Motion capture मोशन-कैप्चर एक ऐसी एडवांस्ड टेक्निक है जिसके मदद से किसी
ऑब्जेक्ट या ह्यूमन के मूवमेंट को रिकॉर्ड किया जाता है और फिर इस रिकॉर्ड किये गए
डाटा को (CGI-Computer Generated Imagery ) कंप्यूटर जेनेरेटेड इमेजरी मॉडल
को एनिमेट करने के लिए इस्तेमाल होता है ।
मोशन कैप्चर डिवाइस के मदद से ह्यूमन के एक्शन को रिकॉर्ड किया जाता है और उस इन्फॉर्मेशन
को डिजिटल कैरक्टर 2D या 3D मॉडल को एनिमेट करने में इस्तेमाल होता है।
जैसे- ह्यूमन के हैंड का मोशन, फेस का मोशन, फिंगर मोशन, फेसिअल एक्सप्रेशन
ये सारी चीजे रिकॉर्ड की जाती है ।
Use Of Motion capture
Motion capture का इस्तेमाल काफी सारे इंडस्ट्री में है जैसे- गेमिंग इंडस्ट्री , फिल्म इंडस्ट्री,
एंटरटेनमेंट
गेमिंग इंडस्ट्री में वीडियो गेम को डेवेलप करने में Motion capture का इस्तेमाल
होता है और फिल्म मेकिंग में Vfx विजुअल इफेक्ट्स सीन तैयार करने में इस्तेमाल
होता है । काफी सारे फिल्ड में Motion capture को मोशन ट्रैकिंग भी बोला जाता है।
फिल्ममेकिंग और गेमिंग इंडस्ट्री में मोशन ट्रैकिंग मैच-मूविंग को बोला जाता
है |
See Also :
Process of Motion capture technique
Motion capture के लिए एक विशेष तरह के शूट का इस्तेमाल होता है जो एक्टर को पहना दिया
जाता है फिर एक्टर जो भी एक्शन करता है उस एक्शन को मोशन कैप्चर डिवाइस के मदद
से एनिमेटेड डाटा के रूप में रिकॉर्ड कर लिया जाता है और उस डाटा को 3D मॉडल को एनिमेट
करने के लिए अप्लाई कर दिया जाता है तो वो 3D मॉडल भी वही एक्शन करता है ।
मोशन कैप्चर का उद्देश्य सिर्फ एक्टर के मूवमेंट को रिकॉर्ड करना होता है।
कैमरा के मोशन डाटा को भी रिकॉर्ड कर लिया जाता है ताकि सीन तैयार करने के समय सॉफ्टवेयर में
वर्चुअल कैमरा में वही डाटा इस्तेमाल हो सके ।
Advantages
मोशन कैप्चर का सबसे बड़ा लाभ ये है अगर ३द सॉफ्टवेयर में मैन्युअल एनीमेशन किया जाये तो
वो काफी समय लेता है । एकदम से रियल एक्सप्रेशन लाना मैन्युअल एनीमेशन में
थोड़ा कठिन है। वही मोशन कैप्चर की बात करें तो यहाँ आसान हो जाता है और एनीमेशन भी एकदम
से ओरिजनल लगता है । वहीं प्रोडक्शन का काफी समय भी बच जाता है।
Disadvantages
अगर समस्या की बात करें तो सबसे बड़ी समस्या ये है की मोशन कैप्चर को रिकॉर्ड करने के लिए
एक विशेष प्रकार की डिवाइस और सॉफ्टवेयर की जरूरत होती है जो हो सकता की छोटे प्रोडक्शन हाउस
के लिए संभव नहीं हो। Motion capture को रियल टाइम में देखने के लिए अच्छे सिस्टम मशीन की जरूरत
होती है जो कीमती हो सकता है ।
वही अगर Motion capture में अगर सही डाटा रिकॉर्ड नहीं हुआ और उसे रियल टाइम में ठीक नहीं किया
गया तो फिर से रिकॉर्ड करना मुश्किल हो सकता है और समय भी ज्यादा लग सकता है।
काफी सारे ऐसे फिल्म हैं जिनमे मोशन कैप्चर इस्तेमाल हुआ है फिल्म जैसे Avtar, star wars
अभी जो भी हॉलीवुड की बड़ी बजट की फिल्मे बनती है उनमे एनीमेशन के लिए मोशन कैप्चर
बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है ।
वही वीडियो गेम की बात करें तो जितने भी एक्शन गेम जिनमे मार्शल-आर्ट या फिर एथिलीट
टाइप का एनीमेशन होता है उन सब में मोशन कैप्चर इस्तेमाल होता है ।
👌💐🎂👍