स्क्रिप्ट राइटर बनने का सफर चुनौतीपूर्ण और आभासपूर्ण हो सकता है, लेकिन इस मार्गदर्शिका में हम आपको ऐसी आवश्यक चरणों के माध्यम से गुजरने में मदद करेंगे जो आपको स्क्रिप्ट राइटिंग में सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँचा सकते हैं। चाहे आप फिल्म, टेलीविजन, या स्टेज के लिए लिखना चाहते हैं, यह विस्तारपूर्ण मार्गनिर्देश आपको आवश्यक कौशल और अंदर की दुनिया के साथ संपन्न करेगा।
script writer कैसे बने
Table of Contents
एक अच्छे script writer बनने के लिए एक अच्छा रीडर होना भी बहुत जरुरी होता है |
यहाँ हम बात करेंगे की फिल्म लेखन के लिए शुरुआत कैसे की जाये यानि
जो बिलकुल नए script writer हैं या फिर
script writing में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो किस प्रकार से शुरुआत करे–
स्क्रिप्ट राइटिंग एक रोमांचक कार्यक्षेत्र है जो फिल्मों, टेलीविजन शोज और डिजिटल मीडिया के लिए स्टोरी, डायलॉग और सीन लेखन करने का काम करता है। यदि आपका स्वप्न है फिल्म या टीवी शोज के लिए स्क्रिप्ट राइटर बनने का, तो इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको कुछ महत्वपूर्ण टिप्स और सुझाव प्रदान करेंगे जो स्क्रिप्ट राइटर बनने में आपकी मदद करेंगे ।
script writer कैसे बने
स्क्रिप्ट राइटिंग के बारे में जानें: स्क्रिप्ट राइटिंग की दुनिया के बारे में जानकारी हासिल करें। इसके लिए फिल्मों और टीवी शोज के स्क्रिप्ट पढ़ें और स्क्रिप्ट राइटिंग के बारे में बुक्स और ऑनलाइन संसाधनों का उपयोग करें। इससे आपको इस कार्यक्षेत्र की भूमिका, तकनीकी नियम और प्रक्रियाएं समझने में मदद मिलेगी।
नए साहित्यिक उद्योग को खोजें: अपनी रचनात्मकता को विकसित करने के लिए नए साहित्यिक उद्योग को खोजें। इसका मतलब है कि आप फिल्मों, टीवी शोज, वेब सीरीज़ और डिजिटल मीडिया परियोजनाओं को देखें और उनके स्क्रिप्ट पढ़ें। इससे आपको विभिन्न लोगों के लेखन शैली, कहानी विकास और डायलॉग लेखन की समझ होगी।
चनात्मक लेखन कौशल विकसित करें: स्क्रिप्ट राइटिंग के लिए रचनात्मक लेखन कौशल महत्वपूर्ण है। आपको कहानी विकास, चरित्र निर्माण, संवाद लेखन और सीन क्रिएशन की क्षमता विकसित करनी चाहिए। आप लेखन कक्षाएं या कोर्सेज भी ज्वाइन कर सकते हैं जो आपको रचनात्मक लेखन कौशल में माहिर बनाएगी।
समय-समय पर लिखें: स्क्रिप्ट राइटिंग कौशल को सुधारने के लिए नियमित रूप से लिखना महत्वपूर्ण है। रोज़ कुछ समय निकालें और स्क्रिप्ट लिखें। इससे आपकी लेखन कौशल में सुधार होगा और आपको अपनी विचारों को संगठित और सही ढंग से व्यक्त करने की क्षमता मिलेगी।
script writer कैसे बने
अगर आप बिलकुल नए script writer हैं तो सबसे पहले आपको अपने दिमाग को
लेखक के तरह ट्रेनिंग देनी होगी | इसके लिए सबसे जरूरी है की आप हरेक तरह की कहानी,
उपन्यास, शार्ट एंड लॉन्ग स्टोरी, और फिल्म स्क्रिप्ट पढ़ना स्टार्ट कर दे|
शुरुआत यही से करनी होती है | जितना ज्यादा पढ़ेंगे उतना ज्यादा आपका दिमाग
सोचने योग्य बनने लगेगा और जितना बिस्तार से आप सोच पाएंगे उतना अच्छा लिख पाएंगे|
दूसरी बिंदु आती है ऑब्जरवेशन (अवलोकन) | एक अच्छे script writer लेखक के अंदर
ये गुण होना बहुत जरुरी है अपने आसपास के चीजों को ऑब्जर्व करे उन्हें ध्यान से देखे
चाहे वो इंसान हो, जानवर हो, पेड़-पौधे, आकाश ,बादल, चाँद, तारे इत्यादि प्राकृतिक चीजों
का अवलोकन करना उन्हें करीब से देखना परखना समझना ये फिल्म लेखन के सबसे
महत्पूर्ण थेरेपी है| और ये चीजे script writer को किसी फिल्म स्कूल या कॉलेज में नहीं
सिखाया जाता है| कुछ गिने चुने इंस्टीटूशन है जहा इस तरह की थेरेपी क्लास दी जाती है |
ऑब्जरवेशन सिर्फ लेखक ही नहीं फिल्म मेकिंग के और दूसरे किरदार जैसे निर्देशक(डायरेक्टर)
और एक्टर (अभिनेता) उनको भी जरुरत होती है |
Storytelling
तीसरी बिंदु है (स्टोरी-टेलर) कहानी सुनाने वाला गुण |
एक script writer में ये गुण होना भी बहुत जरुरी है इसके लिए प्रैक्टिस की जरुरत होती है|
जहा भी बैठें और आप लोगो से कुछ भी चर्चा कर रहे हो तो उसको कहानी के माध्यम से
कहने का प्रयास करे और देखे की उसपर लोगो का क्या रिएक्शन होता है,
लोग किस प्रकार से सुनते हैं| ये जरूरी है की जब भी आप कोई कहानी सुना रहे हो
तो लोग को उबाऊ नहीं लगना चाहिए अगर आप झूठी कहानिया
भी सुना रहे हो और लोग आपकी कहानी बड़े ध्यान से सुनते हो तो
समझ ले की आपमें एक अच्छे कहानीकार भारत स्क्रिप्ट राइटर
बनने का शत-प्रतिशत गुण है| ये तो थी कुछ ऐसी तरीके जिससे आप अपने दिमाग को
एक स्क्रिप्ट राइटर के तरह सोचने योग्य बना सकते है
आगे हम बात करेंगे की शुरुआत में किसी भी एक script को कैसे लिखा जाये-
जब आपके दिमाग में कुछ नयी कहानी
आने लगे तो उसे पेपर पे लिखने की कोशिश करे पहले शुरुआत छोटी कहानी
से करे वो कहानी किसी भी चीज के बारे में हो सकती है | जितना दिमाग में
आये लिखते जाये फिर अंत में उसको पढ़ के देखे की खुद आपको कैसा लग रहा है |
फिर लोगो को भी वो कहानी सुना के देख सकते है की लोग
कैसे रिएक्ट करते हैं और ये नये Script writer के प्रतिदिन की रूटीन होनी चाहिए |
Avoid Technical Term
शुरू में अगर आप टेक्नीकल टर्म को ध्यान में रख के लिखेंगे की कितने करैक्टर
होने चाहिए क्या डायलॉग होगा तो बस उसके बाद आप कुछ नहीं लिख पायेगे|
शुरुआत में सारे टेक्नीकल टर्म को नकारे और सिर्फ अपने कहानी के ऊपर फोकस करे|
बस इतना ध्यान रखना है की आप जो भी लिखे वो रुचिकर होना चाहिए |
लोग उसको सुने तो उन्हें सुनने में मजा आये ना की उन्हें लगे जबरदस्ती सुनना पर रहा है |
Script writer Tips and Tricks
आप जब कोई कहानी सुना रहे होते है तो वो सुनने वाले (श्रोता) के
दिमाग से आप खेल रहे होते हैं | कहानी सुंनने के समय जिस चीज का नाम लिया
जाता है श्रोता अपने हिसाब से कल्पना करते जाता है |
वहीं फिल्म की बात करे तो आप जो परदे पे दिखायेंगे दर्शक वही देखने वाले हैं |
वहाँ दर्शक के इमोशन के साथ खेला जाता है कल्पना ‘निर्देशक‘ और
‘पटकथा लेखक’ script writer का ही होता है |
वहाँ पे क्या-क्या चीजे हैं वो लिखना होता है क्यों की परदे पे वो सारी चीजे वैसी ही दिखानी होती है
और वो ओरिजनल भी लगना चाहिए | ये सारी चीजे एक स्क्रिप्ट राइटर को स्क्रिप्ट राइटर के अंदर
लिखना होता है और यही एक कहानी और एक स्क्रिप्ट में सबसे बड़ा फर्क होता है |
Film Script का फॉर्मेट कैसा होता है
फिल्म स्क्रिप्ट लिखने की प्रोफेसनल फॉरमैट कुछ इस तरह के हैं सबसे पहले
पैराग्राफ में ‘लोकेशन/समय’ लिखना होता है फिर दूसरे पैराग्राफ में सीन के
अंदर क्या-क्या ‘एक्शन’ हैं वो लिखना होता है उसके बाद ‘कैरेक्टर का नाम’
फिर वो कैरेक्टर क्या ‘डायलॉग’ बोला है वो लिखना होता है |
इस फॉर्मेट को सिखने के लिए कुछ फिल्म के ‘स्क्रिप्ट’ पढ़ सकते हैं जो
की इंटरनेट पे पहले से मौजूद हैं वहाँ से जो आपकी पसंदीदा फिल्म है
उसके स्क्रिप्ट डाउनलोड करे और पढ़े फिर एक आईडिया आ जयेगा की
किस तरह से फिल्म स्क्रिप्ट लिखना चाहिए|
Script writing Software
प्रोफेशनल script writer स्क्रिप्ट राइटिंग के लिए Final Draft 11 सॉफ्टवेयर
का इस्तेमाल करते हैं ये इंडस्ट्री स्टैंडर्ड सॉफ्टवेयर हैं | अगर भाषा की बात करें तो
इंडस्ट्री में इंग्लिश/हिंगलिश इन दोनों लैंग्वेज फॉर्मेट में लोग स्क्रिप्ट की मांग करते हैं |
पर आप किसी भी भाषा में स्क्रिप्ट लिख सकते हैं भाषा आपके हुनर में कभी बाधा नहीं
बनेगी बस आप में काबिलियत होना चाहिए और आपके कहानी में दम होना चाहिए |
अगर आपकी कहानी पसंद आ गई तो उसको कुछ पैसे देकर अनुवाद कराया
जा सकता है| अगर आप सॉफ्टवेयर नहीं भी जानते हैं तो भी आप पेपर पे लिख सकते हैं
उसको बाद में स्टैण्डर्ड-फॉर्मेट में टाइपिंग करवाया जा सकता है |
इस लेखन के क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण है की आप कितनी अच्छी फिल्म -कहानी लिख सकते हैं|
script writer अपने script को लिखने के बाद उसको चोरी होने से कैसे बचाये ?
एक स्क्रिप्ट राइटर की सबसे पहली जिम्मेवारी होती है की वो अपने स्क्रिप्ट को सुरक्षित करे |
मान लें किसी व्यक्ति के पास कोई प्लाट है या घर है वो उसका है ये कैसे प्रमाणित कर पायेगा | इसका
जबाब है की वो उसके नाम पे रजिस्टर्ड है |
वैसे ही कोई स्क्रिप्ट राइटर अगर script लिखता है तो उसे रजिस्टर करवाना अति आवश्यक होता
है | अगर बाद में उस script पे कोई फिल्म बनती है और उसको स्क्रिप्ट राइटर ने रजिस्टर नहीं करवाया है
तो क्रेडिट और पैसा दोनों नहीं मिल सकता है |
script writer अपने script को रजिस्टर कैसे करें
स्क्रिप्ट राइटर को कोई भी कहानी या script फिल्म निर्माता को सुनाने से पहले रजिस्टर जरूर कर
लेना चाहिए | ऐसा फिल्म इंडस्ट्री में काफी बार हों चूका है की कोई स्क्रिप्ट राइटर अपने आइडिया या फिर
पूरी कहानी फिल्म निर्माता को सुना दिया और बाद में उस कहानी पे फिल्म भी बन गई लेकिन
script writer के क्रेडिट में किसी और का नाम आ गया|
इन सब धोखा-धरी से बचने के लिए अपनी मेहनत से लिखे script को सुरक्षित करना भी
एक script writer के लिए जरूरी होता है |
फिल्म इंडस्ट्री में अगर (पटकथा लेखक) script writer के रूप में
आप काम करना चाहते हैं तो ये जरूरी है की आप ”फिल्म राइटर एसोसिएशन”
(स्क्रीन राइटर एसोसिएशन) SWA का सदस्य हो | आप स्क्रीन राइटर एसोसिएशन के
वेबसाइट पर जाकर सदस्य्ता के बारे में और ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं |
कोई script writer जब तक ‘स्क्रीन राइटर एसोसिएशन’ के सदस्य नहीं बनते हैं
तब तक के लिए वो अपने कहानी को डिजिटल माध्यम से सुरक्षित कर सकते हैं|
अपनी कहानी को script writer अपने ईमेल से खुद को ही भेज कर सुरक्षित कर
सकते है | इसमें तारीख के साथ वो ईमेल में सुरक्षित रहेगा और फिर आप किसी भी फिल्म
निर्माता या निर्देशक को कहानी सुना सकते हैं | कॉपीराइट के बारे ज्यादा जानकारी के लिए
screen writer Assciation ‘स्क्रीन राइटर एसोसिएशन’ के वेबसाइट पर जा सकते हैं
वहाँ काफी चीजे ब्यौरा के साथ लिखा हुआ|
script writer के लिए Education Qualification
script writing भी बाकी कला की तरह एक कला है और कोई भी कला के लिए योग्यता मायने नहीं
रखता है | चाहे वो सिंगर , एक्टर, या फिर डायरेक्टर हो अगर उनमे कला है और वो थोड़ा कम भी
पढ़े-लिखे हों तो भी कोई दिक्कत नहीं होती है|
एक script writer के लिए सबसे जरूरी बात है की वो कितनी अच्छी स्क्रिप्ट लिख सकता है उनकी
योग्यता क्या है उससे कोई मतलब नहीं है | कही भी script writer के लिए ग्रेजुएट या फिर पोस्ट-
ग्रेजुएट की डिमांड नहीं होती है | जिनमे एक कहानी को खूबशूरती से कहने का तजुर्बा होता है वो
बेशक एक अच्छे script writer बनते हैं |
वहीं script writing के कोर्स के बारे में बात करें तो काफी अच्छे-अच्छे इंस्टीटूशन है जो
डिप्लोमा या डिग्री कोर्स ऑफर करते हैं | कुछ ऑनलाइन प्लेटफार्म भी है
जहाँ से कोर्स कर के script writing सीखा जा सकता है | और script writer
के रूप में अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं |
script writer के लिए Career और opportunity
जिस तरह से फिल्म और टेलीविजन का विस्तार हो रहा है उस हिसाब से script writer का
भी डिमांड काफी ज्यादा होते जा रहा है | डिजिटल फिल्ममेकिंग ने इंडस्ट्री को और ज्यादा
बढ़ा दिया है | जो छोटे लेवल के content creator हैं उनकी बढ़ोतरी खूब हुई है | पहले फिल्में सिर्फ थिएटर
या फिर टीवी के लिए रिलीज़ होती थी | तो उस समय फिल्म बनाने से लेकर रिलीज़ तक में काफी
लागत थी जिसके वजह से नए लोग इंडस्ट्री में नहीं आना चाहते थे |
जब से ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे YouTube, Netflix , Amazon Prime Video , Hotstar
आया ये नए लोगो को काफी आकर्षित किया है | इसकी वजह है content
रिलीज़ करने में लागत न के बराबर हो गई|
जब content Creator में बढ़ोतरी हुई तो स्वाभाविक है script writer का भी डिमांड बढ़ेगा और
ये बिस्तार ही होते जा रहा है | ऐसे में फिल्म टेलीविजन में अपने Career बनाने के लिए
script writer के लिए एक अच्छी संभावनाएं है | बस जरूरी है तो खुद को तैयार करने की |
अगर पेमेंट की बात करें तो एक अच्छे script writer को उसके script के लिए काफी अच्छे
पेमेंट मिलते हैं | और अगर टेलीविज़न के एपिसोड राइटर हैं किसी सीरियल्स के लिए लिख रहे
हैं तो उनकी मासिक पेमेंट भी काफी अच्छी होती है |
इंडस्ट्री में script writer तो काफी सारे होते हैं पर एक अच्छी script और एक अच्छे
script writer की हमेशा डिमांड होती है |
See Also :
FAQ:
एक फिल्म की कहानी फिल्म के लेखक या स्क्रिप्ट राइटर लिखता है।
राइटर बनने के लिए, आपको अच्छे से लेखन कौशल को विकसित करना चाहिए। आप लेखन संबंधित कोर्सेज़ और विभिन्न लेखन कार्यक्षेत्रों में अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।
स्क्रिप्ट राइटर की सैलरी विभिन्न होती है, यह लोगों के अनुभव, परियोजना के आकार और फिल्म उद्योग के क्षेत्र पर निर्भर करती है।
फिल्म स्क्रिप्ट बनाने के लिए आपको कहानी विकसित करना, कैरेक्टर्स बनाना, और डायलॉग्स लिखना होता है।
स्क्रिप्ट लिखने में क्रिएटिविटी, लेखन कौशल, और दृष्टि की आवश्यकता होती है, जिसमें इंटरेस्टिंग कहानी, साकारी चरित्र, और उत्कृष्ट डायलॉग्स शामिल होते हैं।
आमतौर पर एक से दो लेखक काम करते हैं, लेकिन यह भी फिल्म की प्रक्रिया और आवश्यकता पर निर्भर कर सकता है।
बॉलीवुड में लेखक की कमाई उसके अनुभव, सफलता, और परियोजना के आकार पर निर्भर करती है। कुछ लेखक अच्छी कमाई करते हैं, जबकि दूसरों की कमी हो सकती है।
कहानी लेखक की कमाई उसके लेखन कौशल, प्रस्तुति क्षमता, और उनकी कहानियों की मांग पर निर्भर करती है।
हर साल स्क्रीनप्ले की मांग पर निर्भर करता है, लेकिन बाजार में लाखों से करोड़ों तक के स्क्रीनप्ले बेचे जा सकते हैं।
लेखक फिल्म में कहानी लिखता है, कैरेक्टर्स बनाता है, डायलॉग्स लिखता है, और फिल्म के स्क्रिप्ट को पूरा करने में सहायक होता है।
Nyc blog
Very useful information thank you very much
आपने बहुत अच्छी तरह समझाते हुए लिखने का हौसला बढ़ाया
May interested hu isme Mujhe Kahani likhna pansh h Mujhe script write bnana h may iske liye Kya KR skte hu
thanku so much