About Us

‘Online Filmmaking School’ एक ऑनलाइन माध्यम है जहाँ पे कोई भी व्यक्ति इंटरनेट के माध्यम से फिल्म और फिल्म बनाने की प्रक्रिया के बारे में बिस्तार से जान सकता है | इस वेबसाइट की सबसे खास बात ये है की यहाँ पे जो भी कंटेंट हैं वो अधिकतर हिंदी में है और इसका मुख्य मकसद है वैसे लोग जो अंग्रेजी नहीं जानते या जिन्हे अंग्रेजी पढ़ने में कठिनाई होती है लेकिन फिल्म  को बनाने के टेक्निक और प्रक्रिया के बारे में जानने में रूचि रखते हैं उन्हें मदद मिल सके |
यहाँ पे फिल्म से जुड़ी बाते ही की जाती है तथा लोगो को उनके अपने राय या प्रतिक्रिया का विकल्प भी उपलब्ध है ताकि लोग अपनी जानकारी भी शेयर कर सके और दूसरे लोगो तक फिल्म से जुड़ी बाते पहुंचा सके |
इस वेबसाइट की एक और खास बात है और वो ये की फिल्ममेकिंग के अलग-अलग भाग में अगर कोई अपना करियर बनाना चाहते हैं तो उसका सही तरीका क्या है इसके बारे में भी स्पष्ट रूप से जानकारी दी गई है|
‘Online Filmmaking School’ का एक और मकसद लोगो मे फिल्म के प्रति रूचि को बढ़ाना खास कर के वैसे वर्ग में जो सिर्फ भाषा के कारण इन सारी जानकारी से दूर हैं |फिल्म-मेकिंग एक कला है और भाषा कभी भी कला में बाधक नहीं बन सकती है आप अपने कला को अपनी भाषा में प्रदर्शित कर सकते हैं कला की कोई सिमा नहीं होनी चाहिए इन सारी बातो को ध्यान में रख कर लोगो को फिल्म और मिडीया के दुनिया में आगे लाने की एक छोटी सी प्रयास है और ‘Online Filmmaking School’ इस कार्य में हरसंभव कार्यरत रहेगी |