एक्टर बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए-
एक एक्टर बनने के लिए कोई उम्र सिमा निर्धारण नहीं किया गया है | फिल्म-निर्माण में
हरेक उम्र के लोगों की जरूरत होती है | एक फिल्म में सभी उम्र के करैक्टर होते हैं |
एक बच्चे के रोल को करने के लिए उसी उम्र के एक्टर को फिल्म सेलेक्ट किया जाता है |
वहीं एक बूढ़े के रोल के लिए उसके उम्र के बराबर के एक्टर को फिल्म में सेलेक्ट किया जाता है |
थोड़ा बहुत उम्र का मैनेज मेकअप के मदद से कर लिया जाता है लेकिन एक्टर और करैक्टर में
ज्यादा उम्र का डिफ्रेंस नहीं होना चाहिए |
आप किसी भी उम्र के हैं अगर आप में कला और टैलेंट हैं तो आप एक एक्टर बन सकते हैं |
एक्टर किसे कहते हैं
फिल्म में किसी करैक्टर के किरदार को जो व्यक्ति निभाता है उसे एक्टर कहते हैं |
एक्टर बनने के लिए सबसे पहले एक्टिंग आना जरूरी है | आप किसी भी उम्र के
हों अगर आपको एक्टिंग आती है तो आप उस उम्र के किरदार को फिल्म में आसानी
से निभा सकते है |
एक्टिंग कहाँ से सीखें ?
एक्टिंग सिखने लिए आप फिल्म स्कूल ज्वाइन कर सकते हैं | इंडिया में कई सारे फिल्म स्कूल
और एक्टिंग स्कूल खुले हुए हैं जो एक्टिंग सिखाते हैं | उन सब में से कोई अच्छा एक्टिंग स्कूल
चुन कर उसको ज्वाइन कर सकते हैं और एक्टिंग सिख सकते हैं |
एक्टिंग सिखने के लिए अपने नजदीकी थिएटर ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं और उसके साथ ही ऑनलाइन
फिल्म इंस्टिट्यूट भी ज्वाइन कर के आप एक्टिंग सिख सकते हैं |
एक्टिंग में सिर्फ आपको टेक्निक सिखाया जाता है लेकिन एक अच्छा एक्टर बनने के लिए खुद से मेहनत
और प्रैक्टिस करने की आवश्यकता होती है |
फिल्म में एक्टर को जॉब कैसे मिलता है?
फिल्म निर्माण में सबसे पहला चरण प्री-प्रोडक्शन प्रक्रिया होता है | इसी चरण में फिल्म की
कहानी लिखी जाती है और स्क्रिप्ट तैयार किया जाता है | फिल्म स्क्रिप्ट तैयार करने के बाद
उसमे जो भी करैक्टर होते है सभी के लिए एक्टर को सेलेक्ट किया जाता है |
एक्टर के सेलेक्शन के लिए कास्टिंग किया जाता है | कास्टिंग डायरेक्टर फिल्म एक्टर का
कास्टिंग करता है |
एक्टर को फिल्म में सेलेक्ट होने के लिए ऑडिशन देना होता है | ये ऑडिशन की प्रक्रिया ऑनलाइन
या ऑफलाइन दोनों तरह से लिया जाता है |
ऑनलाइन ऑडिशन देने के लिए एक्टर को खुद का 1 -2 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड कर फिल्म
प्रोडक्शन कंपनी को ईमेल के माध्यम से भेजना होता है| अगर वो वीडियो कास्टिंग डायरेक्टर को
पसंद आ गया तो फिर स्टूडियो में एक्टर को ऑफलाइन ऑडिशन देने के लिए कॉल किया जाता है |
इस तरह से एक एक्टर का फिल्मों में सेलेक्शन होता है |
ऑडिशन कहाँ पे होता है?
ऑडिशन फिल्म प्रोडक्शन हाउस में होता है | किसी भी फिल्म निर्मित कंपनी के वेबसाइट पे
आने वाले सभी प्रोजेक्ट के बारे में जानकरी अपडेट की जाती है और उस फिल्म प्रोजेक्ट के लिए
कब ऑडिशन लिया जाएग उसकी तरीख और समय भी वेबसाइट के माध्यम से साझा किया जाता है |
अगर आपको ऑडिशन देना है तो आप फिल्म निर्माता कंपनी के वेबसाइट पे विजिट कर के देख सकते हैं की
किस तारीख को कितने बजे कहाँ पे ऑडिशन है और उस जगह पहुँच कर अपना ऑडिशन दे सकते हैं |