Independent filmmaking का क्या मतलब होता है ?

Independent filmmaking

independent film, को independent movie, indie film या indie movie भी
बोलते हैं। independent film का मतलब फिल्म निर्माता ट्रेडिशनल फिल्ममेकिंग के वजाय
उस फिल्म को कम लागत Low budget में बनाया और रलीज किया है ।

independent film के अंदर शॉर्टफिल्म या फिर बड़ी फिल्म भी हो सकती है। independent फिल्म
को बनाने में शूटिंग से लेकर एडिटिंग तक जितने भी चीजे इस्तेमाल होती है वो काम लागत वाली होती है |

अगर एक्टर एक्ट्रेस की बात करे तो वो भी बड़े स्टार को न लेकर नए अच्छे आर्टिस्ट के मदद से एक्टिंग
करवाई जाती है । और इस प्रक्रिया को independent Filmmaking बोलते हैं।

Independent Filmmaking Process

Independent फिल्ममेकिंग में सबसे पहले बजट तय होता है की कितने बजट तक
में फिल्म बना कर उसकी सफलता पूवर्क रिलीज और बितरण संभव है ।

फिर टीम जो बनाई जाती है चाहे वो डायरेक्टर हो एक्टर या एक्ट्रेस हो या फिर फिल्म के क्रू का
सदस्य हो सभी को ये बात बता दी जाती है की ये फिल्म independent रूप से बनाई जा रही है |

इसमें कोई बड़ी कंपनी की इन्वेस्टमेंट नहीं है और उसी हिसाब से सब के साथ कॉन्ट्रैक्ट बनता है।
वही शूटिंग से जुड़े उपकरण भी कम लागत में रेंट पे लिया जाता है लोकेशन की अगर बात करे तो
फिल्म के शूटिंग के लिए ऐसे लोकेशन की तलाश की जाती है जो या तो फ्री हो या फिर बिलकुल
कम रेंट हो।

Independent Filmmaking Distribution

अगर फिल्म रिलीज की बात करे तो फिल्म का डिस्ट्रीब्यूशन भी बजट के हिसाब
से सोचा जाता है |

बड़े लेवल पे फिल्म को रिलीज न कर के इंटरनेट या फिर यूट्यूब पे रिलीज की प्लानिंग की जाती है ।
फिल्म की प्रमोशन भी ऑनलाइन माध्यम से कम बजट पे की जाती है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक फिल्म पहुँचाया जा सके ।

पोस्ट-प्रोडक्शन में भी फिल्म के एडिटिंग से जुड़ी चीजे जैसे एडिटिंग मशीन और
वीडियो एडिट करने के लिए वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर ये सारी चीजे कम लागत
वाली ढूढ़ा जाता है।

काफी सारे फिल्मकार होम स्टूडियो पे जायदा ध्यान देते हैं। इस तरह की
फिल्मे अक्सर या तो फिल्म फेसिटवलस के लिए बनाई जाती है या फिर
वेब रिलीज के लिए बनाई जाती है ।

नए फिल्मकार अक्सर इंडिपेंडेंट फिल्ममेकिंग से

ही शुरुआत करते हैं ।
इस तरह की फिल्म का कभी ये मतलब नहीं होता की कम लगत में या फिर
नए आर्टिस्ट को लेकर एक बेकार फिल्म बनानी है Independent फिल्ममेकिंग में
भी पूरी दुनिया में काफी अच्छी-अच्छी फिल्मे बनाई जाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *