Dubbing Script Writing

“डबिंग स्क्रिप्ट राइटिंग” क्या होता है ?

Dubbing Script Writing “डबिंग स्क्रिप्ट राइटिंग” का मतलब होता है अगर
कोई फिल्म इंग्लिश में बनी है और उसे हिंदी भाषा में डबिंग कर के रिलीज करना हो
तो फिल्म के डायलॉग को कलात्मक ढंग से इंग्लिश से हिंदी में अनुवाद कर के लिखना |

किसी भी एक भाषा में बनी फिल्म को वर्ल्डवाइड रिलीज करने के लिए उसे अलग-अलग
प्रदेश के लिए अलग-अलग भाषा में डबिंग किया जाता है ताकि उस प्रदेश के लोगो को वो
फिल्म अच्छी तरह से समझ आये और उनसे कनेक्ट कर सके और उनका मनोरंजन कर सके |
फिल्म को जिस भी भाषा में डबिंग करना हो सबसे पहले उस भाषा में उस फिल्म के
डायलॉग को अनुवाद किया जाता है जिसे डबिंग स्क्रिप्ट राइटिंग बोलते हैं|

हॉलीवुड की जितनी भी फिल्मे आती है अगर उन्हें इंडिया में रिलीज करना हो तो
वो इंडिया के कई भाषा जैसे-हिंदी,तमिल,तेलगु भाषा में डबिंग कर के फिर इंडिया में
रिलीज की जाती है| वही अगर बॉलीवुड की भी बात करे तो अब बड़ी बजट की जो फिल्मे
बनती है उसे अपने ही देश के अलग-अलग क्षेत्रो में रिलीज के लिए उस क्षेत्र के भाषा में
डबिंग की जाती है| वही अगर बॉलीवुड फिल्म को दूसरे देशों में रिलीज करना हो तो
उस देश के भाषा में डबिंग की जाती है |

Education And Training For Dubbing Script Writing

काफी सारे फिल्ममेकिंग स्कूल हैं जो फिल्ममेकिंग से रिलेटेड कोर्स करवाते हैं
जहाँ स्क्रिप्ट राइटिंग भी सिखाया जाता है | स्क्रिप्ट राइटिंग का कोर्स कर के डबिंग
स्क्रिप्ट राइटर के तौर पे अपने करियर की शुरआत कर सकते हैं |
डबिंग स्क्रिप्ट राइटर के लिए सबसे महत्पूर्ण है दोनों भाषा की समझ होना अगर इंग्लिश
स्क्रिप्ट को हिंदी में अनुवाद करना हो तो वहाँ इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषा की अच्छी
जानकारी होना जरुरी है|
दूसरी सबसे महत्पूर्ण बात है फिल्म के डायलॉग को डायरेक्ट अनुवाद कर के नहीं लिखा जाता है
उसे थोड़ा कलात्मक ढंग से विजुअली क्या इन्फॉर्मेशन है उसके हिसाब से दूसरी भाषा में डायलॉग
लिखना होता है | तो ट्रेनिंग के लिए कही से स्क्रिप्ट राइटिंग का कोर्स कर के करियर की शुरुआत की जा सकती है |

“National School of Drama”(NSD) Delhi https://nsd.gov.in
 Film and Television Institute of India (FTII) Pune https://www.ftii.ac.in/
SATYAJIT RAY FILM & TELEVISION INSTITUTE (SRFTI) Kolkata http://srfti.ac.in/

Career and Oppertunity

वेब और इंटरनेट के दुनिया में विजुअल कंटेट का भी डिमांड बढ़ता जा रहा है|
और ऐसे में स्क्रिप्ट राइटर का भी डिमांड उसी रफ़्तार से बढ़ रहा है |
चाहे वो फिल्म हो, टेलीविजन हो, वेब सीरीज हो या फिर प्रोमोशनल वीडियो हो
सभी प्रकार के वीडियो को बनाने के लिए स्क्रिप्ट की जरूरत होती है|
अपने करियर की शुरुआत के लिए स्क्रिप्ट राइटिंग भी एक अच्छा ऑपर्चुनिटी है |
लेकिन एक सफल स्क्रिप्ट राइटर बनने के लिए प्रैक्टिस और प्रॉपर ट्रेनिंग
की जरूरत होती है|

How To Get a Script Writing Job

स्क्रिप्ट राइटिंग के जॉब के लिए किसी प्रोडक्शन हाउस से संपर्क कर सकते हैं|
बड़ी प्रोडक्शन हाउस में संपर्क करने से पहले कुछ एक्सप्रिएंस होना जरुरी होता है इसी
लिए छोटे कंपनी में काम कर के या फिर अस्सिटेंट राइटर के तौर पे काम कर के कुछ
अनुभव बढ़ा लेना चाहिए फिर बड़ी प्रोडक्शन कंपनी में काम के लिए संपर्क करना चाहिए
ताकि काम आसानी से मिल सके| लगतार प्रैक्टिस करते रहना चाहिए और जो भी स्क्रिप्ट
हो उसे कोई फिल्मकार या वीडियो प्रोडक्शन कंपनी को दिखा के काम के लिए संपर्क कर सकते हैं|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *