Wire removal एक विजुअल इफेक्ट्स तकनीक है जिसके मदद से एक्टर के स्टंट में इस्तेमाल किया
गए सेफ्टी वायर को सॉफ्टवेयर के मदद से एडिटिंग के समय हटाया जाता है |
फिल्म जब शूट होती है तो उसमे एक्शन सीन को शूट करने के लिए एक्टर से स्टंट करवाया जाता है |
जैसे: ऊँची बिल्डिंग से कूदना, पहाड़ से निचे खाई में jump करना और इस तरह के स्टंट के समय
सेफ्टी का खाश ध्यान रखा जाता है |
एक्टर के पीछे वायर लगा होता है जो क्रेन से जुड़ा होता है ताकि एक्टर जब jump करे तो खाई में
सच में न गिर जाये |
जब फिल्म शूट हो जाती है तो सीन में वो सेफ्टी वायर भी आ जाता है जिसे हटाना जरुरी होता है ताकि
सीन ओरिजनल लगे, और उस वायर को हटाने के लिए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है |
इस प्रक्रिया को wire removal बोलते हैं |
wire removal फिल्म निर्माण की पोस्ट प्रोडक्शन प्रक्रिया में किया जाता है | पोस्ट प्रोडक्शन प्रक्रिया में
ही फिल्म की एडिटिंग की जाती है और vfx का इस्तेमाल किया जाता है |
Wire removal करने के लिए vfx आर्टिस्ट होते हैं जो कंप्यूटर software के मदद से वायर को रिमूव करते हैं |
Wire Removal Techniques
Table of Contents
फिल्म अगर ग्रीन स्क्रीन पे शूट हुआ है तो wire removal थोड़ा सा आसान हो जाता है |
कुछ सॉफ्टवेयर के अंदर एडवांस्ड टूल्स होते हैं तो वायर को डिटेक्ट कर लेते हैं और उसे आटोमेटिक
रिमूव कर देते हैं | वायर का कुछ पार्ट अगर किसी फ्रेम में बच गया तो उसे मैन्युअली पेंट कर के ठीक
कर दिया जाता है |
अगर फिल्म का सीन ग्रीन स्क्रीन पे शूट नहीं हुआ है तो वायर रिमूवल काफी मुश्किल काम हो जाता है |
एक-एक फ्रेम को पेंट किया जाता है और वायर रिमूव किया जाता है |
एक सेकंड के वीडियो में 24 फ्रेम होते हैं (24FPS)
अगर 30fps पे फिल्म शूट हुई है तो एक सेकंड के वीडियो में 30 फ्रेम होंगे और एक-एक फ्रेम को पेंट कर
वायर रिमूव करना काफी मुश्किल होता है और समय भी लगता है |
फिल्म शूटिंग में vfx के किस टेक्निक का प्रयोग होगा ये पूरी तरह से VFX सुपरवाइजर के ऊपर निर्भर
करता है |
Wire Removal softwares
ये कुछ सॉफ्टवेयर हैं जिसके मदद से वायर रिमूव किया जाता है | अलग-अलग सॉफ्टवेयर में
अलग-अलग टूल्स हैं जिसका इस्तेमाल वायर रिमूवल के लिए किया जाता है |
- After effects
- Nuke
- Mocha
फिल्म में जितनी भी फाइटिंग सीन शूटिंग होती हैं उन सब में वायर का इस्तेमाल होता है |
सुपरमैन वाली फ़िल्में जिसमे एक्टर हवा में उड़ रहा है इस तरह के सीन को भी wire
के मदद से से ही शूट किया जाता है और बाद में उसको इन एडवांस्ड विजुअल इफेक्ट्स
सॉफ्टवेयर के मदद से हटा दिया जाता है |
Wire Removal कैसे सीखें
वायर रिमूवल सिखने के लिए विजुअल इफेक्ट्स का कोर्स करना जरूरी है तभी आप अच्छे से
वायर रिमूवल का काम कर सकते हैं | वायर रिमूवल सॉफ्टवेयर के मदद से किया जाता है और
वो सॉफ्टवेयर आपको VFX course में ही सिखाया जाता है |
ऑनलाइन भी कई ऐसे स्रोत हैं जहाँ से वायर रिमूवल सिख सकते हैं | जैसे; Youtube एक फ्री स्रोत हैं जहाँ पे
वायर रिमूवल से जुडी कई टुटोरिअल पहले से उपलब्ध है आप वहां से देख के भी वायर रिमूवल के
बारे में जान सकते हैं और सिख सकते हैं |