Film producer किसी फिल्म प्रोडक्शन हाउस का मालिक होता है उसका मुख्य काम फिल्म में
निवेश करना होता है और फिर उस फिल्म का मार्केटिंग कर के पैसा कमाना होता है |
सबसे पहले Film producer एक अच्छी फिल्म के स्क्रिप्ट की तलाश करता है फिर जो स्क्रिप्ट फाइनल
हुआ उसके ऊपर फिल्म बनाने का निर्णय प्रोडक्शन टीम के दुवारा लिया जाता है | स्क्रिप्ट से लेकर
फाइनल फिल्ममेकिंग तक जो भी पैसा निवेश होता है वो Film producer करता है |
Film producer फिल्म के ये स्टेज प्री-प्रोडक्शन, प्रोडक्शन और पोस्ट-प्रोडक्शन का भी देख रेख करता है
सबसे महत्वपूर्ण काम एक Film producer के लिए होता है फिल्म निर्देशक को ढूँढना |
फिल्म डायरेक्टर सभी रचनात्मक निर्णय Film producer के साथ लेता है और जब फिल्म बन के तैयार हो
जाती है तो उसका रिलीज से लेकर प्रमोशन और मार्केटिंग तक का काम Film producer करता है|
Types of Film producer
Table of Contents
Executive producer
फिल्म प्रोडक्शन में कई producer होते हैं जिनमे सबका जॉब अलग-अलग होता है | Executive producer उन सभी
प्रोडूसर की देख रेख करता है फिल्म में जो भी इन्वेस्टमेंट होता है उसको मैनेज करता है | Executive producer ही वो पर्सन है
जो फिल्म को फाइनेंस करता है या फिर पूरी प्रोडक्शन कंपनी ही Executive producer की होती है |
Line producer
Line producer प्रतिदिन के स्टाफ का अपडेट रखता है | फिल्म में जो भी फिजिकल पहलु होते हैं
उन सब ध्यान रखता है | Line producer फिल्म के बजट को भी मैनेज करता है ताकि एक सिमित बजट
में अच्छी फिल्म बन सके |
Supervising producer
Supervising producer फिल्म के स्क्रिप्ट डेवलपमेंट के क्रिएटिव प्रोसेस को देख-रेख करता है अगर स्क्रिप्ट को
दुबारा से लिखवाना हो तो वो Supervising producer काम को कर सकता है | वो Executive producer के तरह
अन्य दूसरे producer की देख-रेख भी करता है
Associate producer
Associate producer को ही Assitent Producer बोलते हैं | इसका जॉब प्रोडक्शन प्रोसेस में मदद करना, नए अच्छे टैलेंट को
ढूढ़ना, और फिल्म प्रोडक्शन के दूसरे जॉब पोस्ट के लिए भी लोगो को hire करना |
Career
Film producer के रूप में करियर बनाने के लिए फिल्म मेकिंग प्रोसेस का नॉलेज होना बहुत जरूरी है |
फिल्ममेकिंग प्रोसेस सिखने के लिए किसी भी अच्छे फिल्म स्कूल या कॉलेज से कोर्स कर के
सिख सकते हैं
काफी सारे फिल्म स्कूल हैं जो फिल्म स्टूडेंट के लिए डिग्री कोर्स उपलब्ध करवाते हैं।
स्टूडेंट को आमतौर से फिल्म बनाने के सारे टेक्निक सिखाया जाता है
जैसे स्टोरी-बोर्डिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग, फिल्म एडिटिंग, सिनेमेटोग्राफी, एक्टिंग।
कुछ कोर्स पाँच साल के होते हैं कुछ उससे कम के भी होते हैं। लेकिन एक Film producer
को फिल्म के सभी छोटी से छोटी चीजों को जानना जरूरी होता है।
फिल्म स्कूल में फिल्म बनाने के टेक्निक से लेकर कम्युनिकेशन स्किल, प्रोफेशनल
एक्टर से कैसे डील किया जाये ये सभी चीजे सिख्या जाता है जो की एक Film producer
के लिए बहुत जरूरी है ।
Film School In India
National School of Drama”(NSD) Delhi
Film and Television Institute of India (FTII) Pune
SATYAJIT RAY FILM & TELEVISION INSTITUTE (SRFTI) Kolkata