Prosthetic makeup | प्रोस्थेटिक-मेकअप क्या होता है ?

Prosthetic makeup

Prosthetic makeup एक प्रक्रिया है जिसके मदद से मॉडलिंग,
sculpting , तकनीक का प्रयोग कर के फिल्म के लिए मानव कृत्रिम अंग ,नकली रक्त या किसी
व्यक्ति का फेस, ज़ोंबी-फेस, और एलियंस तैयार किया जाता है |

Prosthetic makeup process

प्रोस्थेटिक मेकअप तैयार करने की प्रक्रिया लाइफ-कास्टिंग तरीके से शुरू किया
जाता है|

सबसे पहले बॉडी के पार्ट का साँचा तैयार किया जाता है इसके लिए
स्लीकन रबर का इस्तेमाल किया जाता है स्लीकन रबर का इस्तेमाल करने का मुख्य
वजह है ये फ्लेक्सिबल होता है|

फिर उसके ऊपर से सपोर्ट के लिए प्लास्टर या फिर फाइबर ग्लास बैंडेज
का इस्तेमाल किया जाता है |

prosthetic makeup
prosthetic makeup

जब नेगेटिव खाका तैयार हो जाता है तो उसे जिप्सम सीमेंट से पूरा भर दिया जाता है |
इस तरह से बॉडी के पार्ट का एक मजबूत मॉडल बन कर तैयार हो जाता है अब इसके ऊपर
मिटटी का की एक पतली परत के मदद से उस बॉडी का अकार दिया जाता है |

अगर फेस का प्रोस्थेटिक हो तो फेस के अलग-अलग पार्ट को अकार दिया जाता है|
प्रोस्थेटिक मटेरियल सिलिकॉन,जिलेटिन,हो सकता है |

प्रोस्थेटिक में सबसे मुश्किल काम होता है किनारे वाली पार्ट को जितना
ज्यादा हो सके पतला रखना |

वो इतना महीन होना चाहिए की फेस के साथ मिल सके|

प्रोस्थेटिक मेकअप का इस्तेमाल

प्रोस्थेटिक मेकअप का इस्तेमाल सबसे ज्यादा फिल्मों और थिएटर में
होता है |

अगर कोई अजीब कैरेक्टर बनाना है तो उसको इस मेकअप तकनीक के मदद से
तैयार किया जाता है|

फिल्मो में ज़ोंबी फेस,या फिर बॉडी का कोई पार्ट है जिसको फिल्म में
कटा हुआ दिखाना है तो वो भी प्रोस्थेटिक मेकअप के मदद से ही तैयार किया जाता है|

Prosthetic
रोबोट 2.0 में पक्षी राजन

काफी सारे फिल्म हैं जिसमे ये तकनीक का इस्तेमाल हुआ है |

हाल के बॉलीवुड फिल्म रोबोट 2.0 में पक्षी राजन का कैरेक्टर जो की अक्षय कुमार निभाए हैं
उनके ऊपर भी Prosthetic makeup तकनीक का इस्तेमाल किया गया था |

अगर किसी दूसरे प्लेनेट के एलियन बनाना हो तो वो भी इस तकनीक के
मदद से संभव है |

डमी ह्यूमन बॉडी या फिर मानव कटा हुआ सिर ये सभी Prosthetic makeup
के मदद से तैयार किया जाता है |

Education And training Prosthetic makeup

अगर ट्रेनिंग की बात करें तो काफी इंस्टीटूशन हैं जो इस तरह के ट्रेनिंग
कोर्स ऑफर करते हैं |

Prosthetic makeup काफी टेक्नीकल काम है इस लिए इस तकनीक
को सिखने के लिए अलग अलग लॉग मटेरियल और केमिकल के बारे में जाना जरूरी होता है |

Prosthetic makeup के लिए कई इंस्टिट्यूट डिप्लोमा या फिर डिग्री कोर्स ऑफर
करते हैं जिसको कर के एक प्रोफेशनल Prosthetic makeup आर्टिस्ट के रूप में अपने
करियर की शुरुआत कर सकते हैं |

career and oppertunity in Prosthetic makeup

Prosthetic makeup आर्टिस्ट को स्पेशल इफेक्ट्स आर्टिस्ट भी बोलते है |
वैसे तो फिल्म CGI तकनीक के मदद से भी स्पेशल इफेक्ट्स तैयार किया जाता है
लेकिन दोनों तकनीक के अलग-अलग फायदे और नुकसान हैं|

CGI के मदद से तैयार किये गए स्पेशल इफेक्ट्स के एनीमेशन में
काफी मेहनत करना होता है उसको रीयलिस्टिक करने के लिए मोशन कैप्चर तकनीक
का प्रयोग किया जाता है |

वही Prosthetic makeup में एक्टर के ऊपर मेकअप कर के
आसानी से एक्टिंग करा के शूट कर लिया जाता है |

इंडस्ट्री में दोनों तरह के तकनीक का इस्तेमाल होता है प्रोडक्शन हाउस का
जैसा डिमांड और उनका पाइप-लाइन होता है उस हिसाब से काम होता है |

प्रोस्थेटिक मेकअप आर्टिस्ट का फिल्म में काफी डिमांड होता है | फिल्म में काल्पनिक
कैरेक्टर का इस्तेमाल काफी होता है जिसके वजह से प्रोस्थेटिक मेकअप आर्टिस्ट की
जरूरत भी ज्यादा होती है |

Prosthetic makeup courses in India | प्रोस्थेटिक मेकअप कोर्स

प्रोस्थेटिक मेकअप कोर्स एक साल का डिप्लोमा कोर्स होता है, और यह एक काफी अच्छा कोर्स है जिसमें प्रोस्थेटिक मेकअप के सभी बुनियादी और उन्नत ज्ञान शामिल हैं।

यह कोर्स उन लोगों के लिए बनाया गया है जो प्रोस्थेटिक मेकअप के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं।

इस कोर्स में प्रोस्थेटिक मेकअप के सभी पहलू को शामिल किया गया हैं जैसे स्किन की देखभाल, बालों की देखभाल, मेकअप कलात्मकता, एयरब्रश मेकअप, स्पेशल इफेक्ट्स मेकअप और इसके अलावा भी बहुत कुछ सिखने को मिलता है ।

प्रोस्थेटिक मेकअप कोर्स 10+2 परीक्षाओं के सफल समापन के बाद किया जा सकता है। ग्रेजुएशन पूरा कर चुके छात्र भी इस कोर्स को कर सकते हैं।

इस कोर्स को करने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। पाठ्यक्रम की अवधि एक वर्ष है और इसे दो सेमेस्टर में विभाजित किया गया है।

पहले सेमेस्टर में प्रोस्थेटिक मेकअप के सैद्धांतिक पहलुओं को शामिल किया गया है और दूसरे सेमेस्टर में प्रोस्थेटिक मेकअप के व्यावहारिक पहलुओं को शामिल किया गया है।

एक प्रोस्थेटिक कलाकार क्या करता है ?

एक प्रोस्थेटिक कलाकार एक अत्यधिक विशिष्ट मेकअप कलाकार होता है जो फिल्म, टेलीविजन, थिएटर और अन्य प्रदर्शन कलाओं के लिए चेहरे और शरीर पर कृत्रिम मेकअप बनाता है और लागू करता है।

कृत्रिम कलाकार अपने कौशल का उपयोग कृत्रिम घावों और निशानों से लेकर काल्पनिक प्राणियों और एलियंस तक कई तरह के रूप बनाने के लिए करते हैं।

रीयलिस्टिक प्रोस्थेटिक्स बनाने के लिए कृत्रिम कलाकारों को मानव शरीर रचना विज्ञान और शरीर विज्ञान की एक मजबूत समझ होनी चाहिए।

उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए अभिनेताओं और निर्देशकों के साथ मिलकर काम करने में सक्षम होना चाहिए कि प्रोस्थेटिक्स सही तरीके से लगाए गए हैं और कैमरे पर नेचुरल दिखें।

प्रोस्थेटिक मेकअप करने में कितना समय लगता है?

प्रोस्थेटिक मेकअप को लागू होने में कुछ घंटों से लेकर कुछ दिनों तक का समय लग सकता है। ये मेकअप के डिज़ाइन के ऊपर निर्भर करता है |

2 thoughts on “Prosthetic makeup | प्रोस्थेटिक-मेकअप क्या होता है ?

  1. बहुत ही अच्छा जानकारी मिला सुक्रिया ।????☺️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *