Video Editor कौन होता है | Video editor कैसे बने
वीडियो एडिटर पोस्ट-प्रोडक्शन आर्टिस्ट होता है जो वीडियो शूट होने के बाद वीडियो-क्लिप
को कहानी और उसके इमोशन के हिसाब से एक सीक्वेंस में जोड़ता है , वीडियो-क्लिप में
अनावश्यक पार्ट को काट कर के हटाता है और वीडियो के साथ ऑडियो को मिक्सिंग करता है
वीडियो में कोई इफेक्ट्स की आवश्यकता हो तो वो भी जोड़ता है | ये सभी काम एक Video
editor करता है और इस प्रक्रिया को वीडियो एडिटिंग या वीडियो संपादन बोलते हैं |
Video क्या है
Table of Contents
Video एक electronic medium है जिसके माध्यम से किसी मूवमेंट को रिकॉर्डिंग,
कॉपी, प्लेबैक, प्रसारण और प्रदर्शन किया जाता है |
Video तकनिकी रूप से इमेजेज का संग्रह होता है जो एक निश्चित समयांतराल
पे स्क्रीन पे प्रदर्शित होता है | इसे FPS (Frame/second) बोलते हैं |
फ्रेम का मतलब एक इमेज होता है |
कितने इमेजेज एक सेकंड में स्क्रीन पे दिखता है वो उस वीडियो का FPS कहलाता है |
समान्यतः 24 Fps पे वीडियो smooth दिखता है |
Video Editing क्या है
जब Video शूट हो कर के आता है तो वो अलग-अलग क्लिप में रहता है | उस क्लिप को
एक सीक्वेंस में जोड़ना और जो अनावश्यक पार्ट है उसको काट कर के हटाना Video Editing
कहलाता है |
फिल्म की एडिटिंग मे डायलॉग, बैकग्राउंड म्यूजिक, साउंड इफेक्ट्स, ये
सभी को एक साथ एडिट किया जाता है |
वही अगर म्यूजिक वीडियो की एडिटिंग है तो उसको म्यूजिक के हिसाब से Video को एडिट किया जाता है |
Video Editing कितने प्रकार की होती हैं
वीडियो एडिटिंग दो प्रकार की होती है-
- लीनियर वीडियो एडिटिंग
- नॉन लीनियर वीडियो एडिटिंग
लीनियर वीडियो एडिटिंग :
लीनियर वीडियो एडिटिंग अभी चलन में नहीं है | पहले जो कैमरा इस्तेमाल होता था उसमे रील
35mm वीडियो टेप का इस्तेमाल होता था जिसको लीनियर वीडियो एडिटिंग तकनीक
का इस्तेमाल कर के एडिटिंग किया जाता था |
लीनियर वीडियो एडिटंग में रील को काट-काट कर अनावश्यक पार्ट को हटा दिया जाता था
और Sellotape की मदद से दोनों पार्ट को फिर से जोड़ दिया जाता था | इस तरह से पुरे
फिल्म के सीक्वेंस को तैयार किया जाता था |
नॉन लीनियर वीडियो एडिटिंग :
नॉन लीनियर वीडियो एडिटंग में ओरिजनल वीडियो और ऑडियो के ऊपर कोई
इफेक्ट नहीं होता है | इसको नॉन लीनियर वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के मदद से
एडिट किया जाता है |
नॉन लीनियर वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर
Adobe Premiere Pro
Final Cut Pro X
DaVinci Resolve
Avid Media Composer
See Also :
The best video editing software
Video editor कैसे बने
Video editor बनने के लिए सबसे पहले वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर सीखना जरूरी होता
है | कहीं से भी ऑनलाइन या ऑफलाइन वीडियो एडिटिंग कोर्स कर के सॉफ्टवेयर सीखा
जा सकता है |
वीडियो एडिटिंग एक कला है | सॉफ्टवेयर के टूल्स का इस्तेमाल कर के सिर्फ़ वीडियो को काटा
और इफेक्ट्स जोड़ा जा सकता है | बाकि कहाँ पे वीडियो को कट करना है, कौन सा शॉट कितने
टाइम का रखना है , कौन सा वीडियो इफेक्ट्स किस शॉट में इस्तेमाल करना है ये सब कला
Video editor को काम कर के ही अनुभव होता है |
Film editor कैसे बने
फिल्म एडिटर बनने के लिए सबसे पहले फिल्म प्रोडक्शन कंपनी में जो
सॉफ्टवेयर इस्तेमाल होता है उसको सीखना जरुरी है |
Film editing software
- Final Cut Pro X
- Adobe Premiere Pro
ये दो सॉफ्टवेयर फिल्म एडिटिंग में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है | इन सॉफ्टवेयर
को सिख के फिल्म एडिटर के रूप में करियर बनाया जा सकता है |
सॉफ्टवेयर सिखने के बाद किसी शॉर्टफिल्म में वीडियो एडिटर के रूप में काम कर
के अनुभव हासिल कर सकते हैं | वही शॉर्टफिल्म को किसी प्रोडक्शन हाउस में
डेमो रील के रूप में दिखा के Video editor के जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं |
See Also :
फिल्म एडिटर को एक डायरेक्टर के तरह सोचना होता है | कहाँ पे कौन सा शॉट का
इस्तेमाल होगा ये कहानी के हिसाब से एक फिल्म एडिटर सोचता है |
फिल्म एडिटर को अलग-अलग तरह के ट्रांजीशन इफेक्ट्स , ग्राफ़िक्स , फ्रेम रेट ,
वीडियो फॉर्मेट के बारे नॉलेज होना जरूरी होता है |
Video File Format
- WEBM.
- MPG, . MP2, . MPEG, . MPE, . MPV.
- OGG.
- MP4, . M4P, . M4V.
- MOV, . QT.
- FLV, . SWF
- AVI, . WMV.
- AVCHD.
ये कुछ वीडियो फाइल फॉर्मेट है जो वीडियो एडिटिंग के इनपुट या आउटपुट के समय
इस्तेमाल हो सकता है |
Education and Qualification
Video editor बनने के लिए कोई योग्यता की सिमा निर्धारित नहीं है | कोई भी
व्यक्ति जिसको फिल्म या वीडियो प्रोडक्शन में रूचि है वो Video editor बन सकता है |
लेकिन एक बेसिक एजुकेशन किसी फीलड में जरुरी है | Video editor के लिए भी बेसिक
एजुकेशन जरूरी है | 10th या 12th पास होने के बाद इस कोर्स को कर के अपना करियर बना सकते हैं |
Good Comunication Skill
वीडियो एडिटर को डायरेक्टर , सिनेमेटोग्राफर,और भी प्रोफेशनल लोगो से
प्रोजेक्ट के बारे में डिसकस करना होता है इस लिए एक Video editor के पास Good
Comunication Skill होना बहुत जरूरी है |
Career And Opportunity
जिस तरह से वीडियो प्रोडक्शन का डिमांड बढ़ रहा है , एक वीडियो एडिटर का भी डिमांड
उसी हिसाब से बढ़ रहा है | फिल्म, टेलीविज़न , ad films, म्यूजिक वीडियो , न्यूज़ चैनल
यूट्यूब कंटेंट इन सब में Video editor का जरूरत होता है |
एक Video editor के लिए काफी स्कोप है | शुरुआत करने के लिए पहले कहीं से सॉफ्टवेयर
सिख कर पोर्टफोलियो तैयार कर सकते हैं और वीडियो प्रोडक्शन कंपनी में अपने करियर की
शुरुआत कर सकते हैं |
वीडियो संपादन में करियर बनाने के लिए आपको किछु खास योग्यताएं और सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है। यहां आपको एक सरल तथा सुविधाजनक भाषा में इनके बारे में थोड़ी सी जानकारी दी जा रही है।
- आवश्यक योग्यताएं और शिक्षा: वीडियो संपादन के क्षेत्र में किसी खास शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन यहां कुछ महत्वपूर्ण योग्यताएं हैं जो आपकी मदद कर सकती हैं:
- अच्छी कंप्यूटर और तकनीकी ज्ञान।
- वीडियो संपादन सॉफ्टवेयर को सही तरीके से उपयोग करना।
- कला और डिज़ाइन की अच्छी समझ।
- रंग और संपादन के मूल तत्वों की समझ।
- समय प्रबंधन कौशल और संगठन क्षमता।
- आवश्यक सॉफ्टवेयर और उपकरण: वीडियो संपादन के लिए कुछ आवश्यक सॉफ्टवेयर और उपकरण आपकी जरूरत होती हैं। कुछ प्रमुख संपादन सॉफ्टवेयर हैं:
- Adobe Premiere Pro
- Final Cut Pro
- Sony Vegas Pro
- DaVinci Resolve
इन सॉफ्टवेयर का उपयोग करके आप वीडियो को आसानी से संपादित कर सकते हैं।
Film editing karna chahta hoon.
Mera naam Rajiv payeng hai .main video editing sikhana chahta hu. Main class 10 Tak padhai Kiya hai.
Sir vedio aditing sikha dijiye apaki bhut krapa hogi