TRP FULL FORM

TRP Full Form | TRP क्या होता है

TRP Full Form | TRP क्या होता है

TRP का फुल फॉर्म Television Rating Point होता है | TRP एक डिवाइस होता है जिसके मदद से
किसी भी टीवी शो या फिर टीवी चैनल की लोकप्रियता को मापी जाती है |

Full form of TRP = Television Rating Point

TRP के मदद से किसी भी टीवी सीरियल को कितने ज्यादा लोग पसंद करते हैं और कितने ज्यादा
लोग देखते हैं इसकी पॉइंट को मापा जाता है | जिस टेलीविज़न शो या टेलीविज़न चैनल की TRP ज्यादा
होती है इसका मतलब चैनल को ज्यादा संख्या में लोग देख रहे हैं और जिसकी TRP कम होती है
उसका मतलब है उस चैनल को कम संख्या में लोग देख रहे हैं |

किसी शो को एक दिन में कितना बार देखा जाता है उसको भी TRP मापने वाले यन्त्र से मापा जाता है |
TRP मापने वाले यन्त्र को people metre कहते हैं |

TRP के डाटा को कौन संग्रह करता है

इंडियन एजेंसी “Broadcast Audience Research Council ” के द्वारा “BAR-O-meters.” के
मदद से TRPमापी जाती है | BARC के द्वारा प्रत्येक Thursday को सभी टेलीविज़न चैनल और उसके
प्रोग्राम का TRP रिलीज़ किया जाता है | BARC 45000 से ज्यादा घरो में टेलीविज़न सेट के साथ
“BAR-O-meters” इनस्टॉल किया है जिससे किसी भी शो के बारे में रिपोर्ट पहुँचता है फिर उस
रिपोर्ट के मदद से औसत निकाल कर TRP रिलीज़ किया जाता है |

निचे दिए वेबसाइट के मदद से आप किसी भी टीवी शो के TRP के बारे में पता कर सकते हैं |

www.barcindia.co.in

TRP क्यों मापा जाता है

टेलीविज़न इंडस्ट्री सिर्फ एक ही चीज पे चलती है और वो है विज्ञापन |
जब आप कोई अपना पसंदीदा टीवी सीरियल देखते हैं तो हरेक 5 मिनट के अंतराल पे विज्ञापन आता है
जो काफी बोरिंग भी लगता है |लोगो किसी सीरियल को द्केहते हुए उसके कहानी में खो जाते हैं तभी
उस बिच में एक विज्ञानं आ जाता है |कभी सोचे हैं की इतने अच्छे-अच्छे शो के बिच में ऐसा करने का
क्या मतलब है |
पूरी टीवी इंडस्ट्री विज्ञापन पे ही चलती है अगर विज्ञापन नहीं आएंगे तो चैनल बंद हो जायेगा और
चैनल ही बंद जायेंगे तो फिर टीवी सीरियल कैसे आएगा |

जो टीवी शो ज्यादा देखा जाता है उसकी TRP ज्यादा होती है और विज्ञापन कंपनी उस चैनल को अपना
विज्ञापन दिखाने के लिए अधिक पैसा देते हैं और फिर टीवी चैनल वाले उस टीवी शो या टीवी सीरियल
को उसी हिसाब से अपना प्रॉफिट काट कर पेमेंट करते हैं |
जो टीवी शो लोग नहीं देखते हैं वो टीवी शो और टीवी चैनल के ऊपर विज्ञापन कंपनी अपना पैसा खर्च नहीं
करना चाहती है जिससे टीवी शो के साथ कभी कभी टीवी चैनल भी बंद हो जाती है |

क्या youtube चैनल पे भी TRP होता है ?

यूट्यूब चैनल पे किसी किसी वीडियो या सीरियल की लोकप्रियता को मापने के लिए
गूगल के द्वारा YouTube analytics सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है
किसी भी वीडियो पे कितना Views आये और कितने लोगो ने उस शो को पसंद किया
या नापसंद किया वो सभी गणना YouTube analytics के माध्यम से पता लगाया जा सकता है |

यूट्यूब चैनल के लिए People meter डिवाइस का इस्तेमल नहीं किया जाता है उसके लिये
YouTube analytics का इस्तेमाल किया जाता है |

वेब सीरीज क्या है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *