VFX studio एक फिल्म में vfx इस्तेमाल करने के कितना पैसे लेता हैं

VFX studio

VFX studio किसी फिल्म में विजुअल इफेक्ट्स क्रिएट करने के लिए फ्रेम के हिसाब से
पैसे चार्ज करता है | इंडिया में अच्छे VFX स्टूडियो 1000 -1200 रूपये एक फ्रेम में
vfx एडिटिंग का चार्ज करते हैं |

1 सेकंड के वीडियो में 24 फ्रेम होता हैं|

मतलब किसी फिल्म में एक सेकंड के वीडियो में vfx इफेक्ट्स का इस्तेमला करने के लिए
फिल्म-निर्माता को 24,000 रूपये से लेकर 28,000 रूपये खर्च करने पर सकते हैं | ये
कीमत बॉलीवुड vfx स्टूडियो की है |

अगर हॉलीवुड स्टूडियो की बात करें तो वहां पे ये खर्च दुगुना हो जाता है जिसके वजह से
हॉलीवुड फिल्म का प्रोजेक्ट भी VFX के लिए इंडियन vfx studio भेज दी जाती है |
इंडिया में man power ज्यादा है जिसके वजह से सस्ते में vfx artist मिल जाते हैं और VFX studio
कम पैसे में भी प्रोजेक्ट कर देते हैं |

VFX क्या होता है

फिल्म में जितने भी काल्पनिक सीन होते हैं वो सभी विजुअल इफेक्ट्स के मदद से
तैयार किये जाते हैं | कुछ वैसे एक्शन सीन जो लाइव एक्शन में शूट करना असम्भव
है उस सीन को भी विजुअल इफेक्ट्स के मदद से तैयार किया जाता है |

अगर किसी लाइव एक्शन सीन में VFX का इस्तेमाल करना हो तो वैसे शॉट को ग्रीन-पर्दा
पे शूट कर लिया जाता है और फिर CGI (कंप्यूटर जनरेटेड ग्राफ़िक्स) के मदद से विजुअल
इफेक्ट्स डाला जाता है |

जैसे अगर फिल्म के किसी सीन में CGI बैकग्राउंड इस्तेमाल करना हो तो वैसे सीन को
ग्रीन पर्दा पे शूट कर लिया जाता है , VFX सॉफ्टवेयर के मदद से उस सीन से ग्रीन-पर्दा
हटा दिया जाता है और CGI (कंप्यूटर जनरेटेड इमेजरी) का इस्तेमाल कर के बैकग्राउंड
तैयार किया जाता है और कम्पोज़िटिंग सॉफ्टवेयर के मदद से लाइव एक्शन और CGI
बैकग्रॉउंड को कम्पोजिट कर दिया जाता है |

VFX studio इतना ज्यादा चार्ज क्यों करता है

विजुअल इफेक्ट्स काफी ज्यादा मेहनत वाला काम है और इसमें समय भी ज्यादा लगता है |
किसी भी वीडियो में VFX effects डालने के लिए एक -एक फ्रेम के ऊपर काम करना होता है |
यानि, एक सेकंड के वीडियो में 24 फ्रेम होते हैं इससे ज्यादा भी हो सकते हैं, तो अगर एक सेकंड
के वीडियो में VFX इफेक्ट्स डालना हो तो 24 फ्रेम में काम करना होगा |

VFX के लिए जिस सॉफ्टवेयर का इस्तेमला किया जाता है वो रेंट पे लेना होता है और उस
सॉफ्टवेयर का कीमत काफी ज्यादा होता है | कुछ पॉपुलर VFX सॉफ्टवेयर की कीमत 1 लाख
रूपये सलाना होता है जिस वजह से Vfx cost बढ़ जाता है |

VFX studio में जो कंप्यूटर का इस्तेमाल होता है वो काफी हाई कॉन्फ़िगरेशन का होता है और
उसका भी cost काफी ज्यादा होता है | कंप्यूटर अच्छे नहीं होंगे तो VFX सॉफ्टवेयर उसमे Run
नहीं करेगा | इन सब वजह से VFX studio फिल्म में Vfx effects डालने के लिए ज्यादा पैसे चार्ज
करता है |

VFX studio में कौन से सॉफ्टवेयर इस्तेमाल किये जाते हैं

Vfx software list

  • Autodesk Maya
  • Autodesk 3DS Max
  • Cinema 4D
  • Adobe After Effects
  • Nuke
  • Mocha
  • fusion
  • Silhouette Studio
  • 3DEqualizer
  • PFTrack

एक फिल्म का Vfx cost कितना होता है

एक बॉलीवुड फिल्म का बजट 120 करोड़ था और उसका VFX cost 85 करोड़ रुपया हुआ |
अगर किसी फिल्म में जयादातर सीन 3D सॉफ्टवेयर के मदद से तैयार किया गया है तो
स्वभाविक है की उस फिल्म का अधिकतम बजट VFX के ऊपर खर्च होगा |

जो फ़िल्में एनिमेटेड होती हैं उन फिल्मों का बजट काफी ज्यादा होता है | हॉलीवुड में कई ऐसी
फ़िल्में है जिसमे पूरी फिल्म VFX के मदद से तैयार किया गया है तो ऐसे फिल्मों के बजट
VFX के ऊपर ही खर्च होगा |

आजकल वैसे सीन भी विजुअल इफेक्ट्स के मदद से तैयार किये जाते हैं जो कैमरा के इस्तेमाल
से और थोड़ी मेहनत से लाइव एक्शन में शूट किए जा सकता है | फिल्म-निर्माता और फिल्म के
डायरेक्टर
के ऊपर निर्भर करता है की वो फिल्म के कितने भाग में विजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल
करना चाहते हैं |

उसी हिसाब से VFX cost भी बढ़ेगा | फिल्म का अगर बजट ज्यादा है
तो सीन को और ज्यादा रुचिकर बनाने के लिए फिल्म में ज्यादा से ज्यादा
विजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *