चाहिए , कोई एंकर क्रिकेट शो को होस्ट कर रहा है तो उसे क्रिकेट के बारे में जानकरी होना जरूरी है |
एक टीवी एंकर को टीवी इंडस्ट्री में कई सारे लोगों से मिलकर और कम्यूनिकेट कर के काम करना होता है इसी लिए उन्हें अपने कम्युनिकेशन स्किल को काफी मजबूत करना जरुरी होता है |
TV Anchor kaise bane | टेलीविज़न एंकर कैसे बने ?
टीवी एंकर बनने के लिए सबसे पहले कोर्स करना जरुरी है | कोर्स करने से टीवी और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बारे में जानकारी मिल जाती है की किस तरह से ये इंडस्ट्री वर्क करता है | टीवी एंकर बनने के लिए media production, broadcast journalism, या communications कोर्स के लिए डिग्री या डिप्लोमा कर सकते हैं |
कोर्स पूरा होने के बाद किसी भी थिएटर या ड्रामा ग्रुप को ज्वाइन कर के स्टेज के लिए कम्फर्टेबले हो सकते हैं |
कुछ कॉलेज और इन्टीटूशन में उनका अपना टेलीविज़न स्टूडियो होता है जहाँ से स्टूडेंट को अपना शो होस्ट करने का मुका दिया जाता है | कॉलेज कैंपस में अगर इस तरह के सुविधाएँ है तो आप कैमरा एक्सप्रिएंस प्राप्त कर सकते हैं जो की आगे चल कर काफी लाभ देगा |
डिग्री कोर्स करने के बाद किसी टीवी प्रोडक्शन कंपनी में इंटर्न के तौर पे ज्वाइन कर के अपने स्किलको और ज्यादा मजबुत कर सकते हैं और अपना पोर्टफोलियो स्ट्रांग होने के बाद आगे टीवी एंकर के रूप अपना करियर बना सकते हैं |
ये कुछ टिप्स थे जो एक टीवी एंकर को अपने करियर की शुरुआत करने में मददगार साबित हो सकता है |