TV Serial Actor kaise bane टीवी सीरियल में एक्टिंग कैसे करें
क्या आप जानना चाहते हैं की TV Serial में एक एक्टर का सेलेक्शन कैसे होता है
तो निचे कुछ टिप्स और जानकरी साझा की गई है जिसके मदद से आप TV Serial
में आसानी से एक्टर के रूप में जॉब पा सकते हैं और बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने करियर
की शुरुआत कर सकते हैं |
एक्टिंग दुनिया में सबसे पुरस्कृत, रोमांचक और आकर्षक करियर में से एक होता है | बाकि इंडस्ट्री में
अगर आप जॉब करते हैं तो आपको 9 to 5 जॉब के बदले आपको सैलेरी मिलती है और बस ना कोई नाम
ना कोई पहचान |
वहीं एक्टिंग के क्षेत्र में इसका उल्टा होता है एक्टिंग में आपको जॉब से कई गुना ज्यादा पैसे मिलते हैं और
उसके साथ लाखों लोगों तक आपकी पहचान होती है साथ ही प्रशंसा और पुरष्कार भी मिलता है |
अगर आप अभिनय को पसंद करते हैं और एक्टिंग की दुनिया में अपना कदम रखना चाहते हैं तो
यहां कुछ टिप्स साझा की जा रही जो आपको अपने लक्ष्य की प्राप्ति में मददगार साबित हो सकती है |
TV Serial Actor Kaise Bane टीवी सीरियल एक्टर कैसे बने
Table of Contents
काफी सारे टैलेंटेड एक्टर फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में फ़ैल हो जाते हैं इसका सबसे बड़ी
वजह है उन्हें ये नहीं पता होता है की एक्टिंग का मतलब क्या है और एक्टिंग क्यों करनी है |
किसी टीवी शो में या फिर फिल्म में दो चार डायलॉग बोल लेना और थोड़ा रो लेना हस लेना एक्टिंग
नहीं होता है |
एक्टिंग भी बाकि बिज़नेस के तरह एक बिज़नेस है जब तक आप इसको एक व्यवसाय के रूप में
नहीं देखते हैं तब तक आप सफल नहीं हो सकते हैं | एक एक्टर को ये पता होना चाहिए की फिल्म इंडस्ट्री
या टीवी सीरियल इंडस्ट्री परदे के पीछे किस तरह से काम करता है |
कोई फिल्म या टीवी शो बनाने का मुख्य उद्देश्य दर्शक के एंटरटेनमेंट के साथ-साथ प्रॉफिट कमाना होता है
और ये बात एक एक्टर को कहीं न कहीं समझना जरुरी होता है | कोई भी फिल्म निर्माता या निर्देशक
आपको एक्टर के रूप में तभी कास्टिंग करते हैं जब उन्हें लग जाता है की आप उस फिल्म में उनको अच्छा
मुनाफा दे सकते हो |
अगर आप ये समझ लेते हैं की एक डायरेक्टर, एक फिल्म निर्माता आप से क्या चाहते हैं तो
आप आसानी से फिल्म इंडस्ट्री या टीवी सीरियल इंडस्ट्री में सफल हो सकते हैं |
How to be Success in TV Serial
हर कोई एक एक्टर बनना चाहता है और एक्टर बनने का सपना देखता है लेकिन कुछ ही
उसमे से अपने सपने को पूरा कर पाता है और अपना लक्ष्य हासिल करता है | बाकि लोग
का एक्टिंग बनने का सपना सिर्फ एक सपना बन कर रह जाता है |
जितना जल्दी आप एक्टिंग को एक व्यवसाय के रूप में मैंने लगते हैं उतना जल्दी फिल्म
या टीवी सीरियल इंडस्ट्री में आगे बढ़ना आसान हो जाता है |
प्रत्येक साल 60 हजार से ज्यादा स्ट्रगलर बॉलीवुड इंडस्ट्री पहुंचते हैं अपने सपने को पूरा करने
के लिए लेकिन उनमे कुछ लोग ही सफल हो पाते हैं |काफी लोग ऐसे होते हैं जिन्हे पता ही नहीं
होता है की फिल्म इंडस्ट्री में या TV Serial इंडस्ट्री में एक्टर का सेलेक्शन कैसे होता है फिल्म
इंडस्ट्री के पीछे का बिज़नेस किस तरह से काम करता है |
Basic Tips for become TV serial actor
चाहे टीवी सीरियल हो या फिल्म इंडस्ट्री एक एक्टर को सफल होने के लिए दो तरह
के स्किल की आवश्यकता होती है |
एक तो एक्टिंग के बारे में जानकारी होना सबसे ज्यादा जरूरी है | बिना एक्टिंग के बारे में जाने
आप एक्टिंग नहीं कर सकते हैं | एक्टिंग स्किल काफी लोगों में नेचुरल होता है और ये स्किल आप
किसी अच्छे एक्टिंग स्कूल से सिख भी सकते हैं |
दूसरा स्किल है की एक एक्टर को ये पता होना चाहिए की वो खुद को एक प्रोडक्ट के रूप में
कैसे मार्केटिंग करना आता है |
फिल्म या टीवी इंडस्ट्री में एक एक्टर प्रोडक्ट के सामान होता है जिसे लोग टीवी शो या फिल्म
के माध्यम से consume करते हैं |
जब भी आप किसी फिल्म या टीवी शो के लिए काम ढूंढने जाते हैं तो आपको ऑडिशन देने होते
हैं और ऑडिशन में आपको अपने स्किल को दिखाना होता है| जिस तरह से किसी प्रोडक्ट को
बेचने के लिए सेल्समेन उस प्रोड्कट के फीचर को प्रेजेंट करता है उसी तरह आपको ऑडिशन में
खुद को एक प्रोडक्ट के रूप में प्रेजेंट करना होता है और कास्टिंग डायरेक्टर को अपने स्किल से
इम्प्रेस करना होता तब जाकर किसी फिल्म या टीवी शो में आपको काम मिल पाता है |
Also Read- ऑडिशन क्या होता है
ऑडिशन क्या होता है और कैसे दें
टीवी सीरियल में एक्टर के रूप में जॉब पाने के लिए सबसे पहले ऑडिशन देना होता है |
उससे भी पहले ये पता होना चाहिए की आपको एक्टिंग आती है की नहीं | अगर एक्टिंग
आती है तो ठीक है आप ऑडिशन देने के लिए जा सकते हैं और एक्टिंग नहीं आती है
तो आपको सबसे पहले एक्टिंग सीखनी चाहिए |
ऑडिशन देने के लिए आपको कास्टिंग डायरेक्टर से संपर्क करना होता है | एक्टर को
कास्टिंग करने के लिए कई कास्टिंग एजेंसी खुली हुई है जहाँ पे आप ऑडिशन दे सकते हैं |
ऑडशन देने से पहले आपको acting resume और पोर्टफोलियो casting agency में भेजना होता है |
पोर्टफोलियो में आपके कुछ headshot होते हैं जिसके अंदर फेसिअल एक्सप्रेशन होते हैं |
जबआप किसी कास्टिंग एजेंसी में अपना पोर्टफोलियो भेजते हैं तो कास्टिंग डायरेक्टर आपके लुक,
बॉडी स्ट्रक्चर और फेसिअल एक्सप्रेशन को देख के ये निर्णय लेता है की आपको किस तरह के फिल्म में
रोल देना है और उसी हिसाब से आपको कास्टिंग कॉल आता है और ऑडशन देने के लिए
बुलाया जाता है |
पोर्टफोलियो को स्ट्रांग बनाने के लिए आप म्यूजिक वीडियो , शार्ट फिल्म्स कर सकते हैं जिससे
फिल्म इंडस्ट्री में काम पाना और आसान हो जाता है |
headshot क्या होता है
जब आप पोर्टफोलियो किसी प्रोडक्शन हाउस को भेजते हैं तो आपको फोटोग्राफ्स में headshot
भेजना होता है | headshot में अपके फेसिअल एक्सप्रेशन होते हैं जो डिफाइन करता है की आप दीखते
कैसे हो | हेडशॉट के आंददर अलग- अलग फेसिअल एक्सप्रेशन कर के पिक्चर शूट किया हुआ होता
है और अलग-अलग इमोशन के साथ होता है |
जब भी headshot शूट करवाएं तो अच्छे फोटोग्राफर से करवाएं ताकि आपका पोर्टफोलियो काफी आकर्षक
लगे |
acting classes क्यों जरुरी है
दुनिया में जितने भी व्यक्ति हैं सबमे कुछ न कुछ स्पेशल टैलेंट होते हैं एक्टिंग भी उन टैलेंट में से
एक है | आगे आप में एक्टिंग की कला god gifted है तो आपको बस कुछ एक्टिंग ट्रिक्स सिखने
होते हैं और प्रैक्टिस कर के आप एक अच्छे एक्टर बन सकते हैं |
लेकिन जब आपको एक्टिंग बिलकुल नहीं आती है तो आपको एक्टिंग स्कूल ज्वाइन कर लेना चाहिए
और एक्टिंग सीखनी चाहिए |
बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर हैं जो कभी एक्टिंग स्कूल नहीं गए और आज एक सफल अभिनेता
हैं और कई ऐसे भी एक्टर होंगे जो एक्टिंग स्कूल जाने के बाद भी उन्हें काम नहीं मिल पाया होगा
और वो अभिनय के क्षेत्र में असफल हो गए होंगे |
एक्टिंग काफी धैर्य वाला जॉब है इसमें सफलता मिलने में वक़्त लगता है | फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे
भी एक्टर हैं जो काफी अच्छी एक्टिंग जानने के बाद पहली काम पाने उन्हें 10 -12 साल से ज्यादा
लगा था | एक एक्टर को हमेशा नई सम्भवनाओं को तलाशना होता है |
एक्टिंग कहाँ से सीखें
एक्टिंग सिखने के लिए कई स्रोत है लेकिन फिल्म स्कूल ज्वाइन करना सबसे बेहतर विकल्प
है | फिल्म स्कूल में सभी तरह के कोर्स करवाई जाती है और वहां पे आपको एक्टिंग के साथ-साथ
फिल्म निर्माण के दूसरे डिपार्टमेंट के लोगो से अलग-अलग चीजों के बारे में जानकरी मिलेगी |
एक्टिंग के स्किल को और ज्यादा शार्प करने के लिए थिएटर ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं |
हरेक शहर में कोई न कोई थिएटर ग्रुप होता है | ऐसे थिएटर ग्रुप ज्वाइन कर के आप अपने
एक्टिंग को और ज्यादा अच्छा कर सकते हैं |
ऑनलाइन एक्टिंग सिखने के लिए यूट्यूब या ऑनलाइन एक्टिंग स्कूल वेबसाइट से सिख
सकते हैं | अभिनय काफी प्रैक्टिस का चीज है जितना ज्यादा प्रैक्टिस करेंगे उतना ज्यादा आपके
एक्टिंग में निखार आएगा और उतना अच्छा एक्टिंग आप कर पाएंगे |
कहीं कहीं पे कास्टिंग डायरेक्टर का वर्कशॉप होता है जिसको ज्वाइन कर के आप अपने
एक्टिंग की कला को निखार सकते हैं |
एक अच्छे एक्टर बनने के लिए सबसे अच्छा विकल्प है लगातार प्रैक्टिस करना और
और हमेशा नए फिल्म नए रोल की तलाश करना |
जितना ज्यादा आपका अनुभव होगा उतना अच्छे रोल आपको मिलने की सम्भावना होती है|
Best Acting Institute in India
- Film and Television Institute of India – Pune
- Satyajit Ray Film and Television Institute – Kolkata
- Barry John Acting Studio – Mumbai
- National School of Drama – New Delhi
- Anupam Kher’s Actor Prepares
- Asian Academy of Film and Television
- Whistling Woods International mumbai
- Zee Institute of Media and Arts
फर्जी ऑडिशन के ऑफर को कैस पहचाने
फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में एक्टर के जॉब के लिए बढ़ती भीड़ को देखते हुए काफी ऐसे ठग गिरोह
अपना कास्टिंग एजेंसी का फर्जी धंधा खोल के बैठे हुए हैं |
जब भी आपको कोई बोलता है की किसी फिल्म की ऑडिशन चल रही है आप ऑडिशन दीजिये और
फिर ऑडशन के नाम पे अगर कुछ भी पैसे डिमांड करते हैं तो समझ लें वो फर्जी ऑडिशन है |
Film या TV Serial में काम के लिए जो भी ऑडिशन होते हैं उसके लिए आपको कोई पैसे देने
नहीं होते हैं | कोई भी अच्छी और सही कास्टिंग एजेंसी और प्रोडक्शन हाउस कभी भी किसी भी
एक्टर से पैसे नहीं मांगते हैं |
साधारण सी बात है जब आप कोई जॉब करते हैं तो उस जॉब के बदले आपको पैसे मिलते हैं उसी
तरह फिल्म निर्माण भी एक व्यवसाय है और इस व्यवसाय में आप एक एक्टर एक्टिंग का जॉब
करता है | एक्टिंग के जॉब के लिए प्रोडक्शन हाउस आपको पैसे देंगे नाकि उल्टा आपसे पैसे
लेंगे |
कई फर्जी कास्टिंग डायरेक्टर फिल्म इंडस्ट्री में अपना फर्जी दुकान खोल के बैठे हैं और आपको
गुमराह कर सकते हैं | कुछ लोग नए एक्टर को बोलते हैं की हमारे बड़े-बड़े डायरेक्टर और फिल्म
निर्माता से जान पहचान है अगर आप कुछ पैसे देंगे तो आपको फिल्म में काम दिलवा देंगे |
तो ऐसे फर्जी कास्टिंग डायरेक्टर से बचें | कोई भी फिल्म में एक्टर को जॉब उसके टैलेंट पे मिलता है
न की पहचान के बदौलत |
कई लोग आर्टिस्ट कार्ड के नाम पे भी लोगों से पैसे वसूलते हैं | ऐसे लोगों से भी सावधान रहने की जरुरत है |
TV Serial में काम करने के लिए आर्टिस्ट कार्ड क्यों जरुरी है
अगर आप फिल्म इंडस्ट्री या TV Serial इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने की सोच
रहे हैं तो आपको आर्टिस्ट कार्ड की जरूरत पर सकती है |
कई ऐसे फिल्म प्रोडक्शन कंपनी है और टीवी चैनल कपनी है जो बिना आर्टिस्ट कार्ड के
काम नहीं देती है |
आर्टिस्ट कार्ड के लिए आपको CINTAA (Cine & TV Artistes’ Association) से जुड़ना होता
है और खुद को एक एक्टर के रूप में रजिस्टर करना होता है |
आर्टिस्ट कार्ड दो तरह के होते हैं –
- जूनियर आर्टिस्ट कार्ड
- सीनियर आर्टिस्ट कार्ड
दोनों तरह के आर्टिस्ट कार्ड के लिए कुछ criteria है जिसके हिसाब से आप अपना आर्टिस्ट कार्ड
बनवा सकते हैं | दोनों तरह के आर्टिस्ट कार्ड के फीस भी अलग-अलग फीस लिए जाते हैं |
आर्टिस्ट कार्ड के फायदे
आर्टिस्ट कार्ड बनाने के फायदे प्रोडक्शन हाउस और आर्टिस्ट को है | प्रोडक्शन हाउस को
रजिस्टर्ड आर्टिस्ट के ऊपर भरोसा होता है | ज आर्टिस्ट रेजिस्टर्ड होते हैं उन्हें काम को बिच
में छोड़कर भागने की चांस बिलकुल काम होती है |
वहीं आर्टिस्ट कार्ड का फायदा आर्टिस्ट को कैसे मिलता है इसके बारे में बात करते हैं |
काफी सारे फिल्म प्रोडक्शन कंपनी और टीवी चैनल एक्टर के साथ मनमानी करते हैं |
उन्हें ओवर टाइम काम करवाना और समय पे पेमेंट नहीं देना ये फिल्म इंडस्ट्री का
प्रचलन हो चूका है |
अगर आप किसी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के अंदर काम किये और वो प्रोडक्शन कंपनी
आपको पेमेंट देने में आनाकानी करता है तो आप CINE ARTISTES’ ASSOCIATION
से अपनी शिकायत कर सकते हैं और अपने समस्या का समाधान पा सकते हैं |
TV Serial एक्टर को कुछ बातों पे ध्यान रखनी चाहिए
अगर आप टीवी सीरियल में काम करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों के ऊपर खाश
ध्यान रखना चाहिए |
एक्टिंग ऑडिशन देने या फिर टीवी सीरियल में काम ढूंढने से पहले अच्छी तरह से एक्टिंग
सिख लें | कभी एक्टिंग सहने के लिए गलत फिल्म स्कूल का चुनाव न करें |
कई ऐसे फिल्म स्कूल हैं जो अपने स्टूडेंट को 100% काम दिलवाने की गारेंटी लेता है जो की
बिलकुल फर्जी बात है |
ऑडिशन हमेशा सही कास्टिंग एजेंसी को दें| कभी भी फर्जी कास्टिंग एजेंसी को कोई भी पैसे या
ऑडिशन न दें, आपका नुकसान हो सकता है |
कभी भी किसी के बहकावे में न आएं | फिल्म इंडस्ट्री में जॉब हमेशा आपके टैलेंट के बदौलत मिलता है |
लगातार एक्टिंग की प्रैक्टिस करते रहें और काम की तलाश जारी रखें |
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के संपर्क में रहना जरूरी है चाहे वो किसी भी डिपार्टमेंट से हो |
ये कुछ चीजें हैं जो आपको एक अच्छा और सफल एक्टर बनने में मददगार साबित हो सकता है |
Very Good.
Me actor hun bas mujhe kisi film ya serial me acting karni he or yahi mera sapna meri jindgi meri duniya or mere xyz yahi he so please koi ek moka de baaki ka kaam meri acting or mera visvaas kar dega … please sir and mam jo bhi please dear ek chance….
Five Senses Theatre leading the Best Acting Classes in Andheri, Acting School in Mumbai. We conduct acting courses and short term workshops. The primary thrust of the acting classes is to create an atmosphere in which the actor can build upon their own processes to get into the skin of their characters. The acting classes dives into advanced techniques like method acting, stella Adler acting techniques, Meisner acting techniques that entail in-depth script analysis, characterization process, scene design and construction, and much more. The Five Senses acting school run by NSD & FTII professionals. We constantly evolving plays which are then staged at around the India and abroad, theatre festivals etc.