Location manager क्या होता है ? लोकेशन मैनेजर फिल्म में क्या काम करता है

Location manager

Location manager क्या होता है

Location manager फिल्म क्रू का एक सदस्य होता है जिसकी जिम्मेबारी फिल्म
शूट के लिए जरूरी Location को ढूढ़ना और फिर उसे बुक करना होता है। उस Location पे
फिल्म शूटिंग की अनुमति सरकार और पुलिस से लेना , और Location पर सुरक्षा का इंतजाम करना होता ।

Location manager Job

पहले Location manager का ड्यूटी अस्सिटेंट डायरेक्टर को ही होता था और अभी भी कुछ छोटे
प्रोडक्शन कंपनी में यही सिस्टम होता है लेकिन अगर बड़े प्रोडक्शन हाउस की बात की जाये तो
वहाँ लोकेशन मैनेजर के लिए एक अलग लोग होता है और वो इस काम की जिम्मेबारी लेता है ।
Location manager का सबसे पहला काम किसी प्रोजेक्ट के लिए Location का इंतजाम करना और
उसको बुक करना ।

Location manager प्री-प्रोडक्शन के समय फिल्म-निर्देशक और प्रोडक्शन डिज़ाइनर के साथ मिलकर
काम करता है फिल्म डायरेक्टर के क्रिएटिव विजन के अनुसार Location ढूँढ़ता है और उस लोकेशन पे
अपने फिल्म के सभी सदस्य के सुरक्षा को मैनेज करता है।
किसी भी भी Location को फाइनल करने और डायरेक्टर के पास भेजने से पहले कुछ बातो पे लोकेशन मैनेजर
ध्यान रखता है जैसे-
Location प्रोडक्शन के बजट के अंदर है की नहीं, उस Location के लोकल परमिट फीस, उस Location के लिए कैमरा
लाइट का रिक्वायरमेंट्स इस पर ध्यान देना, वहाँ के ट्रैफिक का डिटेल्स रखना , विमान उड़ान पथ डिटेल्स, वहाँ के मौसम
के बदलाव की जानकारी, फिल्म क्रू पार्किंग,यहां तक की उस Location पे आपराधिक तत्व के लोगो के डिटेल्स भी रखने होते हैं
ताकि शूटिंग के समय कोई दिक्कत नहीं हो।

Resopnsibility of Location manager

Location manager का ही काम होता है लोकेशन पे स्ट्राइक/हरताल है तो उसकी तारीख की जानकारी रखना
ऐसा नहीं हो की पुरे फिल्म के टीम शूट के लिए निकल गए और पता चला स्ट्राइक के वजह से वापिस
आना पड़ा। प्रॉपर्टी के मालिक से किराया तय करना, अगर को कोई लोकल अथॉरिटी है जिससे परमिशन की
जरूरत है तो उसका पूरा करना उस Location तक पहुंचने के लिए ट्रक या वाहन का इंतजाम करना लोकेशन पे
खाने पिने का इंतजाम करना ये सारी जिम्मेबारी Location मैनेजर की होती है।

प्रोडक्शन की क्या जरूरत होगी उन सब का ख्याल रखना Location manager का काम है | प्रोडक्शन डिपार्टमेंट से
किसी भी परिस्थिति से डील करने के लिए सिर्फ Location मैनेजर ही पब्लिक फेस होता है। लेकिन ये सारे चीज
को फाइनल मंजूरी डायरेक्टर और प्रोडक्शन डिज़ाइनर ही देता है ।

Career and Opportunity

Location manager का जॉब उन लोगो को दिया जाता है जो फिल्म शूटिंग जहाँ पे होगी वहाँ के लोकल चीजों से
वाकिफ हो और वो इन सभी चीजों को डील करने में सक्षम हो। Location manager के लिए ऐसा कोई स्पेशल
कोर्स नहीं है। लेकिन इन सब चीजों से डील करने आना जरूरी है इसमें सबसे ज्यादा कॉम्युनिकेशन स्किल
की जरूरत होती है। इनमे ट्रेवलिंग काफी करनी पड़ती है अलग-अलग लोकेशन देख के फिर कोई
अच्छा Location तय करना होता है तो जो ट्रेवल पसंद करते है और पुलिस या फिर सरकरी दफ्तरों के काम
करने के तरीके से वाकिफ होते हैं उनसे आसानी से डील कर सकते हैं वो इस जॉब को आसानी से कर सकते
है।

See Also :

फिल्ममेकिंग कैसे सीखें

2 thoughts on “Location manager क्या होता है ? लोकेशन मैनेजर फिल्म में क्या काम करता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *