Photography Courses – फोटोग्राफी कोर्स

Photography course

Photography Courses

अगर आपको फोटो खींचना,फोटो को एडिट करना पसंद है और आप फोटोग्राफी में अपना करियर
बनाना चाहते हैं तो आपको फोटग्राफी सीखना जरुरी है और इसके लिए फोटग्राफी कोर्स काफी
मददगार साबित हो सकता है |

फोटग्राफी एक आर्ट है और इसके लिए क्रिएटिविटी के साथ साथ टेक्निकल नॉलेज होना भी
बहुत जरुरी है. कैमरा के फंक्शन के बारे में जानना, लाइटिंग टेक्निक के बारे में जानना और
फोटो एडिटिंग के लिए इस्तेमाल होने कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की जानकरी होना एक फोटोग्राफर
के लिए काफी जरुरी होता है |

फोटग्राफी कोर्स में ,कैमरा फंक्शन , लाइटिंग, कैमरा एंगल, कंप्यूटर ग्राफ़िक्स, इमेज एडिटिंग
लेन्सेस, एडिटिंग सॉफ्टवेयर, डिजिटल फोटोग्राफी ,एक्सपोज़र के बारे में जनकारी दिया जाता है
और एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनने के लिए ये सब जानकरी होना आवश्यक है |

एक फोटोग्राफर का जॉब काफी ज्यादा रोमांचक और कलात्मक होता है | फोटोग्राफर या तो इंडिपेंडेंट
काम करता है या फिर स्टूडियो सेटअप के साथ काम करता है |
फोटोग्राफर के पास फोटोग्राफी स्किल के अलावा और भी दूसरे स्किल होना आवश्यक है |

photgrapher skill

  • फोटोग्राफी का शौक
  • क्रिएटिविटी
  • धीरज
  • एकाग्रता
  • तकनीकी विशेषज्ञता
  • कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर कौशल
  • कम्युनिकेशन स्किल

एक फोटग्राफर की अंदर ये सभी क्वालिटी होना जरूरी है | अगर आपको एक बेहतर
फोटोग्राफर बनना है तो फोटग्राफी का शौक होना सबसे ज्यादा जरूरी है |

उसके साथ ही फोटग्राफर के अंदर क्रिएटिविटी होना भी बहुत जरूरी है | फोटग्राफर को
इस प्रोफेशन में अलग-अलग लोगों के साथ कम्यूनिकेट करना होता है इसी लिए अच्छी कम्युनिकेशन
स्किल होना भी जरूरी है |

फोटोग्राफी के प्रकार-Types of photgraphy

  • CREATIVE PHOTOGRAPHY
  • PORTRAIT PHOTOGRAPHY
  • WEDDING PHOTOGRAPHY
  • FILM PHOTOGRAPHY
  • BUSINESS PHOTOGRAPHY
  • SOCIAL MEDIA PHOTOGRAPHY
  • PET PHOTOGRAPHY
  • INDOOR PHOTOGRAPHY
  • WILDLIFE PHOTOGRAPHY
  • PRODUCT PHOTOGRAPHY
  • SPORTS PHOTOGRAPHY
  • FOOD PHOTOGRAPHY
  • FASHION PHOTOGRAPHY
  • LIFESTYLE PHOTOGRAPHY
  • STILL-LIFE PHOTOGRAPHY
  • PHOTOJOURNALISM
  • REAL ESTATE PHOTOGRAPHY
  • STREET PHOTOGRAPHY
  • MACRO PHOTOGRAPHY
  • FAMILY PHOTOGRAPHY
  • LANDSCAPE PHOTOGRAPHY
  • SEASCAPE PHOTOGRAPHY
  • UNDERWATER PHOTOGRAPHY
  • TIME-LAPSE PHOTOGRAPHY
  • URBAN EXPLORATION PHOTOGRAPHY
  • TRAVEL PHOTOGRAPHY
  • COMMERCIAL PHOTOGRAPHY
  • DOCUMENTARY PHOTOGRAPHY
  • FINE ART PHOTOGRAPHY
  • ARCHITECTURAL PHOTOGRAPHY
  • BLACK AND WHITE PHOTOGRAPHY
  • CANDID PHOTOGRAPHY
  • EDITORIAL PHOTOGRAPHY
  • MILKY WAY PHOTOGRAPHY
  • ABSTRACT PHOTOGRAPHY
  • ASTROPHOTOGRAPHY
  • ADVENTURE PHOTOGRAPHY
  • GOLDEN HOUR PHOTOGRAPHY
  • MINIMALIST PHOTOGRAPHY
  • EVENT PHOTOGRAPHY
  • CITYSCAPE PHOTOGRAPHY
  • NIGHT PHOTOGRAPHY
  • HOLIDAY PHOTOGRAPHY
  • COMPOSITE PHOTOGRAPHY
  • DRONE PHOTOGRAPHY
  • DOUBLE-EXPOSURE PHOTOGRAPHY

Photography Courses- कितने प्रकर के फोटोग्राफी कोर्स होते हैं

फोटग्राफी के लिए अलग-अलग कोर्स होते हैं –

  • Bachelor’s Degree courses
  • Diploma courses
  • Certificate courses

बैचलर डिग्री कोर्स बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA)और बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (BFA)श्रेणियों के अंतर्गत आता है।
बैचलर ऑफ साइंस ( BSC) कोर्स के अंदर भी कई ऐसे कोर्स हैं जिसमे फोटग्राफी को कवर किया जाता है |
विजुअल कम्युनिकेशन और mass communication course ऐसा कोर्स है जो फोटोग्राफी की कला को कवर
करता है। इस कौसर करने के बाद अच्छे से फोटोग्राफी स्किल का नॉलेज मिल जाता है |

Bachelor’s Degree courses (Photography Courses)

  • BA Photography
  • BA Visual Arts and Photography
  • BFA Photography
  • B.Sc. Photography and Video Visual Production
  • B.Sc. in Photography and Cinematography

Diploma courses (Photography Courses)

डिप्लोमा कोर्स काम समय के लिए होता है | ये इंस्टीटूट के ऊपर निर्भर करता है | कुछ इंस्टिट्यूट
एक साल का डिप्लोमा कौसर ऑफर करते हैं वहीं कुछ 1-3 साल तक कोर्स ऑफर करते हैं |

  • Diploma in Digital Photography
  • डिप्लोमा इन फोटोग्राफी एंड डिजिटल इमेजिंग
  • PG Diploma in Photography
  • डिप्लोमा इन डिजिटल सिनेमेटोग्राफी
  • Diploma in Photography and Cinematography
  • डिप्लोमा इन फैशन फोटोग्राफी
  • Diploma in Advertising and Commercial Photography

CERTIFICATE COURSES-(Photography Courses)

  • Certificate in Professional Photography
  • Digital Photography
  • Certificate in Advanced Photography and Photo Journalism
  • Certificate in Photography

Photography Courses कहाँ से करें

फोटोग्राफी कोर्स के लिए कई सारे इंस्टिट्यूट ऑनलाइन और ऑफलाइन कोर्स प्रोवाइड करते हैं |
कहीं से भी कोर्स कर के फोटग्राफी सिख सकते हैं |

  • Delhi College of Photography
  • National Institute of Photography
  • Jawaharlal Nehru Architecture and Fine Arts University, Hyderabad
  • AJ Kidwai Mass Communication Research Center
  • The Indian Institute of Digital Art and Animation
  • National Institute of Design, Ahmedabad
  • Pixel Institute of Photography
  • Light and Life Academy
  • Asian Academy of Film and Television
  • Academy of Fine Arts

One thought on “Photography Courses – फोटोग्राफी कोर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *