independent film

How to Make an Independent Film |एक स्वतंत्र फ़िल्म निर्माण कैसे करें

How to Make an Independent Film |एक स्वतंत्र फ़िल्म निर्माण कैसे करें

एक स्वतंत्र फ़िल्म का निर्माण मुख्य रूप से वो लोग करते हैं जो फिल्म इंडस्ट्री
में नए होते हैं | जो लोग काफी कम बजट में अपना फिल्म पूरा करना चाहते हैं
वो पारम्परिक स्टूडियो सिस्टम से अलग अपना फिल्म निर्माण करते हैं |

एक Independent Film को बनाने में फिल्म निर्माण की जो समान्य प्रक्रिया है उसी
का इस्तेमाल किया जाता है बस फर्क ये है की इसे काफी सिमित बजट में पूरा करना होता
है | Independent Film खाश कर के फिल्म फेस्टिवल के लिए बनाया जाता है | अभी तो OTT
प्लेटफार्म के आ जाने से स्वतंत्र फिल्म को भी रिलीज कर के आसानी से मोनेटाइज किया
जा सकता है|

स्वतंत्र फ़िल्म निर्माण कैसे करें

एक स्वतंत्र फिल्म निर्माण का कभी मतलब ये नहीं होता है की आप ख़राब फिल्म
बनाने जा रहे हैं | इसका मतलब होता है आप कम बजट में एक अच्छी फिल्म बनाने
जा रहे हैं |

एक स्वतंत्र फिल्म भी तीन चरणों में संपन्न होती है-

  • प्री-प्रोडक्शन
  • प्रोडक्शन
  • पोस्ट-प्रोडक्शन

प्री-प्रोडक्शन प्रक्रिया के अंदर फिल्म की कहानी लिखी जाती है जिसे स्क्रिप्ट राइटिंग कहते हैं |
उसके बाद स्टोरी बोर्डिंग, कास्टिंग, लोकशन स्काउटिंग ये सभी प्रक्रिया प्री-प्रोडक्शन के
अंदर संपन्न कर ली जाती है |

प्री-प्रोडक्शन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए एक प्री-प्रोडक्शन डिपार्टमेंट होता है –

  • स्क्रिप्ट राइटर.
  • स्टोरीबोर्डिंग आर्टिस्ट.
  • लोकेशन मैनेजर,
  • कास्टिंग डायरेक्टर,
  • फिल्म निर्देशक

फिल्म की प्रारंभिक प्रक्रिया प्री-प्रोडक्शन पूरा होने के बाद फिल्म अगले चरण यानि प्रोडक्शन
प्रक्रिया में चली जाती है |

indie films (Independent Film) क्या होता है

indie film फीचर फिल्म या शार्ट फिल्म दोनों में से कुछ भी हो सकता है जो
बिना किसी बड़े प्रोडक्शन हाउस या स्टूडियो के मदद से काफी कम बजट में पूरा
होता है |

Indie Film (Independent Film) बनाने से पहले क्या-क्या तैयारी करना होता है

एक ( Independent Film) स्वतंत्र फिल्म बनाने से पहले हमें क्या तैयारी करना आवश्यक है उसके बारे में
जानेगे

script

किसी भी प्रकार के फिल्म को शुरू करने और बनाने के लिए हमें एक फिल्म स्क्रिप्ट की आवश्यकता
होती है | चाहे आप एक फीचर फिल्म प्रोडूस करना चाहते हो या फिर खुद से लिखी हुई कोई
कहानी पे फिल्म बनना चाहते हो आपको सबसे अहले एक स्क्रिप्ट की आवश्यकता होती है |

एक स्वतंत्र फिल्म निर्माण में स्क्रिप्ट के ऊपर काफी ज्यादा सेंट्र्ल होता है आप कुछ भी बदलाव
अपने स्क्रिप्ट में कर सकते हैं | कुछ जोड़ना या हटाना हो तो अपने जरूरत के हिसाब से स्क्रिप्ट में
जोड़ या हटा सकते हैं | इसका मतलब ये भी नहीं है की आप कोई भी फिल्म स्वतंत्र फिल्म निर्माण
के अंदर बना सकते हैं |

वैसे स्क्रिप्ट जो बड़े स्तर पे special effects और अलग-अलग लोकेशन का डिमांड करता है
उसे साथ ही काफी ज्यादा CGI की आवश्यकता होती है तो इस प्रकार के स्क्रिप्ट को नहीं चुनना
चाहिए खाश कर के तब जब आप की ये पहली फीचर फिल्म हो |

The production budget

एक स्वतंत्र फिल्म निर्माण शुरू करने से पहले फिल्म का बजट पूरी तरह से कन्फर्म होना
जरुरी है | प्रोडक्शन बजट का मतलब होता है की आपकी फ़िल्म कितना पैसे में बनकर पूरी
तरह से तैयार हो जाएगी |

फिल्म के बजट के ऊपर हमेशा कंट्रोल रखना जरूरी होता है | अगर आप सही से फिल्म के
बजट को डिज़ाइन नहीं करेंगे तो फिल्म निर्माण में काफी प्रॉब्लम हो सकती है |
एक स्वतंत्र फिल्म निर्माण के लिए सबसे पहले ये निर्णय लेना होता है की
आप कितने बजट में फिल्म को पूरा करेंगे ? आपके फिल्म का जो भी बजट है उसमे आप
कितने पैसे कंट्रीब्यूट कर रहे हैं और बाकि के रकम किन स्रोत से आपको प्राप्त करना है |

प्री-प्रोडक्शन में कितना पैसे लगेगा, प्रोडक्शन और पोस्ट प्रोडक्शन में कितना पैसा खर्च करना है
बजट के अंदर डिज़ाइन किया हुआ होना चाहिए | ऐसा नहीं की फिल्म की पूरी बजट फिल्म शूट
होने तक में खतम हो गया और फिर फिल्म एडिटिंग में जाकर आपका फिल्म अटक गया |

Independent Filmmaking का मतलब ही होता है सिमित बजट में फिल्म को पूरा करना |

Your cast

कास्टिंग का मतलब होता है फिल्म में किसी करैक्टर के रोल को करने के लिए एक्टर
का चुनाव करना |
एक स्वतंत्र फिल्म में एक्टर के चुनाव में भी खाश ध्यान रखना होता है | जो बड़े और फेमस
एक्टर होते हैं उनका फीस भी काफी ज्यादा होता है इसी लिए वैसे एक्टर को चुने जो आपके
फिल्म के बजट में फिट बैठता हो |

कभी-कभी नए फिल्म निर्माता पैसे बचने के लिए अपने दोस्त और फॅमिली के सदस्य को
फिल्म में कास्ट कर लेते हैं जो की काफी गलत बात है |
फिल्म में वैसे ही लोगो को कास्ट करें जो एक्टिंग जनता हो | भले ही वो फिल्म इंडस्ट्री में नया
हो लेकिन उन्हें एक्टिंग के बारे में अच्छे से नॉलेज हो |

काम बजट वाली फिल्म में थिएटर आर्टिस्ट काफी ज्यादा मददगार साबित होता है | कई
थिएटर आर्टिस्ट ऐसे होते हैं जो एक्टिंग तो काफी अच्छी करते हैं लेकिन ऑपर्चुनिटी नहीं मिलने
के कारण वो अपना हुनर नहीं दिखा पाते हैं | एक स्वतंत्र फिल्म निर्माता को हमेशा एक नए और
टैलेंटेड एक्टर को ढूँढना चाहिए|

Independent Film को कहाँ पे रिलीज करें

एक स्वतंत्र फिल्म को रिलीज करने के लिए ज्यादा पैसे की जरुरत नहीं होती है | पहले का
समय अलग था जब किसी भी फिल्म को सिर्फ थिएटर के मदद से ही लोगों तक पहुंचाए जाता
था | आज के इस डिजिटल युग में OTT प्लेटफार्म के आ जाने से Independent Film को रिलीज करना
काफी आसान हो गया है |

कोई भी नए फिल्म निर्माता अपनी फिल्म को ऑनलाइन पलटफोर्म के माध्यम से दर्शक तक पहुंचा
सकते हैं |

  • YouTube
  • Amazon Prime Video
  • Netflix
  • Hotstar

ये सभी ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिसके मदद से आसानी से आप अपने फिल्म को आसानी से रिलीज कर सकते हैं |

1 thought on “How to Make an Independent Film |एक स्वतंत्र फ़िल्म निर्माण कैसे करें”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *