वेब सीरीज क्या है
वेब सीरीज को टेलीविजन सीरीज की तरह डिजाइन किया जाता है। दोनों में कई एपिसोड
होते हैं जो एक कहानी बताते हैं और निरंतर प्रत्येक एपिसोड में कहानी को आगे बढ़ाते हैं |
वेब सीरीज और एक टीवी सीरीज के बीच मुख्य अंतर वित्तीय निवेश और एपिसोड की संख्या होती है |
वेब सीरीज कुछ लिमिटेड एपिसोड की होती है एक बार पूरी सीरीज तैयार कर के ऑनलाइन प्लटफॉर्म पे
अपलोड कर दिया जाता है और फिर लोग उसे देखते हैं |
लेकिन टेलीविजन सीरीज का कोई समय सिमा निर्धारण नहीं होता है इसमें प्रत्येक सप्ताह नए सीरीज की
शूटिंग होती है और पुराने सीरीज का टेलीविजन के माध्यम से प्रदर्शन होता है |
वेब सीरीज क्या है और क्यों इतना लोकप्रिए है
Table of Contents
Web Series के एक एपिसोड का समय 45 मिनट होता है और ऐसे कई एपिसोड एक साथ होते हैं |
आज के समय में Web Series की लोकप्रियता काफी ज्यादा तेजी से बढ़ रही है । इसकी सबसे बड़ी
वजह लोगो के पास समय का अभाव होना भी है |
जहाँ एक फिल्म को पूरा देखने के लिए 2 घंटे या उससे ज्यादा समय निकलना होता है वहीं वेब सीरीज में
45 मिनट के अंदर कहानी के एक भाग को पूरी तरह से देख सकते हैं और फिर अगले दिन या जब समय
मिलता है उसके हिसाब से अगला एपिसोड देख सकते हैं |
वेब सीरीज खाश कर के Netflix, Amazon Prime Video जैसे OTT Apps या ओटीटी प्लेटफॉर्म पे ही
रिलीज़ होती है। जिसको दुनिया के किसी भी कोने से अपने मोबाइल , टेलीविजन कंप्यूट लैपटॉप पे आसानी
से देख सकते हैं
वेब सीरीज कौन बना सकता है?
कोई भी व्यक्ति जिसको फिल्म निर्माण के बारे में नॉलेज है वो वेब सीरीज बना सकता है और
वीडियो साझा करने वाले प्लेटफ़ॉर्म पर वेब सीरीज साझा कर सकता है ।
फिल्म के तुलना में वेब सीरीज काफी काम लगत में और काफी कम उपकरण के मदद से बनाया जा सकता
है | वेब सीरीज में स्पेशल इफेक्ट्स और VFX के के लिए न्यूनतम लागत की आवश्यकता होती है।
फिल्म को रिलीज करने के लिए थिएटर का मदद लेना परता है जबकि वेब सीरीज को किसी भी ऑनलाइन
video sharing प्लेटफार्म के मदद से लोगो तक अपने कहानी को पहुंचा सकते हैं |
जो नए फिल्म निर्माता हैं और फिल्म निर्माण के क्षेत्र में अपने करियर बनाना चाहते हैं या फिर फिल्म निर्माण
सीखना चाहते हैं उनके लिए वेब सीरीज सबसे बेहतर जरिया है |
वेब सीरीज बना कर अपने फिल्म मेकिंग skill को और ज्यादा बेहतर कर सकते हैं
Web Series क्या है और कैसे देखे
फिल्म देखने के लिए थिएटर ता जाना होता है और टीवी सीरियल देखने के लिए टीवी चैनल या
केवल कनेक्शन का इस्तेमाल किया जाता है ठीक उसी प्रकार वेब सीरीज देखने के लिए ऑनलाइन
वीडियो शेयरिंग प्लॅटफॉर का इस्तेमाल किया जाता है |
ऐसे कई स्थान हैं जहाँ पे आप वेब सीरीज देख सकते हैं। अगर कोई खाश वेब सीरीज है जो काफी
लोकप्रिय है तो उसे देखने के लिए गूगल पे सर्च कर सकते हैं और वहां से लिंक क्लिक कर के जो
उस वेब समाग्री का स्रोत है वहां तक पहुँच सकते हैं |
वेब सीरीज को टीवी चैनल या फिर थिएटर में रिलीज नहीं किया जाता है इस सिर्फ इंटरनेट पे ही
रिलीज किया जाता है और बाद में लोग इसे अन्य स्रोत के माध्यम से भी देख सकते हैं |
वेब सीरीज देखने के लिए आपके पास मोबाइल , कंप्यूटर , लैपटॉप या फिर इंटरनेट कनेक्टेड टीवी होना
जरूरी है तभी आप वेब सीरीज देख सकते हैं |
वेब सीरीज देखने के लिए Apps या OTT Platforms
अगर आप अपने स्मार्टफोन या अन्य डिवाइस पर वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो आपको
कुछ Apps या OTT Platforms को इस्तेमाल करना होता है| कई ऐसे प्लेटफार्म हैं जहाँ पे
आप अपने पसंद के वेब सीरीज देख सकते है ।
स्मार्टफोन में एप्लीकेशन के मदद से और लैपटॉप या कंप्यूटर में उसी प्लेटफार्म के वेबसाइट के
मदद से वेब सीरीज देख सकते हैं |
वेब सीरीज देखने के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होता है उसके लिए कुछ रकम महीने में
सब्सक्रिप्शन चार्ज के रूप में देना होता है |
इसी तरह और भी कई ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जहा पे आप वेब सीरीज देख सकते हैं और
अगर आप वेब सीरीज बनाते हैं तो उस प्लेटफार्म के मदद से शेयर भी कर सकते हैं |
वेब सीरीज और टीवी सीरियल में क्या अंतर है
वेब सीरीज में 7 से 14 एपिसोड होते हैं अगर कहानी के हिसाब से ज्यादा एपिसोड की डिमांड
होती है तो उसे एक अलग सीजन बना दिया जाता है |
जैसे किसी वेब सीरीज में 30 एपिसोड है तो उसे दो सीजन में बाँट दिया जाता है | एक सीजन में
15 एपिसोड होता है और उसका नाम सीजन-१ कर दिया जाता है |
वेब सीरीज जब रिलीज होती है तो उसके सारे एपिसोड एक साथ रिलीज होती है और कोई भी एपिसोड
आप अपने समय के अनुसार कभी भी और कही भी देख सकते है |
टीवी सीरियल में एपिसोड की को सिमा नहीं होती है | कोई कोई सीरियल 1000 एपिसोड तक चलती है
तो कोई 5000 एपिसोड तक | टीवी सीरियल में एक बार में एक ही एपिसोड रिलीज किया जाता है
और उसका प्रसारण का समय होता है |
अब जो टीवी सीरियल Firday को 8 :00 am में आता है तो वो उसके प्रसारण का समय है अगर वो सीरियल
साप्ताहिक है तो फिर सप्ताह में एक बार Firday को 8 :00 am में ही प्रसारित होगा और आप उसे टीवी चैनल
के माध्यम से देख सकते हैं |
टीवी सीरियल में जब तक उस सीरियल की लोकप्रियता बानी रहती है तब तक वो सीरियल के नए एपिसोड
बनते रहते हैं और प्रसारित होते रहती है |
कुछ टीवी सीरियल तो सालोँ तक चलते रहते हैं और जब उसको लोग देखना कम कर देते हैं तब टीवी सीरियल
बंद कर दी जाती है |
वेब सीरीज क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते हैं
Web series को कई तरह से monetize किया जाता है | अलग-अलग प्लेटफार्म के लिए अलग-अलग
monetization की सुविधा है |
जो सब्सक्रिप्शन आधारित वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है वहां से वेब सीरीज क्रिएटर को सब्सक्रिप्शन की
संख्या के हिसाब से amount मिलता है |
कुछ वेब सीरीज YouTube जैसे प्लेटफार्म पे भी रिलीज होती हैं वहां पे दो तरह से वेब सीरीज को Monetize
किया जाता है |
पहला तो वीडियो पे Adsense के द्वारा विज्ञापन दिखा कर पैसा कमाया जाता है और दूसरा है YouTube Premium
Channel Membership |
कुछ वेब सीरीज के लिए खाश चैनल बना कर रिलीज किया जाता है और उसके Membership के लिए कुछ फीस
देनी होती है | दर्शक को उस चैनल की सदस्य्ता लेनी होती है और इस तरह से उस वेब सीरीज से पैसा कमाया जाता है |
वेब सीरीज से पैसा कमाने के और भी कई तरीके हैं | जैसे; अगर किसी कंपनी का कोई प्रोडक्ट वेब सीरीज के
किसी सीन में इस्तेमाल होते हैं तो उसके लिए वो कंपनी उस वेब सीरीज के क्रिएटर को कुछ रूपये देता है
ये भी एक तरीका है वेब सीरीज से पैसा कमाने का |
See Also :
hi
I share the link of the article https://shouts.site/latest-webseries-to-watch-in-2021/ so you known the latest web series in 2021
Nice to knowing about webseries.
Mai bhag lena chahta hu sir