film remake क्या होता है- what is film remake?
रीमेक एक प्रक्रिया है जिसमे एक फिल्म, टेलीविजन श्रृंखला, वीडियो गेम, या इसी तरह के
एंटरटेनमेंट प्रोडक्ट को दुबारा से नए तरीके से बनाया जाता जो पहले के प्रोडक्शन पर
आधारित होता है | फिल्म रीमेक में स्क्रिप्ट बिलकुल समान होता है, लेकिन अक्सर स्क्रिप्ट
को दूसरे भाषा में रूपांतरित कर के और अलग कलाकारों के साथ फिल्म-निर्माण किया जाता है |
फिल्म रीमेक खाश प्रकार के दर्शक को टारगेट कर के बनाया जाता है | जैसे- अगर कोई तमिल फिल्म है
और वो फिल्म स्क्रिप्ट डबिंग कर के हिंदी दर्शको के लिए रिलीज़ नहीं हुई है, तो वैसे फिल्मों के
कहानी को हिंदी भाषा में रूपांतरित कर के नए कलाकारों के साथ रीमेक बनाया जाता है |
क्या फिल्म का रीमेक बनाना गैरकानूनी है ?
Table of Contents
फिल्म-निर्माता के परमिशन के बिना फिल्म का रीमेक बनाना एकदम गैरकानूनी है |
जब भी को नई फिल्म बनती है तो रिलीज़ होने से पहले उसके स्क्रिप्ट, आईडिया,
वीडियो, ऑडियो इमेज ,पोस्टर, टाइटल और प्रत्येक एलिमेंट को कॉपीराइट करवाया जाता है |
अगर कोई उस फिल्म का रीमेक बनाना चाहता है तो उसे फिल्म के कॉपीराइट होल्डर
से परमिशन लेना होता है | स्क्रिप्ट का कॉपीराइट अगर स्क्रिप्ट-राइटर के पास है तो
स्क्रिप्ट-राइटर को भी उस प्रोजेक्ट में जोड़ना होता है | यदि, पुरे फिल्म का कॉपीराइट
प्रोडूसर से पास है तो फिर उस प्रोडूसर से परमिशन लेना होता है और उसे प्रोजेक्ट में
जोड़ना होता है |
क्या film remake के लिए कॉपीराइट होल्डर को पैसे देने होते हैं
किसी भी फिल्म का रीमेक बनाने के लिए कॉपीराइट होल्डर को पैसे देने होते हैं | ये दो तरह से डील होता
है | या तो उस फिल्म में रॉयलिटी शेयर करना होता है या फिर one-time पैसे देकर उस फिल्म की
स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले को खरीद लिया जाता है और फिर उस फिल्म का रीमेक बनाया जाता है |
जितने भी फिल्मों का रीमेक बनती है चाहे वो हॉलीवुड हो या भी बॉलीवुड की दूसरे भाषा की फिल्मे
सभी फिल्मों के स्क्रिप्ट का कॉपीराइट खरीदना होता है और फिर उस स्क्रिप्ट के आधार पे फ़िल्में
बनाई जाती है |
फिल्म का रीमेक क्यों बनाया ?
कोई फिल्म जब किसी खाश भाषा में बानी होती है और वो काफी ज्यादा लोकप्रियता
हासिल कर लेती है तो उसे दूसरे भाषा के दर्शक तक पहुँचाने के लिए film remake किया जाता है |
जैसे- तमिल भाषा में कोई फिल्म बनी और वो तमिल दर्शकों के बिच काफी ज्यादा लोकप्रिय हुई
तो फिल्म-निर्माता के द्वारा उस फिल्म को हिंदी डबिंग कर के हिंदी भाषा के दर्शकों में
दुबारा से रिलीज़ किया जाता है | डबिंग में सिर्फ डायलॉग का अनुवाद होता है बाकि पुरे फिल्म
का दृश्य वैसा ही होता है |
अगर फिल्म-निर्माता के पास उतना बजट नहीं है की वो अलग-अलग भाषा में डायलॉग का अनुवाद
कर के फिल्म रिलीज़ कर सके तो फिर उस फिल्म को एक ही भाषा में रिलीज कर के छोर दिया जाता
है | फिल्म काफी ज्यादा लोकप्रिय हुई तो दूसरे फिल्म-निर्माता उस फिल्म का रीमेक बनाने
के लिए सिफारिश करते हैं और अगर परमिशन मिल गई तो उस फिल्म की कहानी के आधार पे नए
कलाकारों के साथ थोड़े नए अंदाज में film remake किया जाता है |
Indian film remakes – Wikipedia
film remake करने का एक और वजह है-कुछ फिल्म-निर्माता नए स्टोरी पे अपना
पैसा नहीं लगाना चाहते हैं | उन्हें भरोषा नहीं होता है की नई कहानी पे बनी फ़िल्में
दर्शक को पसंद आएगी या नहीं | इसीलिए किसी अन्य भाषा में बनी फिल्मों के
लोकप्रियता देख कर उसे फिर से रीमेक करने में पैसा इन्वेस्ट करते हैं |
film का remake बनाने में फिल्म का layout पहले से तैयार होता है और कहानी भी
पता होता है, थोड़ा सा बदलाव कर के आसानी से फिल्म रीमेक हो जाता है |