Best Script writing Software for 2021- सर्वश्रेष्ठ स्क्रिप्ट लेखन सॉफ्टवेयर

Script writing Software

Best Script writing Software for 2021:

फिल्म निर्माण में सबसे पहले स्क्रिप्ट राइटिंग का काम होता है | फिल्म की जो कहानी होती है
उसको स्टैण्डर्ड फॉर्मेट में लिखने की प्रक्रिया को स्क्रिप्ट राइटिंग कहते हैं और ये फिल्म-निर्माण
के सबसे पहले चरण यानि प्री-प्रोडक्शन के अंदर पूरा किया जाता है |

स्क्रिप्ट लेखन को स्क्रीन राइटिंग या स्क्रीनप्ले राइटिंग भी कहते हैं | स्क्रिप्ट राइटिंग के
लिए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है इसे डिजिटली कंप्यूटर में एक स्टैण्डर्ड फॉर्मेट
‘में लिखा जाता है | स्क्रीन राइटिंग के लिए कई सारे Script writing Software उपलब्ध हैं लेकिन
उन सबमे कौन सा लोकप्रिय और बेहतरीन सॉफ्टवेयर है उसके बारे में इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे |

Final Draft (Script writing Software)

Final Draft सबसे ज्यादा लोकप्रिय और एडवांस्ड स्क्रीन राइटिंग सॉफ्टवेयर है | ये सॉफ्टवेयर स्वतः
स्क्रिप्ट को एक स्टैण्डर्ड फॉर्मेट में बदल देता है | इस सॉफ्टवेयर के अंदर पहले से फिल्म , टेलीविजन ,
ड्रामा ,कॉमिक इत्यादि के लिए टेमपलेट मौजूद है जिसके मदद से एक आसानी से किसी भी क्षेत्र के
लिए स्क्रिप्ट राइटिंग किया जा सकता है |

Final Draft कंप्यूटर और मोबाइल एप्लीकेशन दोनों वर्जन में उपलब्ध है | कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में
windows और Mac दोनों के लिए उपलब्ध है |

Fade In

Fade In भी काफी ज्यादा पॉपुलर स्क्रीन राइटिंग सॉफ्टवेयर है | इस सॉफ्टवेयर को अभी सबसे ज्यादा
लोकप्रियता मिल रहे है |
ये सॉफ्टवेयर भी मोबाइल एप्लीकेशन और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर दोनों के रूप में उपलब्ध है |

Fade In सॉफ्टवेयर में आसानी से स्क्रिप्ट का रिवीजन rewrites किया जा सकता है |
ये सॉफ्टवेयर कई सारे भाषा को सपोर्ट करता है और इसमें कई सारे एक्स्ट्रा फीचर भी
उपलब्ध हैं |

fade in सॉफ्टवेयर Windows, Mac, Linux, iPhone/iPad, और Android के लिए उपलब्ध है |

StudioBinder

अगर आप फ्री स्क्रीनराइटिंग सॉफ्टवेयर खोज रहे हैं तो StudioBinder आपके लिए उपयुक्त
सॉफ्टवेयर है | इस सॉफ्टवेयर में आपको सिर्फ अपने राइटिंग के ऊपर फोकस करने की आवश्यकता
होती है बाकि फॉर्मेटिंग का काम आटोमेटिक हो जाती है |

StudioBinder एक प्रोडक्शन मैनेजमेंट प्लेटफार्म है और StudioBinder’s writing software उसका
एक component है |
इस सॉफ्टवेयर को स्टूडियो स्टैण्डर्ड सॉफ्टवेयर माना जाता है सबसे इम्पोर्टेन्ट है की ये फ्री है |

कुछ ही क्लिक के साथ, आप शूटिंग शेड्यूल, शॉट लिस्ट, स्टोरीबोर्ड और कॉल शीट को ऑटो-जेनरेट
करने के लिए अपनी स्क्रीनप्ले का उपयोग कर सकते हैं। इस सॉफ्टवेयर के मदद से production documents,
को मैनेज और अपने टीम के साथ शेयर भी कर सकते हैं |

Movie Magic Screenwriter

Movie Magic Screenwriter सॉफ्टवेयर भी final draft के तरह काफी ज्यादा लोकप्रिय सॉफ्टवेयर
है | इस सॉफ्टवेयर को भी स्टूडियो स्टैण्डर्ड माना जाता है |
Movie Magic स्क्रीनराइटर सॉफ्टवेर के मदद से आसानी से स्क्रिप्ट राइटिंग किया जा सकता है |

film, television, plays, books और comic books के फॉर्मेटिंग के लिए इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल
किया जाता है |

बाकि सॉफ्टवेयर के तरह इस सॉफ्टवेयर के अंदर भी स्क्रिप्ट रिवीजन और ट्रैकिंग, breakdown reports
के फीचर मिल जाते हैं |

यदि आप व्यवसाय में शीर्ष नामों द्वारा उपयोग किए जाने वाले उच्च-स्तरीय स्क्रीन राइटिंग
सॉफ़्टवेयर चाहते हैं, तो Movie Magic Screenwriter एक अच्छा विकल्प है।

ये सभी कुछ इंडस्ट्री स्टैंडर्ड स्क्रीन राइटिंग सॉफ्टवेयर हैं जो काफी बेहतरीन हैं और इनका इस्तेमाल
स्क्रीन राइटिंग के लिए किया जाता है |

One thought on “Best Script writing Software for 2021- सर्वश्रेष्ठ स्क्रिप्ट लेखन सॉफ्टवेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *