Help

ऑनलाइन कोर्स के लिए कैसे अप्लाई करें?

  1. सबसे पहले Course पेज पे जाये और कोर्स लिस्ट में से अपने कोर्स का चयन करें |
  2. जिस कोर्स के लिए APPLY करना हो उस कोर्स के ब्यौरा के निचे REGISTER पे क्लिक करे |
  3. REGISTER पे क्लिक करने के बाद एक फॉर्म खुलेगा उसमे अपना ब्यौरा भरें|
  4. उसके बाद Online Filmmaking School के तरफ से एक कन्फर्मेशन ईमेल प्राप्त होगा |
  5. फिर कोर्स का जो Fee होगा वो Payment के पेज पे जा कर ऑनलाइन जमा करना होगा !
  6. अब Online Filmmaking School के तरफ से आपको टाइम-टेबल दिया जायेगा और आपकी ट्रेनिंग शुरू कर दी जाएगी |

ऑनलाइन कोर्स फॉर्म भरने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट जरूरी है?

  1. आपका अपना मोबाइल नंबर होना चाहिए |
  2. आपका अपना ईमेल होना चाहिए |
  3. आपका एक पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए |
  4. आपका अपना  ‘Date Of Birth’ भरना पड़ेगा |
  5. आपका स्थाई पता फॉर्म में भरना अनिवार्य है|

ऑनलाइन कोर्स करने के लिए कौन-कौन से उपकरण होना आवश्यक है ?

  1. एक अच्छे कॉन्फ़िगरेशन के कंप्यूटर/लैपटॉप होना जरूरी है |
  2. अच्छी स्पीड की इंटेरनेट कनेक्शन होना जरूरी है जिसमे वीडियो स्ट्रीम हो सके |
  3. जिस कोर्स के लिए आपने अप्लाई किया है प्रैक्टिस के लिए उस कोर्स से जुड़े सॉफ्टवेयर इनस्टॉल होना चाहिए|

ऑनलाइन ट्रेनिंग किस प्रकार से दी जाएगी ?

  1. आपके कंप्यूटर में TeamViewer सॉफ्टवेयर होना अनिवार्य है तभी आप इस कोर्स को कम्पलीट कर पायेंगे|
  2. Online Filmmaking School के तरफ से एक ‘Id’ आपको दिया जयेगा जिसकी मदद से प्रत्येक क्लास के पहले अस्थायी पासवर्ड की मदद से आप ट्रेनर के कंप्यूटर सिस्टम से कनेक्ट हो जयेगे फिर आपकी ट्रेनिंग करवाई जाएगी|
  3. प्रत्येक क्लास में ये पासवर्ड बदलता रहता है इसी लिए क्लास शुरू होने के 10 मिनट पहले पासवर्ड आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे SMS और Whatsapp  के द्वारा भेजा जायेगा |
  4. Online Filmmaking School के ट्रेनिंग में एक समय में सिर्फ एक ही स्टूडेंट को ट्रेनिंग दी जाती है ताकि उन्हें अच्छी तरह से प्रशिक्षण दिया जा सके  |