HD full form | HD फॉर्मेट क्या होता है

HD full form

hd full form = High Definition होता है।

Full form of HD is High Definition

Resolution nameHorizontal x vertical pixelsOther namesDevices
8K7,680×4,3208K UHDTVs
“Cinema” 4K4,096x[unspecified]4KProjectors
UHD3,840×2,1604K, Ultra HD, Ultra-High DefinitionTVs, monitors
2K2,048x[unspecified]noneProjectors
WUXGA1,920×1,200Widescreen Ultra Extended Graphics ArrayMonitors, projectors
1080p1,920×1,080Full HD, FHD, HD, High DefinitionTVs, monitors
720p1,280×720HD, High DefinitionTVs

HD का फुल फॉर्म हाई डेफिनिशन है। जो भी वीडियो या इमेज आप इलेक्ट्रॉनिक
डिवाइस पे देखते हैं HD मूल रूप से इमेज की क्वालिटी को दर्शाता है ।

डिजिटल वीडियो या इमेज को जब डिजिटल स्क्रीन यानी टेलीविज़न, मोबाइल, लैपटॉप में देखते हैं
तो उस इमेज की क्वालिटी Resolution पर निर्भर करती है। HD चित्र या वीडियो SD वीडियो की
तुलना में उच्च रिज़ॉल्यूशन की होती है , और सबसे अधिक 1920 × 1080 पिक्सल (1080i / 1080p)
जिसमे 1280 × 720 पिक्सल (720p) के Resolution भी शामिल हैं।

1,280×720 पिक्सल से कम के Resolution को SD कहते हैं

High Definition

अब इसको आसान भाष में समझते हैं :

कोई वीडियो HD Resolution की है और उसे हमें वैसे ही क्वालिटी में देखना है तो हमें HD Resolution
की टीवी, मॉनिटर, मोबाइल या लैपटॉप स्क्रीन पे उस वीडियो को PLAY करना होगा। अगर किसी
डिवाइस की स्क्रीन Resolution HD से कम है यानि SD है तो उसपे HD वीडियो PLAY नहीं होगा। और
अगर वीडियो दिखेगा भी तो उसकी क्वालिटी SD में कन्वर्ट हो जायेगा।

HD वीडियो देखने के लिए टीवी मॉनिटर के स्क्रीन का Resolution और वीडियो दोनों का Resolution HD होना चाहिए।

High Definition के बारे में ज्यादा डिटेल्स से जानने और समझने के लिए के लिए सबसे पहले Resolution के बारे में
जानना जरुरी है। Resolution के ऊपर एक अलग पोस्ट काफी डिटेल्स में लिखा जा चूका है जहाँ से आप जानकारी
प्राप्त कर सकते हैं।

Resolution क्या है

Aspect ratio क्या होता है

किसी मॉनिटर या टेलीविजन स्क्रीन के Width Pixel और Height Pixel के ratio को
aspect ratio बोलते हैं |

निचे स्क्रीन रेसोलुशन की पूरी लिस्ट दी गई है वहां से आप समझ सकते हैं HD Resolution की
भी अलग-अलग प्रकार होती है।
पहले ये फार्मूला काफी आसान था क्यों की किसी भी डिवाइस का स्क्रीन या तो वर्गाकार या फिर आयताकार
होता था औरउसी के हिसाब से पिक्सेल का कैलकुलेशन कर के Resolution निकल जाता था।

आज टेक्नोलॉजी इतना ज्यादा बेहतर हो गया है की Curve मॉनिटर और अलग लाग साइज के स्क्रीन आने लगे हैं
जिससे HD Resolution में भी कई प्रकार हो गए हैं।RESOLUTION

Resolution List

3High-definition
  • 3.1640 × 360 (nHD)
    • 3.2960 × 540 (qHD)
    • 3.31280 × 720 (HD)
    • 3.41280 × 1080
    • 3.51600 × 900 (HD+)
    • 3.61920 × 1080 (FHD)
    • 3.72048 × 1080 (DCI 2K)
    • 3.82160 × 1080
    • 3.92560 × 1080
    • 3.102560 × 1440 (QHD, WQHD)
    • 3.113200 × 1800 (QHD+)
    • 3.123440 × 1440
    • 3.133840 × 1080
    • 3.143840 × 1600
    • 3.153840 × 2160 (4K UHD)
    • 3.164096 × 2160 (DCI 4K)
    • 3.175120 × 2160
    • 3.185120 × 2880 (5K)
    • 3.197680 × 4320 (8K UHD)
    • 3.2017280 × 4320 (16K)
4Video Graphics Array
  • 4.1160 × 120 (QQVGA)
    • 4.2240 × 160 (HQVGA)
    • 4.3320 × 240 (QVGA)
    • 4.4400 × 240 (WQVGA)
    • 4.5480 × 320 (HVGA)
    • 4.6640 × 480 (VGA)
    • 4.7768 × 480 (WVGA)
    • 4.8854 × 480 (FWVGA)
    • 4.9800 × 600 (SVGA)
    • 4.10960 × 640 (DVGA)
    • 4.111024 × 576, 1024 × 600 (WSVGA)
5Extended Graphics Array
  • 5.11024 × 768 (XGA)
    • 5.21366 × 768 and similar (WXGA)
      • 5.2.11366 × 768
      • 5.2.21360 × 768
      • 5.2.31280 × 800
      • 5.2.4Others
    • 5.31152 × 864 (XGA+)
    • 5.41440 × 900 (WXGA+, WSXGA)
    • 5.51280 × 1024 (SXGA)
    • 5.61400 × 1050 (SXGA+)
    • 5.71680 × 1050 (WSXGA+)
    • 5.81600 × 1200 (UXGA, UGA)
    • 5.91920 × 1200 (WUXGA)
6Quad Extended Graphics Array
  • 6.12048 × 1152 (QWXGA)
    • 6.22048 × 1536 (QXGA)
    • 6.32560 × 1600 (WQXGA)
    • 6.42560 × 2048 (QSXGA)
    • 6.53200 × 2048 (WQSXGA)
    • 6.63200 × 2400 (QUXGA)
    • 6.73840 × 2400 (WQUXGA)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *