photography

Photography in hindi | फोटोग्राफी क्या है और फोटग्राफर कैसे बने

Photography in hindi

Photography एक कला है जिसमे लाइट और कैमरा का इस्तेमाल कर के डिजिटल सेंसर
के मदद से तस्वीर तैयार किया जाता है |

Photography का इस्तेमाल पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ हर जगह है | कला के क्षेत्र में
मॉडलिंग में सबसे ज्यादा फोटग्राफी का इस्तेमाल होता है | अगर व्यवसाय के क्षेत्र में देखा जाये
तो फोटोग्राफी का इस्तेमाल किसी प्रोडक्ट तस्वीर शूटिंग के लिए किया जाता है ताकि उस प्रोडक्ट
का मर्केटिंग अच्छे से किया जा सके |

फोटग्राफी का इस्तेमाल विज्ञानं और खोज में भी खूब ज्यादा होता है | किसी पौधा और जानवर के
बारे में अध्यन करने के लिए Photography का इस्तेमाल किया जाता है |
पर्सनल लाइफ में लोग अपनी फोटो खिचवाते हैं ताकि उसको यादगारी के रूप में सुरक्षित रख
सके |

फोटोग्राफी का प्रकार | Type Of Photography in hindi

  • Nature Photography
  • Manmade Objects
  • People Photography

Photography of nature

photography-career
Type Of Photography in hindi

Nature Photography के अंदर प्राकृतिक सौंदर्य की तस्वीर खींची जाती है | Nature Photography
के अंदर भी कई कैटेगरी आती है | फोटोग्राफर भी अपने पसंद के हिसाब से कैटेगरी चुनते हैं और
उसी के हिसाब से अपने स्किल को डेवलप करते हैं और अपना प्रोफाइल तैयार करते हैं |

Landscape

Landscape Photography को दर्शनीय या पर्यावरणीय फोटोग्राफी भी कहते हैं; इसमें
प्राकृतिक सौंदर्य के बारे में तस्वीर खींची जाती है | लैंडस्केप फोटोग्राफी में अक्सर बड़े
और भव्य तस्वीर खींची जाती है | इसमें प्रकृति के सौंदर्य की तस्वीर इस तरह से खींची
जाती है ताकि वो दर्शक को अपने और आकर्षित करे |
तूफ़ान, समुद्र, नदी, झरना,पहाड़, जंगल इत्यादि की तस्वीर खींचना Landscape photography
के अंदर आता है |

Wildlife

Wildlife Photography
Type Of Photography in hindi (Wildlife Photography)

वाइल्ड फोटोग्राफी के अंदर जानवरों और पक्षियों के तस्वीर खींची जाती हैं | वाइल्ड फोटोग्राफी
के अंदर फोटोग्राफर जानवरों और पक्षियों के एक्टिविटी को कैप्चर करते हैं | दुनिया काफी सारे ऐसे
जानवर और पक्षियों की प्रजाति है जिसके बारे में हमें फोटो से ही जानकरी मिलती है उसे वास्तविक में
देखना हर किसी के लिए संभव नहीं है | वाइल्ड फोटोग्राफर उन पक्षियों और जानवरों की तस्वीर
खींच कर दुनियां को ऐसे सुन्दर वन्य प्राणी से अवगत करवाते हैं |

Macro

माइक्रो फोटोग्राफी के अंदर छोटे वन्य जिव, छोटे फूल इत्यादि की तस्वीर खींचना होता है |
जो छोटे जिव या फूल होता है उनका क्लोज़-अप सुन्दर तस्वीर खींचा जाता है |
माइक्रो-फोटोग्राफी के मदद से समुद्र जिव की तस्वीर भी खींची जाती है |
माइक्रो-फोटोग्राफी काफी रुचिकर होता है |

Astrophotography

Astrophotography
Type Of Photography in hindi

Astrophotography में अक्षीय हलचल और तारे गृह की तस्वीरें खींची जाती है | इसमें दूरबीन को
कैमरा में लगाकर आकाशीय पिंड की तस्वीरें खींची जाती है | इस तरह के फोटोग्राफी में स्किल अच्छा
होना काफी जरूरी है |
इसमें सब्जेक्ट का साइज और स्केल ज्यादा होता है जिसके वजह से फोटोग्राफर को प्रैक्टिस करने में
आसानी होती है | Astrophotography के मदद से उत्कृष्ट प्रदर्शन और पोस्ट-प्रोसेसिंग तकनीक का
ज्ञान का कमी होने पे तुरंत स्पष्ट हो जाएगी।

Manmade Objects

Food Photography
Type Of Photography in hindi (Food Photography)

Product

Product Photography के अंदर किसी भी प्रोडक्शन की पहतो शूट की जाती है और उस फोटोग्राफ के
मदद से उस प्रोडक्ट की मार्केटिंग की जाती है | अभी ऑनलाइन मार्केटिंग के दौर में प्रोडक्ट फोटोग्राफी
काफी लोकप्रिय हो गया है | कोई भी प्रोडक्ट चाहे वो कपड़ा हो ,फर्नीचर हो या फर इलेक्ट्रिक्स एंड
इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट इन सभी की ऑनलाइन मार्केटिंग करना बिना फोटोग्राफ के संभव नहीं है |

कोई भी ग्राहक जब किसी प्रोडक्ट को ऑनलाइन खरीदता है तो वो उसका मूल्य के साथ साथ
प्रोडक्ट का फोटो देखता है और फिर खरीदता है |

Food

Food Photography इधर कुछ सालों में काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गया है | सोशल मीडिया के
वजह से फ़ूड फोटोग्राफी और ज्यादा लोकप्रिय हो गया | किसी होटल का विज्ञापन करने और
वहां के मेनू लिस्ट तैयार करने में फ़ूड फोटोग्राफी का इस्तेमाल काफी ज्यादा होता है |

फ़ूड फोटोग्राफी में अलग-अलग फ़ूड आइटम का तस्वीर खींचा जाता है और फिर उसकी मार्केटिंग
वेबसाइट और सोशल मीडिया के मदद से की जाती है |

Architecture

Architecture photography
Type Of Photography in hindi (Architecture photography)

आर्किटेक्चर फोटोग्राफी का इस्तेमाल बिल्डिंग और फ्लैट के फोटोग्राफ खींचने के लिए
किया जाता है | जब कोई बिल्डर नए फ्लैट और बिल्डिंग का कंस्ट्रक्शन करता है तो
उसको बेचने के लिए फोटो शूट करवाता है फिर उसकी मार्केटिंग करता है |

learn Photography in hindi

People

Portraits
Type Of Photography in hindi (Portraits)

Portraits

Portraits Photography का मुख्य लक्ष्य किसी सब्जेक्ट के करैक्टर को दिखाना होता है | किसी
पर्सन की पर्सनाल्टी और इमोशन को एक इमेज के अंदर कैप्चर करना Portraits Photography
कहलाता है |

Portraits Photography के लिए प्राइम लेंस और एक फ़्लैश लाइट के साथ शुरुआत की जा
सकती है | किसी खिलाडी के फोटोग्राफ, किसी आर्टिस्ट या एक्टर का फोटोग्राफ या फिर किसी
पॉलिटिशियन का फोटोग्राफ क्लिक करना Portraits फोटोग्राफी कहलाता है |

Sports

Sports
Type Of Photography in hindi (Sports)

फ़ोटोग्राफ़ी की एक शैली खेल फ़ोटोग्राफ़ी है, इसके अंदर खेल और खिलाडी की फोट शूट की जाती है
इसमें ओलंपिक से लेकर दुनिया के अलग-अलग हिस्से के खेल और एडवेंचर-आधारित फ़ोटोग्राफ़ी
शामिल हैं।
स्पोर्ट फोटोग्राफी का इस्तेमाल स्पोर्ट्स न्यूज़ में भी आवश्यकता होती है | इस प्रकार की फोटोग्राफी
में काफी ज्यादा नॉलेज और स्किल की आवश्यकता होती है |

Fashion

फैशन तस्वीरें आमतौर पर ब्रांडों और विज्ञापनों के लिए होती हैं | फैशन फोटोग्राफी करने
वाले को फैशन फोटोग्राफर कहते हैं |
फैशन फोटोग्राफर को लाइट और कैमरा के अलावा क्लोथिंग का भी नॉलेज होना काफी जरूरी है | फैशन
फोटोग्राफी का इस्तेमाल सबसे ज्यादा कपडे की मार्केटिंग में होती है | आज के सोशल मीडिया वर्ल्ड में
खाश कर के इंस्टाग्राम में फैशन फोटोग्राफी का काफी ज्यादा इस्तेमाल होता है |

Commercial

Commercial
Type Of Photography in hindi Commercial)

Commercial फोटोग्राफी के मदद से किसी उत्पाद का प्रमोशन करने के लिए
किसी आर्टिस्ट या खिलाडी के द्वारा विज्ञापन के लिए पहट शूट किया जाता
है | कमर्सिअल फोटोग्राफर को स्टूडियो लाइटिंग और विज़ुअलाइज़ेशन में विशेष
कौशल की आवश्यकता होती है।

कुछ Commercial फोटोग्राफर स्टॉक फ़ोटो को बेचने के लिए भी फोटोग्राफी करता है |
किसी उत्पाद की कमर्सिअल फोटो शूट करने में इमोशन का खाश ध्यान रखा जाता है |

Travel

ट्रेवल फोटोग्राफी भी सबसे व्यापक प्रकारों में से एक है – काफी लोग दुनिया के अलग-अलग
जगहों पे यात्रा करते हैं और उस क्षेत्र में किस प्रकार से लोग जीवन जीते हैं उसकी की तस्वीर खींचते
हैं | ट्रेवल फोटोग्राफी के मदद से हम जान पते हैं की दुनिया में अलग-अलग क्षेत्र के लोग किस प्रकार
से जीवन यापन करते हैं |

Event

weddings फोटोग्राफी के अलावा corporate events, concerts, parades, और अन्य समारोह
सभी Event Photography के रूप में गिने जाते हैं |
किसी भी इवेंट को यादगार के रूप कैप्चर करने के लिए इवेंट फोटोग्राफी करवाई जाती है | इसके लिए
अनुभवी फोटोग्राफर का होना जरूरी है | एक अनुभवी और कौशलपूर्ण फोटोग्राफर ही किसी इवेंट के
तस्वीर को इमोशन के साथ कैप्चर कर सकता है |

Street

Street
Type Of Photography in hindi (Street )

एक शहर के अंदर किस तरह से जिंदगी चलती है उसको फोटो के अंदर शूट करना स्ट्रीट-फोटोग्राफी
कहलाता है | किसी भी शहर के पार्क में रोड के किनारे किस तरह की जीवन शैली होती है
फोटोग्राफर उसको इमोशन के हिसाब से कैप्चर करता है | ये Street Photography कहलाता है |

फोटोग्राफी में करियर कैसे बनायें |learn Photography in hindi

Photography एक कला है जिसको सिखने के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता है | कई ऐसे इंस्टीटूशन है जो
प्रशिक्षण देती है और डिग्री कोर्स उपलब्ध करवाती है |
कहीं से कोर्स कर के और प्रैक्टिस कर के फोटोग्राफी में अपना करियर बना सकते हैं |

photography course

  • Diploma in Digital Photography
  • Certificate in Camera and Photography
  • B.A. in Visual Arts and Photography
  • Certificate in Digital Photography
  • Diploma in Photography
  • Certificate in Professional Photography
  • Certificate in Advanced Photography and Photo Journalism
  • B.A. (Hons) Communication Design – Photography

photography camera

for photography which camera is best

Photography सिखने के लिए कोई भी कैमरा सही है | सबसे जरूरी है फोटोग्रफी तकनीक
के बारे जानकारी लेना | इसके लिए निचे दिए गए कोई कुछ कैमरा की सूचि है जिसके
मदद से अच्छी फोटोग्राफी सिख सकते हैं और अच्छी फोटोग्राफी कर सकते हैं |

photography ideas

अपनी फोटोग्राफी स्किल को बेहतर बनाने के लिए ये कुछ फोटोग्राफी आइडिया है जिसकेस्किल मदद से
कुछ क्रिएटिव फोटोशूट कर सकते हैं और जो नए फोटोग्राफर हैं वो अपने स्किल को और ज्यादा
शार्प कर सकते हैं |

  • Reflections
  • Try out Aerial Photography
  • Shoot Wide Angle
  • Underwater Photography
  • Catch a Sunset
  • Water Droplets
  • Focus on Fine Detail with Macro
  • Capture Stunning Seascapes
  • Cityscape
  • Look for Shadows
  • Shoot during the Golden Hour
  • Shoot a Self Portrait
  • Seek out Frames
  • Steel Wool Photography
  • Shallow Depth of Field
  • Creative Shutter Speed

2 thoughts on “Photography in hindi | फोटोग्राफी क्या है और फोटग्राफर कैसे बने”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *