फिल्म स्कूल नए फिल्मकार, फिल्म निर्देशक , सिनेमेटोग्राफर, एक्टर और स्क्रीन राइटर के
लिए मददगार हो सकता है लेकिन फिल्म निर्माण का अनुभव तभी मिलता है जब आप
फिल्म-निर्माण में काम करते हैं |
आज के इस डिजिटल युग में काफी इनफार्मेशन इंटरनेट पे मौजूद है अगर कोई फिल्म निर्माण से जुड़े
स्किल सीखना चाहता है तो वो भी इंटरनेट के मदद से आसानी से सिख सकता है |
कई ऐसे फिल्म निर्माता और निर्देशक है जो कभी फिल्म स्कूल नहीं गए और न ही उनके पास कोई फिल्म डिग्री
है लेकिन वो एक सफल फिल्ममेकर हैं |
कई ऐसे भी लोग होते हैं जो फिल्म स्कूल तो जाते हैं लेकिन कभी फिल्म नहीं बना पाते ना ही उन्हें फिल्म
इंडस्ट्री में जॉब मिल पता है | फिल्म इंडस्ट्री में जॉब पाने के लिए अनुभव की जरूरत होती है और
ये अनुभव आपको फिल्म सेट पे काम करने से ही मिल सकती है |
शुरुआत में आपको ऑफिस बॉय, अस्सिटेंट, क्रू सदस्य, स्पॉट बॉय के रूप में भी काम करना पर सकता
है लेकिन आपका लक्ष्य क्लियर होना चाहिए की आप फिल्म इंडस्ट्री में किस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं |
अगर आप स्क्रीन राइटर बनना चाहते हैं तो उसके लिए जरूरी स्किल इंटरनेट के माध्यम से सिख सकते हैं |
और अनुभव प्राप्त करने के लिए फिल्म इंडस्ट्री में अस्सिटेंट के रूप में शुरुआत कर सकते हैं और इस तरह से
आप एक सफल फ़िल्मकार , निर्माता या निर्देशक बन सकते हैं |
बदलते फिल्म उद्योग के हिसाब से अपने आप को ढालें
Table of Contents
पूरी दुनिया जिस रफ़्तार से डिजिटल हो रहा है फिल्म निर्माण की कला और तकनीक
का भी परिवर्तन उसी रफ़्तार से हो रहा है |
जब आप फिल्म स्कूल जाते हैं तो वहां पे फिल्म निर्माण की वही पुरानी तकनीक के बारे
में नॉलेज दिया जाता है |
जब वही नॉलेज ले कर स्टूडेंट जब फिल्म इंडस्ट्री में जाते हैं तो वहां पे सब कुछ नया मिलता
है और वो नॉलेज कोई काम का नहीं रहता है |
फिल्म इंडस्ट्री में जॉब करने के लिए अपडेटेड रहना जरूरी है | अभी फिल्म निर्माण के जितने भी
प्रोसेस हैं सभी सॉफ्टवेयर और टेक्नोलॉजी के मदद से पूरा किया जाता है |
इसी लिए नए सॉफ्टवेयर और तकनीक के बारे में जानकरी रखना काफी आवश्यक है |
फिल्म रिलीज की प्रक्रिया भी अब काफी बदलता जा रहा है | लोग थिएटर से ज्यादा अपने घरों
में मोबाइल और कंप्यूटर में फिल्म और वेब्स सीरीज देखना पसंद करते हैं | और यही वजह है
की अभी कई सारे ऑनलाइन प्लेटफार्म आ गए हैं जहाँ पे फिल्मों को रिलीज किया जाता है |
बिना फिल्म स्कूल के फिल्म-निर्माण के बारे में कैसे सीखें
बिना फिल्म स्कूल गए भी फिल्म-निर्माण के बारे में आसानी से जानकरी और नॉलेज
प्राप्त किया जा सकता है | सबसे पहले तो फिल्म निर्माण के बेसिक प्रक्रिया है उसके बारे में जानकरी
हासिल करना काफी जरुरी है |
चाहे आप फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म निर्माता , निर्देशक, एक्टर, सिनेमेटोग्राफर या एडिटर कुछ भी
बनान चाहते हैं लेकिन फिल्म निर्माण की प्रक्रिया के बारे में बेसिक नॉलेज होना काफी जरूरी है |
और ये जानकरी आपको इन्टंरनेट , यूट्यूब और गूगल के मदद से भी मिल जयेगी |
उसके बाद आपको ये निर्णय लेना होता है की आप किस खेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं |
अगर आप स्क्रिप्ट राइटर बनना चाहते हैं तो उसके स्क्रिप्ट राइटिंग सिख सकते हैं | स्क्रिप्ट राइटिंग के
लिए जिस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल होता है वो सॉफ्टवेयर भी आप इंटरनेट के माध्यम से सिख सकते हैं |
अगर आप एक एक्टर बनना चाहते हैं तो एक्टिंग के बारे में इंटरनेट के मदद से जानकरी प्राप्त
कर सकते हैं | ऑनलाइन कई सारे माध्यम हैं जैसे यूट्यूब , वेबसाइट , ब्लॉग, इन सब के माध्यम
से जरूरी जानकारी आप ले सकते हैं और फिर पाने करियर की शुरुआत कर सकते हैं |
अगर आप एक फिल्म एडिटर बनान चाहते हैं तो फिल्म इंडस्ट्री में इस्तेमाल होने वाले
फिल्म एडिटिंग सॉफ्टवेयर के बारे में जानकरी प्राप्त कर सकते हैं |
और वो सॉफ्टवेयर ऑनलाइन माध्यम से सिख भी सकते हैं और इस तरह से आप अपने
करियर की शुरआत फिल्म इंडस्ट्री में एक एडिटर के रूप में कर सकते हैं |