film industry पर महामारी का प्रभाव
पूरी दुनिया महामारी और लॉकडाउन के चलते बाकि सभी इंडस्ट्री के तरह ही फिल्म
और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को भी काफी नुकसान पंहुचा है | पूरी दुनिया में लॉकडाउन के
वजह से फिल्म के शूटिंग के ऊपर पाबंदियां लगा दी गई |
फिल्म की शूटिंग से लेकर रिलीज़ तक रोक दिया गया जिससे हजारों करोड़ का नुकसान हुआ है |
ये इंडस्ट्री ऐसा है जो लाखों लोगों को रोजगार देता है और फिल्म इंडस्ट्री के बंद होने से वो सभी
लोग अभी बेरोजगार हैं जो फिल्म इंडस्ट्री में काम करते थे |
हॉलीवुड इंडस्ट्री के समीक्षक का माने तो मार्च 2020 में US$2 billion का नुकसान हॉलीवुड को हुआ है |
वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री में 1000 करोड़ से 1500 करोड़ तक का राजस्व का नुकसान हुआ है |
ये अंकारा पिछले साल यानि 2020 की है और तब से अभी तक फिल्म इंडस्ट्री और सिनेमाघर लगातार
बंद ही है |
फिल्म निर्माताओं का मानना है रिकवर होने में लगेंगे और दो साल
Table of Contents
कुछ फिल्म निर्माता अपना फिल्म प्रोडक्शन का काम 2 साल के लिए ठप कर दिए हैं
उनका मानना है की जिस तरह से लोगो से रोजगार छीन गए हैं और पुरे देश की अर्थ व्यवस्था
गिर गई है ऐसे में फिल्म बनाना और उससे प्रॉफिट कामना काफी ज्यादा चैलेंजिंग होगा |
लॉकडाउन खुलने के बाद भी लोग सिनेमाघरों में नहीं पहुँच पाएंगे | फिल्म इंडस्ट्री ऑनलाइन
रिलीज़ के अलावा थिएटर और सिनेमाघरों से पैसा कमाती है | जब लोग सिनेमा घरों में आएंगे
ही नहीं तो फिर फिल्म बनाने में जो लागत लगेगा वो रिकवर कैसे होगा |
film industry के साथ साथ फ़िल्म फेस्टिवल पे भी रहा बुरा प्रभाव
फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही फ़िल्म फेस्टिवल पे इस महामारी और लॉकडाउन का काफी
बुरा असर देखने को मिला |
फिल्म फेस्टिवल का इस इंडस्ट्री में काफी योगदान होता है | ये एक बूस्टर के तरह काम करती है |
नए फिल्म निर्मात को लांच करना, नए डायरेक्टर , एक्टर, स्क्रिप्ट राइटर इन सब को फिल्म में
मौका फिल्म फेस्टिवल के मदद से भी मिलती है |
जिस फिल्म की बजट काम होती है और जो फिल्म रिलीज़ नहीं हो पाती है किसी कारण वश वैसी फिल्मों का
फिल्म फेस्टिवल रिलीज़ करने का मौका देती है |
फिल्म इंडस्ट्री के टोटल ग्रोथ में भी फिल्म फेस्टिवल का काफी ज्यादा योगदान होता है |
साल 2020 से लेकर अब तक कई लोकप्रिय और बड़ी फिल्म फेस्टिवल नहीं करवाई गयी |
कुछ छोटी फिल्म फेस्टिवल हुई भी तो लोग उसमे भाग नहीं ले पाए | फिल्म फेस्टिवल
नहीं होने से भी फिल्म इंडस्ट्री को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है |
जो नए प्रोडूसर या डायरेक्टर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखते उनको ब्रेक मिल गया है और ये सब
कब नार्मल होगा इसकी अभी कोई गारेंटी नहीं है |
कई बड़े फिल्म निर्माता और फिल्म निर्देशक का अनुमान है की सब कुछ नार्मल होने के बाद
भी अगले 2 साल तक फिल्म इंडस्ट्री को फिर से खड़ा होने में वक़्त लग सकता है |