Casting director कैसे बनें ? कास्टिंग डायरेक्टर फिल्म में क्या काम करता है?

Casting director

Casting director कैसे बनें

 Casting director  का मुख्य काम फिल्ममेकिंग की प्रक्रिया में एक्टर/एक्ट्रेस
को किसी रोल के लिए सेलेक्ट करना होता है |
जब प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा होता है तो उसी समय ये Casting का भी प्रोसेस होता है
फिल्म के अंदर जितने भी कैरेक्टर है उस के लिए किस अभिनेता या अभिनेत्री को रोल
दिया जायेगा ये प्रक्रिया ऑडिशन कहलाता है|
ऑडिशन में काफी सारे एक्टर को बुलाया जाता है फिर Casting director उनमे
से कुछ एक्टर को लुक के हिसाब से ऑडिशन के लिए सेलेक्ट करता है और फिर एक रोल के लिए
जितने एक्टर ऑडिशन देते हैं उनमे से दो से तीन एक्टर को सलेक्ट कर के फिल्म director को भेजता है
और अंत में फिल्म निर्देशक उनमे से एक आर्टिस्ट को फाइनल करता है

Related : फिल्म इंडस्ट्री में ऑडिशन कैसे दे ?

Casting director फिल्म में क्या काम करता है

Casting director का जॉब है जयादा से ज्यादा एक्टर को और उनके बारे में जानकरी
रखना ताकि जब भी किसी डायरेक्टर कोई नए एक्टर की जरूरत हो तो Casting डायरेक्टर
उस में मदद कर सके और उस प्रोजेक्ट के लिए बेहतरीन कलाकार का सुझाव फिल्म
निर्देशक को दे सके | किसी भी फिल्म प्रोजेक्ट में Casting की बहुत महत्पूर्ण भूमिका है
अगर सही एक्टर का चुनाव नहीं हुआ तो पूरी प्रोजेक्ट गड़बड़ हो सकती है |
Casting डायरेक्टर काफी प्रभावशाली होता है फिल्म के निर्देशक उनके फैसले के
ऊपर काफी हद तक भरोसा करता है |
जब भी Casting director किसी एक्टर के बारे में डायरेक्टर को बताता है तो वो
director और प्रोडक्शन को ध्यान में रखता है की किस तरह के एक्टर की आवश्यकता
है|

Edcation and Traning For Casting director

Casting director  के लिए कोई अलग से कोर्स नहीं होता है|
इस जॉब के लिए बेसिक फिल्ममेकिंग का नॉलेज होना, फिल्म प्रोडक्शन हाउस में
किस प्रकार से काम होता है इसके बारे जानकारी होना और एक्टिंग के
बारे में अच्छी समझ होना बहुत जरूरी है क्यों की Casting director को एक्टर का सेलेक्शन
करना होता है | काफी सारे फिल्म स्कूल हैं जो फिल्ममेकिंग के डिग्री कोर्स ऑफर करते हैं उस कोर्स को कर के
Casting असिस्टेंट के तौर पे अपने करियर की शुरआत की जा सकती है |
ये कुछ फिल्म स्कूल हैं –

National School of Drama”(NSD) Delhi
 Film and Television Institute of India (FTII) Pune
SATYAJIT RAY FILM & TELEVISION INSTITUTE (SRFTI) Kolkata

Career And Opportunities

अगर करियर की बात करे तो Casting director को फिल्म इंडस्ट्री में आने से
पहले काफी अनुभव की जरूरत होती है | Casting डायरेक्टर के जॉब को करने के लिए
प्रोडक्शन के बारे में अच्छी नॉलेज होना जरुरी है इस लिए शुरुआत में कही से Casting असिस्टेंट
के तौर पे काम कर अनुभव हासिल कर सकते हैं |
ऑपर्चुनिटी की बात करे तो फिल्म और टेलीविजन की दुनिया जिस हिसाब से बढ़ रहा है
सम्भावनाये भी उसी हिसाब से बढ़ रहे हैं वैसे में Casting director भी एक अच्छा विकल्प
हो सकता है |
किसी Casting एजेंसी में काम कर के अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं और
अनुभव होने के बाद खुद का Casting  एजेंसी खोल के अपना बिज़नेस कर सकते हैं|

2 thoughts on “Casting director कैसे बनें ? कास्टिंग डायरेक्टर फिल्म में क्या काम करता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *