अगर आप फोटोग्राफी बिज़नेस करते हियँ और अपने बिज़नेस को को एक ब्रांड बनाने के
लिए Photography Studio खोलना चाहते हैं तो ये पोस्ट बिलकुल आपके लिए है |
इस पोस्ट में हम बात करेंगे की किस तरह से एक फोटोग्राफी स्टूडियो खोल सकते हैं ?
उसके लिए क्या बजट की आवश्यकत होती है, सेटअप के लिए कौन से इक्विपमेंट की
आवश्यकता होती है |
फोटोग्राफी बिज़नेस को अच्छे से चलाने के लिए आपके पैसा खुद का Photography Studio होना
आवश्यक है | एक फोटोग्राफी को स्टूडियो सेटअप हो जाने के बाद खुद के फोटोग्राफी के लिए
उसे इस्तेमाल करने के साथ-साथ दूसरे फोटोग्राफर को रेंट पे दे कर भी इससे अछ्हा इनकम किया
जा सकता है |
खुद का फोटोग्राफी स्टूडियो होने से एक क्रिएटिव फोटोग्राफर को खुद को एक्स्प्लोर करने का
मौका मिलता है | अपना Photography Studio कैसे सेटअप करें इसके बारे में इस पोस्ट के अंदर
बात करेंगे |
आपका Photography Studio कहाँ होना चाहिए सबसे पहले उस जगह का चुनाव करें
आपका Photography Studio कहाँ स्थित होना चाहिए?
Table of Contents
आप किस तरह का फोटोग्राफी करते हैं और आपके ग्राहक किस तरह के हैं उसी के हिसाब
से फोटोग्राफी स्टूडियो खोलने के लिए जगह का चुनाव कर सकते हैं |
अगर आप potrait फोटोग्राफर हैं और आपके लोकल ग्राहक हैं तो फिर आप लोकल जगह में ही
अपना स्टूडियो शुरू कर सकते हैं |
अगर प्रोडक्ट फोटोग्राफी करते हैं ,या फिर फैशन या मॉडल फोटोग्राफी करते हैं तो फिर
आपको शहर के बीच में कहीं पे भी स्टूडियो खोलना बेहतर होगा |
Seel Also:
Photography in hindi | फोटोग्राफी क्या है और फोटग्राफर कैसे बने
जगह का चुनाव करते वक़्त ये ध्यान रखना जरूरी है की आपको स्टूडियो खोलने में जो पैसे इन्वेस्ट होंगे
क्या उसके हिसाब से प्रयाप्त क्लाइंट्स मिल जायेंगे ताकि स्टूडियो को अच्छे से चलाया जा सके |
अगर आप शहर के एकदम से बीच में अपना स्टूडियो खोलते हैं तो वहां पे आपको ट्रांसपोर्ट की सुविधा होगी
लेकिन ऑफिस और स्टूडियो का रेंट लोकल जगह के अपेक्षा ज्यादा होगा |
वहीं अगर लोकला जगह का चुनाव करते हैं तो ऑफिस और स्टूडियो के लिए जगह काफी काम रेंट पे मिल
सकता है लेकिन वहां पे हो सकता है की ट्रांसपोर्ट में असुविधा हो |
Photography Studio के Interior Design के ऊपर ज्यादा ध्यान दें
किस जगह स्टूडियो खोलना है एक बार जब ये फाइनल हो गया उसके बाद स्टूडियो के डिज़ाइन
के ऊपर ध्यान देने की जरुरत है |
पोर्ट्रेट फोटोग्राफरों को बैकड्रॉप स्क्रीन, वर्क डेस्क, प्रिंट, फर्नीचर, मैगजीन और खिलौनों, प्रिंट के लिए
एक फाइलिंग कैबिनेट की आवश्यकता होगी। आपका स्टूडियो अंदर से अच्छा और सुन्दर दिखना चाहिए |
आप किस प्रकार की फोटोग्राफी करते हैं उसके हिसाब से स्टूडियो का डिसगं करना जरूरी होता है |
अगर स्टूडियो के अंदर फ़ूड फोटोग्राफी करनी है तो उसके लिए एक किचन एरिया होना आवश्यक है |
किचन एरिया के अंदर टेबल और कुर्सी होना अनिवार्य है |
स्टूडियो के अंदर का लुक काफी सुन्दर होना जरूरी है इसके लिए Interior डिज़ाइनर को किराये पे
रख के उनसे अपने स्टूडियो को डिज़ाइन करवा सकते हैं |
स्टूडियो के दीवार के कलर के ऊपर पे भी ध्यान देने की जरूरत होती है | दीवार का कलर एकदम से सॉफ्ट
और कूल होना चहिये | फोटोग्राफी बैकग्राउंड के हिसाब से अपने दीवार के बैकग्राउंड का डिज़ाइन करवा सकते हैं|
अपने पिछले किये गये काम को और फोटग्राफ्स को वेटिंग एरिया में लगा सकते हैं ताकि अगर
क्लाइंट्स वेटिंग एरिया में बैठे हों तो वो बोर नहीं हो और आपके काम और अनुभव के बारे में उन्हें
अच्छे से जानकारी भी हो जाये |
Photography Studio के लिए आवश्यक उपकरण
एक Photography Studio के लिए कौन-कौन से उपकरण की आवश्यकता होती है इसके बारे में आगे
जानते हैं –
Camera
फोटोग्राफी स्टूडियो के लिए कैमरा सबसे इम्पोर्टेन्ट उपकरण है | आपका बजट क्या हिअ उसके हिसाब से
एक अच्छा कैमरा खरीद सकते हैं | अभी डिजिटल कैमरा का जमाना है इसीलिए किसी भी कंपनी का अच्छा
DSLR कैमरा खरीद सकते हैं |
Camera Lens Filters
Filters नेचुरल लाइट,एक्सपोज़र,और इफ़ेक्ट को ठीक करता है | Filters कई तरह के होते हैं-
ND filters
ND filters को Neutral Density filters भी कहते है | ये नेचुरल sunlight को भी न्यूट्रल
कर देता है | ND filters डार्क कांच के तरह होता है जो कैमरा लेंस तक लिमिटेड लाइट को ही
पास करने देता है |
moving water, vehicles, smoke इन सभी इफेक्ट्स को इमेज में कैप्चर करने के लिए
ND filters का इस्तेमाल किया जाता है |
Color filters
Color filters का उपयोग अक्सर पर्यावरण में प्राकृतिक रंगों की गर्मी या cool effects को बदलने के
लिए किया जाता है।
आसान भाषा में समझें तो Color filters का उपयोग प्राकृतिक कलर को बदलने के लिए किया जाता है |
Polarizing filters
lossy surfaces, water, या glass.के रिफ्लेक्शन को कम करने के लिए Polarizing फिल्टर्स
का इस्तेमाल किया जाता है |
Lighting Equipment
फोटोग्राफी एक एक कला है और इसमें इमेज के माध्यम से इमोशन क्रिएट किया जाता है|
ब्रांड मैसेज देने के लिए और सही इमोशन क्रिएट करने के लिए सही लाइट का इस्तेमाल करना
बहुत जरूरी होता है |
प्रोडक्ट फोटोग्राफी में गहने, खेल के सामान, कपड़े, या उपकरण के लिए इमेज की शूटिंग
की जाती है। अलग-अलग प्रकार के फोटोग्राफी के लिए अलग-अलग प्रकार के लाइट की
आवश्यकता होती है |
Modifiers
एक light modifier उपकरण आपके subject तक पहुंचने से पहले प्रकाश की दिशा और प्रसार को
नियंत्रित करता है। इमेज में कंट्रास्ट को जोड़ने के लिए भी light modifier की आवश्यकता होती है |
Types of Modifiers
Umbrellas
Softboxes
Scrims
फोटोग्राफी के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला softbox lights क्या है
Computer and photo editing software
किसी भी Photography Studio में कंप्यूटर और फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर होना अनिवार्य है |
जब इमेज कैप्चर होता है तो उसमे अगर ब्राइटनेस, कंट्रास्ट कुछ भी ठीक करना हो तो
वो फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के मदद से की जा सकती है |
फोटोग्राफी सॉफ्टवेयर को run करने के लिए अक अच्छी कॉन्फ़िगरेशन वाला कंप्यूटर या
लैपटॉप होना अनिवार्य है |
Photo Editing Software List
- Adobe Photoshop
- Capture One Pro
- ACDSee
- Adobe Photoshop Elements
- Wondershare Pixstudio
- Canva
- PhotoZoom Pro
- Adobe Lightroom Classic CC
Photography Studio खोलने में कितना पैसा लगता है
photgraophy strudio खोलने में कितना पैसा लगता है इसका कोई सटीक जवाब नहीं है |
ये पूरी तरह से आपके बजट के ऊपर निर्भर करता है | आपका जितना बजट है उसके हिसाब
से प्लानिंग करके कैमरा , फोटोग्राफी इक्विपमेंट्स और स्टूडियो के डिज़ाइन के ऊपर खर्च
कर सकते है |
कैमरा , लाइट, रिफ्लेक्टर ये सभी अलग-अलग रेंज का और अलग-अलग प्राइस का आता है
आपके बजट के हिसाब से प्लानिंग कर के अपने स्टूडियो का सेटअप कर सकते हैं |
अगर ज्यादा बजट नहीं है तो काम में ही अच्छे से प्लानिंग कर के अपना स्टूडियो खोल सकते हैं |