ऑडिशन | फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिंग ऑडिशन कैसे दे

ऑडिशन कैसे दे

ऑडिशन क्या है और Audition kaise de

फिल्म में किसी भो रोल के लिए एक्टर का सेलेक्शन प्रक्रिया ऑडिशन कहलाता है |

ऑडिशन में एक्टर के कला को परखा जाता है और देखा जाता है की वो उस किरदार
में फिट बैठ रहे हैं या नहीं |

ऑडिशन में सबसे पहले एक्टर के पर्स्नाल्टी के हिसाब सेचयन होता है मतलब, फिल्म के चीजों
उस एक्टर से कितना मैच करता है उसी के हिसाब से एक्टर का सिलेक्शन होता है |

ऑडिशन क्या है

हरेक किरदार के लिए कुछ लोगो का चयन कर लिया जाता है फिर उन चुने हुए लोगो
को उस कैरेक्टर के हिसाब से एक्टिंग करने के लिए बुलाया जाता है |

जो लोग पूरी तरह से फिल्म के किरदार में फिट बैठते हैं उन्हें फाइनल रोल दिया जाता है और वो
अभिनेता उस फिल्म के लिए चुन लिए जाते हैं |

ऑडिशन कहाँ दे

Audition कहाँ पे हो रही ये पता करने के लिए फिल्म इंडस्ट्री में आपको
काफी अच्छे कनेक्शन बनाने पड़ेगे|

सबसे पहले तो सोशल मीडिया जैसे Facebook, instgram, whatsapp इन
सब चीजों की मदद ले सकते हैं |

जितनी भी बड़ी बजट की फिल्म बनती है उनमे कास्टिंग एजेंसी के मदद से ऑडिशन
कराया जाता है |

और जो Audition लेता है और एक्टर को सेलेक्ट करता उन्हें कास्टिंग डायरेक्टर कहते हैं |

कास्टिंग एजेंसी और कास्टिंग डायरेक्टर से कनेक्शन होना बहुत जरूरी है
तभी आपको पता चल पायेगा की कब और कहाँ ऑडिशन हो रही है |

कुछ fake Audition भी होते हैं जो Audition के नाम पे लोगो से पैसे ठगते हैं तो वैसे
लोगो से और एजेंसी से बचे|

कब और कहाँ ऑडिशन हो रही है कास्टिंग कंपनी के वेबसाइट से पता कर सकते हैं या
फिर उनके ईमेल एड्रेस पे संपर्क कर के पता कर सकते हैं

ऑडिशन कैसे दे

जब आपको पता चल गया की किसी कंपनी में ऑडिशन चल रही है तो ऑडिशन
में जाने से पहले अच्छे से तयारी कर लें |

जिस जगह ऑडिशन हो रहा है वहाँ पहुंच के सबसे पहले ये पता कर लें की
जिस कैरेक्टर के लिए आप Audition देने आये है उसका फिल्म की कहानी
में मकसद क्या है उस कैरेक्टर की प्रस्नाल्टी क्या है|उस हिसाब से ही Audition दे |
और कास्टिंग डायरेक्टर जों भी गाइड करे उस बात को अच्छी तरह से सुने और पूरी बात
सुने |

कभी-कभी ऐसा होता है की एक्टर को लगता है वो समझ गया और बिच में ही बोल
देता है समझ गए और फिर बाद में वैसा परफॉर्म नहीं कर पता है

जैसा उस डायरेक्टर को अपने फिल्म के लिए चाहिए था और एक्टर का
सेलेक्शन नहीं हो पता है |

तो पूरी बात सुने और फिर उसी तरह Audition दे जिस तरह वो लोग आपको
बोलते हैं| अपने हिसाब से कुछ एक्स्ट्रा जोड़ना या हटाना सही नहीं है |

और अगर आपका सेलेक्शन हो गया तो आपको कॉल कर दिया जायेगा
की आप फिल्म के लिए सेलेक्ट हो गए हैं |

 Online Audition kaise de

ऑनलाइन ऑडिशन के लिए आपके पास अच्छा कैमरा होना चाहिए या
आपके पास जो मोबाइल कैमरा है उससे भी काम चला सकते हैं |

सबसे पहले ये पता कर लें की ऑडिशन देना कहाँ है |

कौन सी कंपनी ऑडिशन लें रही है उनके ईमेल एड्रेस पता कर लें |
उसके बाद अच्छे से1 या 2 का वीडियो शूट कर लें |

ज्यादा लम्बी वीडियो न बनाये क्यों की कास्टिंग डायरेक्टर के पास समय की कमी होती है इस लिए
छोटी वीडियो में आप अपने कला को दिखा सकते हैं |

अगर उन्हें पसंद आ गया तो स्क्रिप्ट के हिसाब से ऑडिशन देने के लिए फिर आपको खुद कॉल किया जायेगा |

जब भी ऑडिशन दे तो अपने हिसाब से कोई कहानी सोच लें और उसके आधार पे
ऑडिशन की वीडियो शूट कर लें| और अगर संभव हो तो कास्टिंग एजेंसी से स्क्रिप्ट
और कैरेक्टर के बारे में बात कर के भी उनके हिसाब से ऑडिशन वीडियो बना सकते है |

जब वीडियो शूट हो जाये तो उसको कंपनी या कास्टिंग डायरेक्टर के ईमेल पे उस वीडियो
प्रॉपर मोबाइल नंबर और एड्रेस के साथ भेज दें |

सिर्फ एक से दो वीडियो भेजे तभी वो लोग देख पाएंगे ज्यादा वीडियो या फिर
ज्यादा एक्स्ट्रा मैसेज जोड़ने के बाद हो सकता है आपके रील को इग्नोर किया
जाये |

अगर आपका सेलेक्शन हो जयेगा तो खुद आपको कॉल आ जायेगा इसलिए
हमेशा मैसेज कर के ये न पूछे की सर मेरा सेलेक्शन हुआ की नहीं |

ऑडिशन के लिए और हमेशा पता करते रहे की कहाँ-कहाँ पे ऑडिशन चल रहा है |

ऑडिशन के लिए बड़े से बड़े प्रोडक्शन हाउस में भी पैसे नहीं देने परते हैं इसीलिए
जब भी कोई आदमी फिल्म में काम दिलवाने के लिए पैसा मांगे तो मना कर दें|
वैसे लोग आपका पैसा भी ले लगे और कभी नजर भी नहीं आएंगे |

Audition Tips

  1. Be prepared
  2. Dress the part
  3. Make sure you know your material
  4. Relax and be yourself
  5. Be confident
  6. Show off your personality
  7. Smile

निर्देशों को सुनें। पैनल अक्सर आपको विशिष्ट निर्देश देगा कि वे क्या खोज रहे हैं, इसलिए सुनिश्चित करें कि आप ध्यान से सुनें और उनका पालन करें।

eye contact बना कर रखना चाहिए यह आपको पैनल से जुड़ने में मदद करेगा और दिखाएगा कि आप आत्मविश्वासी और व्यस्त हैं।

36 thoughts on “ऑडिशन | फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिंग ऑडिशन कैसे दे

      1. ऑडिशन कब और कहाँ हो रही है इसके लिए कास्टिंग कंपनी/ फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के वेबसाइट से पता कर सकते हैं या फिर उनके ईमेल एड्रेस पे संपर्क कर के पता कर सकते हैं|

        फिल्म प्रोडक्शन कंपनी की सूचि जानने के लिए यहां क्लिक करें > फिल्म प्रोडक्शन कंपनी की सूचि

    1. आपको कास्टिंग एजेंसी या फिल्म प्रोडक्शन कंपनी में ईमेल के माध्यम से वीडियो पोर्टफोलियो भेजना चाहिए |

      1. Sir is d ailogh ko kese bole. Rajes. Tujhe Sena’s ke notes chahie the na.ye le .kya hua. Bhoot naraj lag rha h .mujhe pta hi tha ye hi ristion hogha.kya yar tu res ko lekar Beth ghaya h mujhe dekh me bi res me tha .me bi har ghaya .infekat meto kbi jita hi nhi .pta h tere probalm kaya h.tu jitne ke liye khelta h or me khelta hu Khushi ke liye .thik h rajes chalta hu me i

  1. मैंने मैंने एक वेब सीरीज में भी काम किया है और मैं संगिनी जानता हूं डांस भी जानता हूं थोड़ा बहुत और क्रिकेट भी जानता हूं एक्टिंग तो मैं कर ही लेता हूं अगर आपको अच्छा लगे तो बताइएगा हम आपकी सेवा में सदा रहेंगे नाम आकाश इंडोलिया हाइट 5 फुट 6 इंच एच 19इयर्स मध्य प्रदेश मुरैना एमपी

      1. एक्टिंग जॉब के लिए पढ़ाई की कोई तय सिमा निर्धारित नहीं है, लेकिन आपका कम्युनिकेशन स्किल और एक्टिंग स्किल अच्छा होना चाहिए |

        1. Sir ek advice dijiye please sir maine Instagram pe add dekha tha audition ka uss form ko maine submit Kiya and mujhe WhatsApp PE MSG aaya anil casting&co ka ki aapko TV serial me character role,ya web series ya kisi bhi serial me kaam krne ke liye select kr liya gaya h mene 2 videos aur photos send Kiya tha usi base pe select Kiya Gaya tha aur sir 2000 rs member fees pay krne ko bola hai aur kaha hai ki 45 din me kaam agar nhi diya toh paise refund kr dega toh sir kya sach me member fees Deni padti h kya? Please reply me sir zaldi life ka sawal h

          1. फिल्म इंडस्ट्री में आर्टिस्ट कार्ड की जरुरत तब होती है, जब आप फिल्म या सीरियल में एक्टिंग करते हैं | आर्टिस्ट कार्ड एक “आर्टिस्ट एसोसिएशन” कार्ड है जो सिर्फ आपको “एसोसिएशन” से ही डायरेक्ट बनवाना चाहिए |
            फिल्म इंडस्ट्री ज्वाइन करने के लिए या फिर काम शुरू करने के लिए किसी भी प्रकार का मेम्बरशिप लेने या किसी भी प्रकार के चार्ज के रूप में पैसे देने की आवश्यकता नहीं होती है| कोई भी प्रोडक्शन कंपनी आपको आर्टिस्ट कार्ड बनवाने के लिए बाध्य नहीं कर सकती है| ये पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है की आप आर्टिस्ट कार्ड बनवाना चाहते हैं या नहीं |

            “आर्टिस्ट कार्ड ” एक आर्टिस्ट को उसके समस्या से निपटने में मदद करता है | जब कोई प्रोडक्शन कंपनी अगर आपको काम करवा कर पैसे देने से मना करती है तो उस वक़्त आप आर्टिस्ट कार्ड के मदद से और एसोसिएशन के मदद से उस प्रोडक्शन हाउस पे क़ानूनी कार्यवाई कर सकते हैं |

            (फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ CINE ARTISTES ASSOCIATION के आर्टिस्ट कार्ड मान्य है | आर्टिस्ट कार्ड बनवाने से जुड़े जानकरी के लिए आप सीधे एसोसिएशन के वेबसाइट : https://cintaa.net/ पे विजिट कर सकते हैं और उनसे कॉल कर के संपर्क कर सकते हैं )

            नोट : अगर कोई कास्टिंग कंपनी या प्रोडक्शन कंपनी आपको काम देने से पहले किसी भी प्रकार की फीस की मांग करती है, तो आप सतर्क हो जाएँ | फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए आपको किसी भी तरह से पैसे देने की जरुरत नहीं होती है |

            धन्यवाद !

  2. My name is Kavya Sinha
    I am 15
    My height is 5.7,
    Weight is 47
    Hobbies are:- acting, singing, cooking, playing basketball
    I m from Dhanbad, Jharkhand
    Being an ICSE student my communication skills are very nice!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *