Vfx softwares list in 2021 | 3D Animation | Motion Graphics | VFX |

Vfx softwares list in 2021

List of VFX Softwares

TV commercials, blockbuster movies, video games में Visual effects का इस्तेमाल
काफी ज्यादा होता है |visual effects ऑडियंस के ऊपर काफी strong impression क्रिएट करता है |
डिजिटल फिल्म निर्माण में बिना vfx के कोई फिल्म बनती ही नहीं है |

Vfx softwares

फिल्म के सीन में बैकग्राउंड बदलना हो या करैक्टर डिज़ाइन करना हो ये सभी काम विज़ुअल इफेक्ट्स के
मदद से ही किया जा सकता है |
VFX का इस्तेमाल करने के लिए Vfx softwares का इस्तेमाल किया जाता है |

What is VFX Softwares ?

VFX को ही visual effects बोला जाता है | Vfx software का मुख्य रूप से इस्तेमाल
CGI (कंप्यूटर जनरेटेड इमेजरी) क्रिएट करने उसको enhance करने और उसको एडिटिंग
करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है |

अगर फिल्म के किसी सीन में कोई ऑब्जेक्ट या बैकग्राउंड का इस्तेमाल करना हो तो वो कम्पुयटर
के मदद से vfx सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर के किया जाता है |

इस तरह के इमेजरी रियल लाइफ में तैयार करना एकदम मुश्किल है | सॉफ्टवेयर के मदद से आसानी से
कसी भी प्रकार का इमेज तैयार किया जा सकता है |

List of Top Vfx software

  • Autodesk Maya
  • Autodesk 3DS Max
  • Blender VFX
  • Houdini
  • Hitfilm Express
  • Cinema 4D
  • Fusion
  • ZBrush
  • Nuke
  • Mocha
  • Adobe After Effects

VFX इंडस्ट्री अभी के समय में मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का सबसे बड़ा पार्ट है जहाँ पे
आर्टिस्ट के लिए अलग-अलग फील्ड में अपने भविष्य सँवारने का अवसर मिलता है |

VFX Artist विजुअल इफेक्ट्स के टूल्स का इस्तेमाल कर के अलग-अलग डिजिटल शॉट और रियल
लाइव एक्शन शॉट को एक साथ जोड़ कर विजुअल स्टोरी क्रिएट करता है |

VFX में कई सारे डिपार्टमेंट होते हैं जो इस तरह का इफेक्ट्स तैयार करते हैं |

  • 3D Modeling
  • Texturing
  • Lighting
  • Compositing
  • Animation
  • FX
  • Rendering

किसी भी सीन के लिए अगर बैकग्राउंड ग्राफ़िक्स तैयार करना हो तो सबसे पहले उसको 3D मॉडलिंग डिपार्टमेंट
में देना होता है |

3D मॉडलिंग आर्टिस्ट उस बैकग्राउंड का 3D मॉडल तैयार करता है | फिर उसे टेक्सचरिंग डिपार्टमेंट में टेक्सचर
करने के लिए दिया जाता है | टेक्सचरिंग आर्टिस्ट उस 3D मॉडल को प्रॉपर shade देता है और प्रॉपर कलर
देता है |

उसके बाद उस मॉडल में लाइटिंग किया जाता है और अगर कोई इफेक्ट्स का इस्तेमाल करना हो तो वो भी
तैयार किया जाता है |

उसके मॉडल का रेंडर कर के 2D इमेज के रूप में तैयार किया जाता है फिर किसी कम्पोज़िटिंग सॉफ्टवेयर के
मदद से उस बैकग्राउंड इमेज के सभी एलिमेंट को एक साथ कम्पोज़िटिंग कर दिया जाता है |

इस तरह से VFX Softwares का इस्तेमाल विज़ुअल इफेक्ट्स सीन तैयार करने के लिए किया जाता है

Effect meaning in hindi | Special effect | Vfx Effect | Sound Effects

One thought on “Vfx softwares list in 2021 | 3D Animation | Motion Graphics | VFX |

  1. am name Badal vishwakarma am. YouTube bar hu YouTube par video banat hu aar am filam ebritija me joina Kara na chahata hu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *