Production manager फिल्म निर्माण में क्या काम करता है |

Production manger

Production manager फिल्म निर्माण में क्या करता है

फिल्म प्रोडूसर जो भी निर्णय लेता है उसको प्रोजेक्ट में अप्लाई करना और बजट की
देखभाल करना प्रोडक्शन मैनेजर का काम होता है |

प्रोडक्शन मैनेजर फिल्म निर्माण के प्रोडकशन से जुड़े सभी चीजों के ऊपर ध्यान देता है
VFX artists और technical directors के साथ मिल कर भी प्रोडक्शन मैनेजर को काम
करना होता है |
साधारण भाषा में इसको समझे तो प्रोडक्शन मैनेजर को पुरे फिल्म प्रोडक्शन प्रोसेस को
मैनेज करना होता है |

प्रोडक्शन मैनेजर को फिल्म के निर्देशक से लेकर फिल्म के अलग-अलग सभी डिपार्टमेंट हेड
के साथ संपर्क बन कर रखना होता होता है |
जिस डिपार्टमेंट को जो भी आवश्यकता होती है उसको पूरा करना एक फिल्म प्रोडक्शन मैनेजर
का काम होता है |

Production Manager क्या होता है

प्रोडक्शन मैनेजर budgets, shooting schedules के लिए जवाबदेह होता है |
एक प्रोडक्शन मैनेजर फिल्म निर्माण में क्रिएटिव फैसला नहीं ले सकता है लेकिन
बजट को देखते हुए अगर प्रोडक्शन में कुछ बदलाव करना हो तो वो जरूर कर सकता है |

फिल्म निर्माण की प्रक्रिया तीन स्टेप में पूरा होता है – प्री-प्रोडक्शन, प्रोडक्शन ,पोस्ट-प्रोडक्शन
प्रोडक्शन मैनेजर फिल्म निर्माण के तीनो प्रक्रिया में शामिल रहता है | प्रोडक्शन मैनेजर
producer, line producer, और first assistant director के साथ मिल कर काम करता है |

Production manager प्री-प्रोडक्शन में क्या करता है

प्री-प्रोडक्शन में प्रोडक्शन मैनेजर सबसे पहले producer, line producer, first assistant director,
के साथ मिल कर scheduling और budgeting के लिए स्क्रिप्ट ब्रेकडाउन करता है |
प्री-प्रोडकशन में कहाँ पे कितना पैसे खर्च करना है ये सब budgeting में फाइनल होता है |

Production manager सबस पहले लोकेशन को फाइनल करता है और लोकेशन में कितना पैसे खर्च करना
है उसका एक बजट बना कर फिर लोकेशन को सिक्योर करता है |

फिर cast और crew के साथ साथ location की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए Shooting
schedule.तैयार करता है |

पुरे फिल्ममेकिंग टीम के रहने और खाने का इंतजाम करना और उसके साथ-साथ उनके हेल्थ का
भी ध्यान रखना Production manager का काम होता है |

Production Manager प्रोडक्शन प्रक्रिया में क्या काम करता है

एक बार जब शूटिंग शुरू हो जाता है तो प्रोडक्शन मैनेजर का काम होता है सब कुछ
प्लान के हिसाब से हो उसका ध्यान रखना |
प्रोडक्शन मैनेजर फिल्म शूटिंग के दौरान प्रोडक्शन ऑफिस और फिल्म सेट दोनों को
रिपोर्टिंग करता है और फिल्म मेकिंग प्रोसेस को आगे बढ़ाने में मदद करता है |

फिल्म शूटिंग में बजट के ऊपर नियंत्रण रखना प्रोडक्शन मैनेजर का काम होता है |
अगर बजट में कोई बदलाव होता है तो डायरेक्टर , फिल्म प्रोडूसर को इसके बारे में
बताना प्रोडक्शन मैनेजर का काम है |

लोकेशन का परमिशन लेना अगर कोई लोकल अथॉरिटी से शूटिंग के लिए परमिशन लेना
हो तो वो परमिशन लेना और सेट पे कोई प्रॉब्लम नहीं हो इसका ध्यान रखना प्रोडक्शन मैनेजर
का काम होता है |

प्रोडक्शन मैनेजर कैसे बने

प्रोडक्शन मैनेजर को बजट का और एकाउंटिंग का स्किल होना जरुरी है |
फिल्म के बजट को ट्रैक करना प्रोडक्शन मैनेजर का सबसे महत्वपूर्ण काम होता है
इस लिए एकाउंटिंग का स्किल तो एकदम जरूरी है |

प्रोडक्शन मैनेजर के पास कम्युनिकेशन स्किल भी अच्छा होना चाहिए | एक प्रोडक्शन मैनेजर
को producers, the director, studio executives, crew हेड के साथ-साथ local government
और अथॉरिटीज के साथ मिल कर काम करना होता है | इसी लिए कम्युनिकेशन स्किल भी काफी जरुरी है

प्रोडक्शन मैनेजर को film और TV प्रोडक्शन का अच्छा नॉलेज होना जरूरी है | एक प्रोडक्शन मैनेजर
को फिल्म के सभी डिपार्टमेंट के लोगो के साथ कमा करना होता है | इसी लिए अगर फिल्म या टीवी
प्रोडक्शन का नॉलेज नहीं होने पर उस डिपार्टमेंट के साथ अच्छा से कम्युनिकेट नहीं कर पायेगा और
Filmmaking की प्रक्रिया में बाधा आ सकती है |

Podcuction manger के पास अलग-अलग लोग से और फिल्ममेकिंग इक्विपमेंट सप्लायर से
contact रहता है | जब भी कोई नई फिल्म निर्माण शुरू होती है तो जो लोग ट्रस्ट करने लायक होते
हैं उनका कनैक्ट प्रोडक्शन मैनेजर के पास होता है और वो उन्हें दुबारा से कॉल करते हैं |

Education for Production Manager

प्रोडक्शन मैनेजर के पोस्ट पे जॉब करने के लीये आपके पास बेसिक एजुकेशन होना आवश्यक है |
उसके साथ-साथ फिल्म निर्माण का नॉलेज होना काफी जरुरी है |
कई ऐसे फिल्म स्कूल यहीं इंडिया में जो फिल्म निर्माण की ट्रेनिंग देते हैं वहां से फिल्ममेकिंग का
कोई भी कोर्स डिग्री या डिप्लोमा कर के फिल्म निर्माण में अपना करियर की शुरुआत कर सकते हैं |

Filmmaking school in india

  • Film and Television Institute of India (FTII), Pune
  • Satyajit Ray Film and Television Institute (SRFTI) Kolkata
  • National Institute of Design (NID), Ahmedabad
  • Whistling Woods International (WWI), Mumbai
  • Asian Academy of Film and Television
  • L V Prasad Film And TV Academy, Chennai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *