Vfx artist कैसे बने | Vfx artist का क्या काम है

Vfx artist

Vfx artist job

Vfx artist का काम फिल्म , टीवी शो , वीडियो गेम में vfx software के मदद से
स्पेशल इफेक्ट्स, vfx effect और vfx animation तैयार करना होता है | vfx artist
का जॉब फुल टाइम जॉब होता है |

vfx artist को सॉफ्टवेयर के अलावा फिल्म की शूटिंग में भी काम करना होता है क्यों की
फिल्म के जिस शॉट में vfx effect का इस्तेमाल करना होता है उस शॉट की शूटिंग भी अलग
तरीके से होता है |

अगर फिल्म के किसी शॉट में बैकग्राउंड बदलना हो तो वहाँ पे ग्रीन पर्दा का इस्तेमाल कर के
फिल्म की शूटिंग की जाती है | बाद में vfx artist उस ग्रीन पर्दा को vfx software के मदद
से हटा देता है और और CGI के द्वारा बनाये गए बैकग्राउंड को उस सीन में कम्पोजिट कर दिया जाता है |

See Also:

vfx software List

Vfx में अलग-अलग डिपार्टमेंट के लिए अलग -अलग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल होता है |

3D Modeling software

FX Software

  • RealFlow
  • RayFire
  • FumeFX
  • ThinkingParticles
  • Houdini
  • Maya

Video Compositing Software

  • Nuke
  • Fusion
  • Adobe After effects

3D matchmoving software

  • 3D Equalizer
  • PFtrack
  • SynthEyes

Motion Graphics Software

  • Adobe After Effects
  • Cinema 4D
  • Red Giant software
  • Mocha AE

Photo Compositing software

  • Adobe Photoshop

Vfx artist कैसे बने

Vfx artist बनने के लिए vfx कोर्स कर सकते हैं | Vfx में कई डिपार्टमेंट और कई
सॉफ्टवेयर हैं उनमे से जिस भी डिपार्टमेंट में जाना हो उसमे Specialization कर सकते हैं |
उसी डिपार्टमेंट से जुड़े सॉफ्टवेयर का ट्रेनिंग ले कर Vfx में अपना करियर की शुरुआत कर
सकते हैं |

Vfx artist बनने के लिए वीडियो, वीडियो फॉर्मेट , इमेज फॉर्मेट, वीडियो प्रोसेसिंग, इमेज प्रोसेसिंग
कलर, पिक्सेल, वीडियो फ्रेम रेट, रेसोलुशन इन सभी चीजों की बेसिक जानकारी होना बहुत जरूरी है |
Vfx artist को पुरे Vfx workflow पता होना चाहिए की किस डिपार्टमेंट में क्या काम होता है
और किस सॉफ्टवेयर को किस काम में इस्तेमाल किया जाता है |

Vfx के सारे डिपार्टमेंट आपस में जुड़े होते हैं किसी एक डिपार्टमेंट में में इमेज के साथ कुछ ख़राब कर
दिया गया तो वो बाकि सारे डिपार्टमेंट को प्रभावित करता है इसी लिए Vfx artist को इमेज और
फुटेज के मामले में काफी नजर तेज़ रखनी होती है |

किसी प्रोजेक्ट में काम करने के समय सभी डिपार्टमेंट वाले आपस में जुड़े होते हैं और इन
सबको vfx supervisor मोनेटरिंग करता है |

vfx artist
vfx shot

vfx course

बिना कॉलेज डिग्री के भी Vfx artis बन सकते हैं | इसके लिए कहीं से ऑनलाइन या ऑफलाइन
Vfx Software की ट्रेनिंग लेकर अपने करियर की शुरुआत Vfx इंडस्ट्री में कर सकते हैं |
अगर कॉलेज डिग्री होता है तो वो एक प्लस पॉइंट बन जाता है और आपके CV को और मजबूत
बनाता है | कॉलेज में एंट्री से पहले अगर ये निर्णय लिए हैं की vfx में ही करियर बनाना है तो
किसी अच्छे कॉलेज से fine arts, computer graphics, or Animation की बैचलर डिग्री कोर्स
कर सकते हैं |

कॉलेज डिग्री कोर्स के साथ-साथ vfx software की ट्रेनिंग भी ऑनलाइन ले सकते हैं | काफी सारे
ऑनलाइन प्लेटफार्म भी है जो vfx से जुड़े सॉफ्टवेयर की ट्रेनिंग करवाता है | अभी डिजिटल वर्ल्ड में
सॉफ्टवेयर ट्रेनिंग के लिए ऑनलाइन कोर्स करना ज्यादा बेहतर है |

ऑनलाइन कोर्स में पैसे और समय दोनों की बचत हो जाती है | अगर फ्री में सॉफ्टवेयर सीखना चाहते हैं तो
कई ऐसे फ्री प्लेटफार्म हैं जैसे- यूट्यूब जहाँ पे vfx expert लोग vfx software के टुटोरिअल्स फ्री में प्रोवाइड करते हैं
तो वहाँ से भी सॉफ्टवेयर की जानकारी ली जा सकती है |

4 thoughts on “Vfx artist कैसे बने | Vfx artist का क्या काम है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *