Actor kaise bane

Actor kaise bane | एक्टर कैसे बने [2023]

अभिनेता बनना एक बहुत ही रोमांचक और चुनौतीपूर्ण काम होता है। बॉलीवुड और हॉलीवुड जैसी फ़िल्म इंडस्ट्री में एक अच्छे अभिनेता की मांग हमेशा रहती है। इसलिए यह एक बड़ी संवेदनशील तथा प्रतिस्पर्धात्मक जगह है। अगर आप एक अभिनेता बनने की इच्छा रखते हैं, तो आपको इसलिए तैयार रहना होगा कि इस काम में आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। इसलिए नीचे हम आपको एक ऐसे गाइड के बारे में बता रहे हैं, जो आपको अभिनेता बनने के बारे में बताएगा।

अभिनेता बनना हर किसी का सपना होता है। एक अभिनेता अपने दम पर सफलता हासिल करने के लिए जितना समय और मेहनत देता है, उतना ही उसे अपना सपना पूरा करने के लिए तैयार होना पड़ता है।

अगर Actor बनना है तो सबसे पहले आपको Acting सीखनी चाहिए |
ऐसा बिलकुल नहीं है की आप दिखने में अच्छे हैं
या फिर लोगो ने कह दिया की आप हीरो दीखते हो और बस आप चल दिए Actor बनने |
कोई भी काम करने से पहले उसे सीखना जरुरी होता है और Acting भी एक ऐसी कला है
जो बिना सीखे आप नहीं कर सकते|

Film Actor kaise bane

काफी लोग जो छोटे शहर में रहते हैं उन्हें लगता हैं की एक बार वो मुंबई चले गए तो
फिर उन्हें Actor बनने से कोई नहीं रोक सकता और बस वो बिना
Acting के बारे में जाने मुंबई पहुंच जाते हैं अंत में जब उन्हें असफलता हाथ लगती है
तो निराश होकर वापिस घर लौट जाते है या फिर कोई दूसरे प्रोफेशन में चले जाते हैं |

एक्टिंग कहाँ से सीखे ? Blollywood Actor kaise bane

National School of Drama”(NSD) Delhi

Film and Television Institute of India (FTII) Pune

SATYAJIT RAY FILM & TELEVISION INSTITUTE (SRFTI) Kolkata

Whistling Woods International Mumbai

वैसे तो इंडिया में काफी सारे इंस्टीटूशन हैं जो एक्टिंग कोर्स उपलब्ध करवाते हैं | लेकिन अच्छे इंस्टिट्यूट से
ट्रेनिंग लेना ज्यादा अच्छा होगा | FTII , NSD गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट हैं जो काफी अच्छे हैं और इंडस्ट्री में काफी सारे
सफल अभिनेता यहीं से ट्रेनिंग लिए हुए हैं

अगर “नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा” की बात करें तो इसमें एडमीशन के लिए एक्टर को टेस्ट देना होता है और उस
कॉम्पिटिशन को क्वालीफाई करने के बाद इसमें एडमीशन होता है | एडमिशन होने के बाद स्कॉलरशिप का भी
नियम है | इसी लिए अगर जो लोग पूर्ण रूप से डेडिकेटेड हैं उन्हें “नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा” में एडमीशन के लिए जरूर
कोशिश करना चाहिए |

बिना Film school गए Film Actor kaise bane

अब सवाल है जो लोग छोटे शहर में हैं या फिर गांव में है जिनके पास पैसे नहीं हैं
एक्टिंग स्कूल में जाने के लिए या बड़े शहर में रहने के खर्चे नहीं उठा सकते हैं तो
वो कैसे एक्टिंग सीखे ?

पहले आप अपना लक्ष्य तय करे | एक बार अगर आपने मन बना लिया
की हमें Actor बनना है एक्टिंग के अलावा किसी भी क्षेत्र में नहीं जाना इसी में करियर
बनाना है तो आप शरुआत कर सकते है | सबसे पहले आप जिस शहर में हैं वहाँ के
कलामंच से जुड़े | आपके शहर में जिस भी टाइप का अभिनय प्रोग्राम होता हो
उसमे आप हमेशा जुड़े रहे चाहे वो नुक्कड़ नाटक हो या स्टेज ड्रामा चाहे उसमे
अभिनय कर रहे हो या नही लेकिन उसमे शामिल जरूर रहे | इससे सबसे बड़ा
फायदा आपको ये मिलेगा की आप इस अभिनय के क्षेत्र से हमेशा अपडेट रहेंगे |

शायद आपको ये जानकर हैरानी होगी की आप जिस शहर में हैं वहाँ के
कौन से थिएटर-ग्रुप में कौन सा Actor अच्छा परफॉर्म कर रहा ये आपको पता नहीं होगा लेकिन दूर
कही मुंबई में जो काफी बड़ा निर्देशक बैठा है उसको सारा खबर रहता है | अभी के डिजिटल दुनिया में
सबकुछ आसान है बस आप में जूनून होना जरूरी है |

Actor
Actor kaise bane

ShortFilms Actor kaise bane

दूसरी सबसे बरी चीज अभी चलन में शॉर्ट-फिल्म इससे नए Actor को काफी फायदा मिल सकता है |
काफी ऐसे नए Director , Editor ,Cinematographer , Script writer हैं जो अपने-अपने
डिपार्टमेंट के पोर्टफोलियो के लिए ग्रुप कर के Short Film बनाते है| नए Actor को भी बस
ऐसे ग्रुप ढूढ़ना है और Acting के लिए जुड़ जाना है | इतना याद रखे की की अगर
एक Actor के रूप में जुड़े है तो हमेशा आप अपने प्रोफेशन के ऊपर फोकस करे |
दूसरे के डिपार्टमेंट में कभी मत घुसे | ये चीज आपको हमेशा फॉलो करना चाहिए |

अगर शॉर्ट-फिल्म्स का कोई ग्रुप नहीं मिले तो खुद से ऐसे-ऐसे लोगो को ढूढ़े जो फिल्म
के अलग अलग डिपार्टमेंट से है और आप उसमे Acting करे | इस तरह जब आप कुछ
शॉर्ट-फिल्म्स कर लेते हैं तो वो आपका पोर्टफोलियो बन जायेगा और उस फुटेज को
किसी डायरेक्टर को दिखा के आप ऑडिशन दे सकते हैं या काम के लिए मिल सकते हैं |

YouTube Videos Actor kaise bane

डिजिटल दुनिया में YouTube से Actor को काफी मदद मिल सकती है | Actor kaise bane
से रिलेटेड फ्री वीडियो ऑनलाइन इंटरनेट में मौजूद हैं | Actor उस वीडियो को देख कर प्रैक्टिस
कर सकता है | एक बात सत्य है की फिल्म-इंडस्ट्री में चाहे Actor कोर्स कही से भी कर लेता है
लेकिन Acting अच्छी नहीं है तो वो सर्टिफिकेट, डिग्री कोई काम नहीं आएगा |
यहाँ लोग काम देने के समय सिर्फ Acting देखते हैं कहाँ से क्या कोर्स
किया है उससे कोई लेना देना नहीं है|

Watch Movies And Read Film Script

एक Actor को जितना संभव हो उतना फिल्म देखना चाहिए | जितना ज्यादा टाइप के
फिल्म देखेंगे उतना Acting का समझ आते जयेगा और हर तरह के फिल्म देखना चाहिए |
हो सके तो उपन्यास, कहानी, बायोग्राफी, ये सारी प्रकार की अच्छी-अच्छी किताबे पढ़ना चाहिए |
शुरू में दिक्कत होगी धीरे-धीरे पढ़ने की आदत लग जाएगी |
इससे एक फायदा और होगा बाद में आपको जब स्क्रिप्ट मिलेगा पढ़ने के लिए
तो Actor को पता होना चाहिए Script पढ़ कर के की फिल्म के
Script Writer उस कैरेक्टर से क्या करवाना चाहता है |

अभी इटरनेट पे काफी सारे फिल्म के Script उपलब्ध हैं कुछ फिल्म के स्क्रिप्ट
इंटरनेट से डाउनलोड कर लें और उस फिल्म को भी डाउनलोड कर लें|
फिल्म को स्क्रिप्ट के साथ देखे| यहाँ से ये पता चलेगा की किस तरह स्क्रिप्ट में लिखा होता है
और कैसे Acting करनी होती है | फिर आपके पास स्क्रिप्ट रहेगा ही तो वैसे ही
Acting करने का प्रैक्टिस करें|

Actor kaise bane
Actor kaise bane

Learn Expressions And Body Language

Expressions बहुत जरुरी होता है चेहरे के हाव-भाव को
ऑब्जर्व करें और उसी तरह Acting करने की कोशिश करें| इमोशन के ऊपर हमेशा फोकस करे
आप जिस सिचुएशन में Acting कर रहे हैं उस स्थिति को महसूस करे सिर्फ रोना
और हसना ही Acting नहीं होता है उस कैरेक्टर में Actor को जीना होता है |

ये बहुत जरूरी है ताकि लोग उस कैरेक्टर से जुड़ सके और उस भावना को महसूस कर सके|
ये सारे टिप्स और ट्रिक्स हैं जो काफी शुरुआत के लिए Actor को काफी काम आएगा |

Actor kaise bane
Actor kaise bane

Actor needs to have patience

Acting में आने से पहले एक बात Actor को पता होना चाहिए की फिल्म के
क्षेत्र में मेहनत और धैर्य की बहुत जरूरत होती है | इस क्षेत्र में Actor को रास्ता खुद बनाना
होता है कोई बना बनाया रास्ता नहीं है | फिल्म इंडस्ट्री में जो भी Actor आज सफल है
उनके पीछे उनकी वर्षों की मेहनत और स्ट्रगल है | एक ही चीज है जो
इस क्षेत्र में एक Actor को टिके रहने में मदद करेगा और वो है जुनून |

जब आपने Acting सिख लिया हो या फिर जिन्हे पहले से Acting आता है
तो पता करते रहे की कहाँ पर Audition हो रहा है वहाँ जाकर आप Audition दे
कर आप काम पा सकते है |

Related : Audition कैसे दे

ऑडिशन के बारे में जानकारी के लिए आप
फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के फ़ोन नम्बर पे कॉल कर के पूछ सकते हैं या
उनके ईमेल एड्रेस पे आप अपना पोर्टफोलियो भेज सकते हैं |

Audition फ्रॉड से कैसे बचें

एक बात आप हमेशा याद रखे की Acting सीखने के लिए आपको पैसे देने पर सकते हैं
पर किसी फिल्म में काम करने के लिए कोई पैसे देने नहीं होते हैं|
आप किसी फिल्म में काम करोगे तो उस काम करने के एवज में आपको पैसे मिलेंगे
भला आप उल्टा उन्हें क्यों पैसे दोगे | जब भी कोई ये बोले की इतने पैसे दो
हम आपको फिल्म में काम दिला देंगे तो समझ लेना की वो फ्रॉड है वो
आपका पैसा ठग सकता है और ऐसे लोगो से बचे |

Fitness For Actor

एक Actor के लिए फिटनेस सबसे जरूरी चीज है | ये जरुरी नहीं है की एक Actor
की बॉडी में six-pack हो पर फिट होना जरुरी है | ये फिटनेस शारीरिक और मानसिक
दोनों रूप से होना जरुरी है |
Actor को योग, नृत्य ये सब करना जरूरी होता होता है ताकि शारीरिक और मानसिक
रूप से फिट रह सके |
Actor को खान-पान के ऊपर भी काफी ध्यान देना होता है ताकि शरीर स्वस्थ रहे |
अगर Actor स्वस्थ ही नहीं रहेगा तो Acting भी अच्छी तरह से नहीं कर पायेगा |

Actor kaise bane
Actor kaise bane

Motivate Yourself

एक एक्टर के लिए मोटिवेशन सबसे ज्यादा जरूरी होता है | एक्टिंग एक ऐसा करियर है जिसमे काफी स्ट्रगल और
मेहनत के साथ साथ धैर्य भी रखना होता है और खुद को मोटीवेट करते रहना होता है | इसकी सबसे बड़ी वजह काम का
न मिलना | काफी समय ऐसा होता है की एक्टर को एक के बाद एक काम ऑफर होते हैं उन्हें कामयाबी मिलते जाती है
लेकिन फिर बिच में एक समय ऐसा आता है की काम नहीं मिलता है | ऐसे में जो एक्टिंग में है उन्हें निराश नहीं होना
चाहिए, चाहे Actor छोटा हो या बड़ा ये हरेक एक्टर के साथ ऐसे होता है |

इंडस्ट्री में हर वक़्त काम नहीं मिलता है और भीड़ भी बहुत ज्यादा है इसी लिए जब एक बार अच्छी तरह से
पहचान बन गया ,लोग जानने लगते है की ये Actor बहुत अच्छा काम कर रहा है तो काफी आसान हो जाता है
काम पाना | हमेशा खुद को सकारात्मक रखना चाहिए और लगातार कोशिश करते रहना चाहिए |

Education And Qalification for Actor

Actor के लिए कोई योग्यता निर्धारित नहीं है | लेकिन Acting में कम्युनिकेशन स्कील
होना बहुत जरूरी है | Actor को भाषा का भी ज्ञान अच्छी तरह से होना चाहिए | वैसे कोई
भी फिल्म में Acting के लिए Actor को स्क्रिप्ट पहले दे दी जाती है ताकि वो फिल्म सेट पर
तैयार हो कर आये | वैसे “बैचलर ऑफ़ आर्ट्स की डिग्री” है तो उसका थोड़ा फायदा मिल सकता है |
पर ऐसी कोई जरूरी नहीं है एक Actor के पास कोई कोई बड़ा डिग्री होना चाहिए |
ऑडिशन के बदौलत ही काम मिल जाता है |

Career opportunities

अगर करियर की बात करें तो एक्टिंग में काफ़ी संभावनाएं हैं इतने सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म आ चूका है जैसे-

web series Actor kaise bane

वेब सीरीज, और फिल्में थिएटर के अलावा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए बनने लगे हैं जिससे नए फिल्मकार
इंडस्ट्री में काफी सारे आ चुके हैं |
डिजिटल मीडिया के आने से फिल्मो के बनाने में जो कीमत थी वो कम होने लगी, फिल्मो के रिलीज में
जो कीमत लगती थी उसमे कटौती होने लगी, प्रमोशन पे कम पैसे खर्च होने लगे हैं,
जिसके वजह से जो छोटे फिल्म निर्माता है जो कम बजट में फिल्म बनाना
चाहते हैं उनके लिए आसानी हो गई हैं | कोई भी अपनी कहानी के ऊपर कम लगत में भी एक अच्छी फिल्म बना के
इन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पे रिलीज कर सकता है |

अगर फिल्मकार ज्यादा आएंगे तो फिल्में ज्यादा बनेगी और फिल्में ज्यादा बनेगी तो एक्टर की भी
जरूरत उसी अनुपात में होगा | ऐसे में एक्टर के लिए काफी संभावनाएं हैं |

TV serials Actor kaise bane

दूसरी तरफ ऐड फिल्म में लोग अपने करियर बना सकते हैं किसी प्रोडक्ट के प्रचार प्रसार में Actor की जरूरत होती है|
वहीं काफी सारे नई Actor टीवी सेरिअल्स से अपने करियर की शुरुआत करते हैं तो ये टीवी सीरियल्स भी
एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है|

एक्टर को जरूरत है खुद को तैयार रखना और एक्टिंग की प्रैक्टिस जारी रखना ,खुद को इम्प्रूवमेंट करते रहना |
जहाँ भी और जिस प्लेटफॉर्म के लिए काम मिले तो शुरूआती दौर में रिजेक्ट नहीं करना चाहिए |
शुरू में बड़ी फिल्मो में चांस मिलना काफी मुश्किल होता है | इसी लिए हमेशा छोटे लेवल से शुरूआत कर के आगे बढ़ते रहना
चाहिए |

See Also :

फिल्ममेकिंग क्या है

QnA:

घर बैठे एक्टर कैसे बने?

आज के इस डिजिटल युग में आप कहीं से भी एक्टिंग सिख सकते हैं और एक्टिंग में अपना करियर बना सकते हैं |
कैसे सारे इंस्टिट्यूट है जो ऑनलाइन एक्टिंग क्लास प्रोवाइड करता है , इस तरह के ऑनलाइन इंस्टिट्यूट को जोइने कर के घर बैठे एक्टिंग सिख सकते हैं और फिर फिल्म या टीवी सीरियल में एक्टिंग की शुरुआत कर सकते हैं |

एक्टर बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

एक्टर बनने के लिए कोई खाश मानक नहीं है की आपको कितना तक पढ़ना है | अगर आप एक्टर बनना चाहते हैं तो सबसे प्रमुख बात है की आपको एक्टिंग आना चाहिए | लेकिन जब आप एक सफल एक्टर बनते हैं तो आपको कई सारे इंटरव्यू में या समारोह में जाना और वहां पे स्पीच देना हो सकता है | इसी लिए अगर आप थोड़ी अच्छी तरिके से अपना पढ़ाई पूरी कर लेते हैना ुर उसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में एक एक्टर के रूप में कदम बढ़ाते हैं तो आगे आपको ज्यादा कठिनाइयों का समना नहीं करना पड़ेगा | वैसे एक्टिंग के लिए मुख्य रूप से एक्टिंग आना जरुरी है |

Actor बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें?

एक्टर बनने के लिए आप कहीं से एक्टिंग का कोर्स कर सकते हैं और एक्टिंग सिख सकते हैं | कई सारे इंस्टिट्यूट है जो आपको बारहवीं के बदक्टिंग सिखाता है |कोई भी इंस्टिट्यूट को ज्वाइन कर के वहां कोर्स कर के आगे एक्टिंग में आप[न करियर की शुरुआत कर सकते हैं |

एक्टर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?

Actor बनने के लिए कोई उम्र सिमा का निर्धारण नहीं है | फिल्म इंडस्ट्री में हरेक उम्र के लोगो की आवश्यकता होती है | इसी लिए आप जिस उम्र में भी हैं अगर आप एक अच्छे एक्टर हैं तो आपको आसानी से काम मिल जाता है |

एक्टर बनने में कितना समय लगता है?

Actor बनने में कितना समय लग सकता है इसका को सटीक उत्तर नहीं हो सकता है | आप जितना जल्दी एक्टिंग सिख लेते हैं उतना जल्दी आप एक एक्टर बन जाते हैं | एक्टिंग सिखने के लिए आपको एक्टिंग कोर्स की आवश्यकता होती है | एक्टिंग कोर्स छह माह से लेकर तीन साल तक का हो सकता है |उसके बाद आपको ऑडिशन देने होते हैं और फिर आपको फिल्म इंडस्ट्री या टीवी इंडस्ट्री में काम मिलना शुरू होता है |

ऑडिशन में क्या क्या पूछा जाता है?

ऑडिशन में आपके नाम पता और कुछ पर्सनल जानकरी पूछी जा सकती है | ऑडिशन खाश के फिल्म या टीवी के जिस भी करैक्टर के लिए लिए जाता है वो करैक्टर के डायलॉग को आप कैमरा के सामने एक्टिंग के रूप में प्रस्तुत करते हैं और आपके लुक को कैमरा के माध्यम से कैप्चर किया जाता है और अगर आप उस रोललके लिए फिट हैं तो आपको सलेक्ट किया जाता है |

एक्टर बनने के लिए कितना पैसा खर्च होता है?

एक्टर बनने के लिए मुख्य रूप से आपको एक्टिंग सिखने के लिए इंस्टिट्यूट के फीस के रूप मे पैसे खर्च करने होते हैं | और अगर आप घर से बाहर रहकर एक्टिंग सीखते हैं तो आपको रहने और खाने पिने में पैसे खर्च होते हैं | एक्टिंग सिखने के बाद कही पे भी ऑडिशन देने के लिए या काम पाने के लिए कोई भी पैसे देने की आवश्यकता नहीं होती है |

जूनियर आर्टिस्ट कैसे बने?

एक्टिंग का कोर्स पूरी करने के बाद आप एक्टर रूप में करियर की शुरुआत करने के लिए जूनियर आर्टिस्ट के रूप में शुरू कर सकते हैं | जूनियर ार्टिस फिल्म में सपोर्टिंग रोल के लिए काम करते हैं | जैसे कोई भीड़ हुई या फॅमिली पर्सन के रोल हुए इन सब जगह पे जूनियर आर्टिस्ट को काम दिया जाता है | शुरू में आपको बड़े रोल नहीं दिए जाते हैं इसी लिए जूनियर आर्टिस्ट से शुरुआत करनी होती है |

सीरियल में काम करने के लिए क्या करना पड़ता है?

सीरियल में एक्टर बनने के लिए भी आपको एक्टिंग सीखनी होती है | एक्टिंग सिखने के बाद फिल्मों के तरह ही ऑडिशन देना होता है अगर आप क्टिंग सिख जाते हैं तो आपको सीरियल में आसानी से काम मिल जाता है| एक्टिंग सिखने के लिए कसी भी इंस्टीटूशन से एक्टिंग का कोर्स कर सकते हैं |

15 thoughts on “Actor kaise bane | एक्टर कैसे बने [2023]”

  1. countriversehindi

    काफी इनफॉर्मेटिव जानकारी थी उन लोगों के लिए जो Actor kaise bane ? बॉलीवुड एक्टर कैसे बने ? के खोज में थे इसी प्रकार हम इंफॉर्मेशन जानकारी हमारे साइट पर रेगुलरली अपडेट करते हैं जैसे कि आप को जानना हो या और एंटरटेनमेंट से रिलेटेड जानकारी आपको मिलेगी विजिट करके देख सकते हैं।

  2. मुझे एक्टिंग करना बहुत पसंद है
    I’m Sonu Khan
    My age 19
    My height 5.7
    My weight 50
    I am interested TV serial Bollywood actor please help

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *