Digital Painting

dp full form | Digital Painting क्या होता है

dp full form = Digital Painting

फिल्म-निर्माण के क्षेत्र में DP का मतलब Digital Painting होता है | पेंटिंग आर्टिस्ट डिजिटल डिवाइस
(लैपटॉप और पेन-टैब ) का इस्तेमाल कर के जो पेंटिंग करते हैं डिजिटल पेंटिंग कहलाता है | |

Digital Painting ( DP )क्या होता है

डिजिटल पेंटिंग एक कला है जिसमे पेंटर डिजिटल डिवाइस (कंप्यूटर,पेन-टैब, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर)
के मदद से पेंटिंग तैयार करता है | डिजिटल पेंटिंग भी ट्रेडिशनल पेंटिंग की तरह ही दीखता है |
जिस तरह से ट्रेडिशनल पेंटिंग आर्टिस्ट कागज और ब्रश के मदद से पेंटिंग बनाते है उसी तरह
डिजिटल डिवाइस का इस्तेमाल कर के कंप्यूटर में डिजिटल ब्रश का इस्तेमाल कर के पेटिंग
बांया जाता है |

Digital Painting में सिर्फ आर्टिस्ट को एक बार कंप्यूटर , सॉफ्टवेयर और पेन-टैब में इन्वेस्ट करना होता
है | आज के डिजिटल फिल्ममेकिंग के दौर में फिल्म के सीन में भी 2d बैकग्राउंड तैयार करने
के लिए Digital Painting का इस्तेमाल किया जाता है |

animation, illustration, और 2D game में डिजिटल पेंटिंग का इस्तेमाल होता है डिजिटल पेंटिंग
करना काफी आसान होता है | कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में आपको जिस तरह के ब्रश चाहिए वो आसानी से
मिल जाते हैं और आर्टिस्ट खुद का कस्टम ब्रश भी डिज़ाइन कर सकते हैं |

डिजिटल पेंटिंग सॉफ्टवेयर में आर्टिस्ट समय बचाने के लिए digital layers का इस्तेमाल करते हैं |
इसमें अगर पेंटिंग के किसी पार्ट में गलती होती है तो उस layer को मिटा सकते हैं और उसके जगह
नई layer लेकर उस पार्ट को ठीक कर सकते हैं |

Digital Painting (DP)के लिए किन चिजो कि आवश्यकता होती है

डिजिटल पेंटिंग के लिए एक कंप्यूटर या लैपटॉप, एक पेन-टैब और डिजिटल पेंटिंग
सॉफ्टवेयर की जरुरत होती है |
बस इन तीन चीजों के मदद से कोई भी पेंटिंग आर्टिस्ट डिजिटल पेंटिंग शुरू कर सकते हैं |

वैसे तो कई सारे सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं जिसके मदद से डिजिटल पेंटिंग तैयार किया जा सकते हैं
और डिजिटल पेंटिंग सिख सकते हैं | लेकिन फोटोशॉप सबसे जयदा लोकप्रिय सॉफ्टवेयर है
काफी ज्यादा आर्टिस्ट फोटोशॉप को ज्यादा पसंद करते हैं |

फोटोशॉप में काफी ज्यादा टूल्स उपलब्ध होते हैं और इसका इंटरफ़ेस भी काफी आसान है जिसके
वजह से आर्टिस्ट को डिजिटल पेंटिंग करने में आसानी होती है|
कुछ सॉफ्टवेयर फ्री हैं और कुछ सॉफ्टवेयर के लिए पासी देने होते हैं |

Digital Painting Software

Digital Painting
phootshop DP software
  • Adobe Photoshop
  • Krita
  • Clip Studio Paint

ये कुछ डिजिटल पेंटिंग सॉफ्टवेयर हैं जो काफी लोकप्रिय है | इन सबमे Photoshop सबसे ज्यादा
लोकप्रिय सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल DIGITAL PAINTING के लिए इस्तेमाल किया जाता है|

डिजिटल पेंटिंग आर्टिस्ट कैसे बने

Digital Painting
dp full form

Digital Painting आर्टिस्ट बनने के लिए सबसे पहले पेंटिंग सीखना जरुरी है | अगर कोई आर्टिस्ट
पहले से पेंटिंग जनता है तो उसे सॉफ्टवेयर सिखने में ज्यादा समय नहीं लगता है जो लोग
5 से 10 साल पेंटिंग का पुरानी अनुभव रखते हैं वो काफी जल्दी डिजिटल पेंटिंग सॉफ्टवेयर
सिख सकते हैं |

पेटिंग के बेसिक स्किल एक जैसे ही होते हैं बस ट्रेडिशनल पेटिंग में पेपर, पेंसिल,कलर
और ब्रश का इस्तेमाल होता है जबकि डिजिटल पेंटिंग में ये सभी चीजें डिजिटली मल जाती
है और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के अंदर पेंटिंग की जाती है |

डिजिटल पेंटिंग में करियर कैसे बनाये |

डिजिटल पेंटिंग में करियर बनाने के लिए सबसे पहले आपको डिजिटल पेंटिंग सीखना
पड़ेगा | जो लोग पेंटिंग जानते हैं उन्हें डिजिटल पेंटिंग सिखने में ज्यादा समय नहीं लगता है |
जिस तरह से कागज पे पेंटिंग बनाते हैं उसी तरह डिजिटली कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के मदद से
पेन तब एक इस्तेमाल कर के पेंटिंग बनाने सिख जाते हैं |

जो बिलकुल नए हैं और कभी पेंटिंग नहीं किये हैं उन्हें सबसे पहले पेंटिंग सीखना जरूरी है | बिना पेंटिंग
सीखे वो डिजिटल पेंटिंग नहीं कर सकते हैं |

डिजिटल पेंटिंग कहाँ से सीखें

डिजिटल पेंटिंग सिकने के लिए ART School ज्वाइन करना सबसे बेहतर ऑप्शन है | उसके साथ-साथ
ऑनलाइन माध्यम जैसे youtube और वेबसाइट के माध्यम से भी सिख सकते हैं |
निचे कुछ Art school का नाम दिए हुए हैं और इसके अलावा भी प्रत्येक शहर में
Art school होते हैं जहाँ ज्वाइन कर के फाइन आर्ट्स का कोर्स कर सकते हैं |

  • College Of Art, New Delhi
  • Faculty Of Visual Arts, Banaras Hindu University, Varanasi
  • Sir J J College Of Applied Art, Mumbai
  • Faculty Of Fine Arts, Maharaja Sayajirao University Of Baroda, Vadodara
  • College Of Fine Arts, Trivandrum
  • Government College Of Fine Arts, Chennai
  • College Of Fine Arts, Karnataka Chitrakala Parishath, Bangalore
  • GOVERNMENT COLLEGE OF ART AND CRAFT – [GCAC], KOLKATA
  • National Academy of Photography – NAP
  • National Institute of Film and Fine Arts – NIFFA
  • Presidency University – Presidency College

डिजिटल पेंटिंग में करियर की काफी ज्यादा संभावनाएं हैं | 2D एनीमेशन फिल्म ,
स्टोरीबोर्डिंग, 2D डिज़ाइन में खूब जयादा डिजिटल पेंटिग का इस्तेमाल होता है |

डिजिटल पेंटिंग आर्टिस्ट compositors, color key artists, scanners, and color stylists के
रूप में काम करते हैं |

Digital painting का कहाँ-कहाँ उपयोग होता है

  • Animation
  • Graphic Design
  • Software Development (games)

Animation

एनीमेशन के क्षेत्र में डिजिटल पेंटिंग का काफी ज्यादा इस्तेमाल होता है | चाहे वो 2d एनीमेशन हो
3d एनीमेशन दोनों में बैकग्राउंड, layout, करैक्टर डिज़ाइन करने के लिए डिजिटल पेंटिंग का मदद
लिया जाता है |

Graphic Design

ग्राफ़िक डिज़ाइन में बैनर , पोस्टर और डिजिटल आर्ट डिज़ाइन किया जाता है | इसको meaningfull
बनाने के लिए डिजिटल पेंटिंग का इस्तेमाल किया जाता है |

Software Development (games)

सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और गेम डिज़ाइन के लिए बैकग्राउंड और ग्रफिक्स बनाने में
डिजिटल पेंटिंग का इस्तेमाल होता है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *