कैमरा ऑपरेटर क्या होता है – What is a Camera Operator?

कैमरा ऑपरेटर

एक कैमरा ऑपरेटर का काम वीडियो को रिकॉर्ड करना होता है | Camera Operator को लोग
कई नामों से जानते हैं जैसे: कैमरा-मैन, वीडियो ग्राफर , फोटोग्राफर |
जो कैमरा ऑपरेटर वीडियो शूट करता है उसे वीडियोग्राफर कहते हैं और जो फोटोग्राफी
करता है उसे फोटोग्राफर कहते हैं |

आप जो भी वीडियो किसी भी प्लेटफार्म पे देखते हैं वो Camera Operator के मदद से ही बनाया जाता है |
कैमरा ऑपरेटर फिल्में, टेलीविजन शो, समाचार प्रसारण , संगीत वीडियो और टीवी समाचार और खेल
जैसे इवेंट की वीडियोग्राफी करता है तभी आप घर बैठे इन सब इवेंट और इंटरेमेंट प्रसारण देख पाते है |

कैमरा ऑपरेटर कैसे बने

Camera Operator बनने के लिए सबसे पहले तो वीडियोग्राफी सीखनी जरूरी होती है |
किस तरह से काम कैमरा करता है , मार्केट में कौन सा कैमरा वीडियो शूट करने के
लिए इस्तेमाल किया जाता है इसकी जानकारी रखना और वीडियोग्राफी का प्रैक्टिस
करना होता है |

अलग -अलग फील्ड में वीडियोग्राफी करने के लिए कैमरा एंगल , कैमरा शॉट , कैमरा मूवमेंट
की जानकारी रखना जरुरी होता है |
इसके लिए सिनेमेटोग्राफी का कोर्स कर सकते हैं जिसमे वीडियोग्राफी और फिल्म शूटिंग
सिखाई जाती है |

जब कसी इवेंट की शूटिंग होती है तो उसमे दुबारा शूट करने का चांस नहीं होता है इसीलिए
कोई सीन छूटे नहीं कैमरा ऑपरेटर को काफी ज्यादा ध्यान रखना होता है |
वहीं जब फिल्म की शूटिंग होती है तो उसमे फिल्म स्क्रिप्ट के हिसाब से शूटिंग करनी होती है इसीलिए
एक कैमरा ऑपरेटर को सभी फील्ड के बारे में नॉलेज होना जरूरी है की कहाँ पे किस प्रकार से
वीडियो शूट करना है |

Educational Requirements for Camera Operator

Camera Operator के लिए वीडियो प्रोडक्शन में बचौलर डिग्री कर के एक प्रोफेशनल वीडियोग्राफर
बना सकते हैं | ये सच है की वीडियोग्राफी प्रैक्टिस की चीज है इसमें जितना ज्यादा प्रक्टिस होगा
उतना स्किल डेवेलप होगा |

वीडियो प्रोड्कशन कोर्स में शूटिंग से जुडी बेसिक जानकरी और फिर एडवांस चीजे सिखाई जाती
है जो खुद से सीखना सम्भव नहीं है |
जैसे फिल्म स्क्रिप्ट के हिसाब से शूटिंग करना , सही कैमरा मूवमेंट और कैमरा एंगल का इस्तेमाल करना
ये सभी चीजे कोर्स कर के ही सीखी जा सकती है |

कई सारे फिल्म स्कूल है जहाँ पे वीडियोग्राफी , सिनेमेटोग्राफी सिखाई जाती है |
एक अच्छे कैमरा ऑपरेटर बनने के लिए कोर्स करना अति आवश्यक है |

Good Communication Skills

एक कैमरा ऑपरेटर को कई सारे टेक्निकल लोगों से डील करना होता है | अगर फिल्म की
शूटिंग की जा रही है तो एक कैमरा ऑपरेटर को फिल्म डायरेक्टर, फिल्म एडिटर, लाइटिंग
आर्टिस्ट, इन सब लोगों के साथ मिल कर काम करना होता है; इसीलिए अच्छी कम्युनिकेशन
स्किल होना काफी जरुरी है |

Camera Operator की जॉब की बात करें तो अभी जिस तरह से वीडियो प्रोडक्शन का डिमांड बढ़ रहा है
उसी हिसाब से कैमरा ऑपरेटर का भी डिमांड बढ़ रहा है | Camera Operator के लिए जॉब की काफी
ज्यादा सम्भवनाये हैं | वैसे तो काफी लोग कैमरा रखते हैं पर अच्छी वीडियोग्राफी के लिए
उनके पास स्किल नहीं होती है जिससे उन्हें जॉब नहीं मिल पाता है|
अगर आप प्रोफेशनल वीडियोग्राफर हैं तो आपको आसानी से किसी भी वीडियो प्रोडक्शन कंपनी
में कैमरा ऑपरेटर का जॉब मिल सकता है |

2 thoughts on “कैमरा ऑपरेटर क्या होता है – What is a Camera Operator?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *