Effect meaning in hindi -फिल्ममेकिंग में इफ़ेक्ट का मतलब क्या होता है
फिल्म-निर्णाम में फिल्म के सीन को और ज्यादा रुचिकर बनाने के लिए फिल्म में अलग-अलग
इफ़ेक्ट का इस्तेमाल किया जाता है | जैसे -sound effect , VFX effect , special effect
इत्यादि |
Special effect meaning in hindi
स्पेशल इफ़ेक्ट मतलब क्या होता है
Table of Contents
फिल्म-निर्माण में कई तरह के प्रॉप्स का इस्तेमाल किया जाता है | जैसे ब्लड, मानव कटा हुआ अंग, कोई
जानवर का डमी और ये सब स्पेशल इफेक्ट्स के मदद से तैयार किया जाता है |
कई ऐसी फिल्मे हॉलीवुड में देखें होंगे जिसमे काफी ज्यादा खून-खराबा दिखया जाता है | कुछ ऐसी भी फ़िल्में
होती है जिसमे ज़ोंबी दिखाया जाता है उन सभी फिल्मों में करैक्टर तैयार करने के लिए स्पेशल इफ़ेक्ट का
इस्तेमाल किया जाता है |
Special effect क्या है – what is Special effect ?
स्पेशल इफ़ेक्ट को दो केटेगरी में बांटा जा सकता है – mechanical effect और optical effect |
mechanical Effectmeaning in hindi –
मैकेनिकल इफ़ेक्ट का मतलब क्या होता है
मैकेनिकल इफेक्ट्स को फिजिकल इफ़ेक्ट भी बोला जाता है | जब लाइव एक्शन फिल्म शूटिंग होती
है तो फिल्म सेट पे प्रॉप्स,, या फिर अलग-अलग टेक्निक (Pyrotechnics) का इस्तेमाल कर के कृत्रिम
हवा , पानी, समुंदरी लहर, छोटे- छोटे बिल्डिंग बनाना और उसको ब्लास्ट क्र के उड़ा देना ये सब
मैकेनिकल इफ़ेक्ट कहलाता है |
मैकेनिकल इफ़ेक्ट में ही एक होता है-प्रोस्थेटिक मेकअप |
प्रोस्थेटिक मेकअप के मदद से अलग-अलग मैटेरियल का इस्तेमाल कर के स्पेशल इफ़ेक्ट तैयार
किया जाता है |
प्रोस्थेटिक मेकअप के मदद से ब्लड, मानव कटा हुआ अंग, कोई जानवर या इंसान का डमी ये सब
तैयार किया जाता है |
प्रोस्थेटिक मेकअप में अलग -अलग तरह के मटेरिसल के मदद से ये तैयार किया जाता है |
optical Effect meaning in hindi – ऑप्टिकल इफ़ेक्ट का मतलब क्या होता है
ऑप्टिकल इफ़ेक्ट, डिजिटल-फिल्म-निर्माण की तकनीक के इस्तेमाल होने से पूर्व किया जाता था | इसके
अंदर मैट-पेंटिंग भी आता है | पहले जब डिजिटल-फिल्ममकेंग के तकनीक से फिल्म नहीं बनता था तो
मैट पेंटिंग भी फिल्म सेट पे ही कैमरा के सामने कांच के ऊपर पेंटिंग लगाकर किया जाता था |
जब से डिजिटल -फिल्म-निर्माण का तकनीक इस्तेमाल होने लगा तब से सभी काम सॉफ्टवेयर के अंदर
ही डिजिटली पूरा कर लिया जाता है |
डिजिटल-फिल्ममकेंग में डिजिटल कैमरा से फिल्म की शूटिंग होती है और उसका फुटेज memory कार्ड में स्टोर
होता है | उस फुटेज को कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के मदद से एडिट किया जाता है और फिल्म के किसी सीन में
कुछ स्पेशल-इफ़ेक्ट का इस्तेमाल करना हो तो वो भी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के मदद से ही कर लिया जाता
और इसे VFX इफ़ेक्ट कहते हैं |
Sound Effect meaning in hindi – साउंड इफ़ेक्ट का मतलब क्या होता है
साउंड इफ़ेक्ट का इस्तेमाल फिल्मों के साउंड को और ज्यादा रोमांचक बनाने के लिए किया जाता है |
फिल्म में कई तरह के साउंड होते हैं |
फिल्म में एक बैकग्राउंड म्यूजिक होता है जिसका इस्तेमाल फिल्म के कहानी को और ज्यादा इमोशनल
बनाने के लिए किया जाता है |
फिल्म में डायलॉग का इस्तेमाल दो करैक्टर के बिच संवाद करने के लिए किया जाता है |
फिल्म में जितने भी विजुअल इफ़ेक्ट इस्तेमाल किया जाता है उन सब के लिए एक अलग से साउंड का
इस्तेमाल किया है उसे साउंड इफ़ेक्ट कहते हैं |
फिल्म में बम ब्लास्ट, और समुद्री लहर जैसे विजुअल इफ़ेक्ट के लिए अलग से जो साउंड का इस्तेमाल
किया जाता है वो साउंड इफ़ेक्ट कहलाता है |