What is Low budget film
Table of Contents
Low budget film कम बजट वाली फिल्म का मतलब होता है किसी बड़े प्रोडक्शन हाउस या
निजी निवेशक के बिना बहुत ही कम पैसे यानि एक सिमित बजट में
एक अच्छी फिल्म निर्माण करना |
काफी सारे स्वतंत्र फिल्म निर्माता कम बजट वाली फिल्म ज्यादा बनाते हैं |
मुख्य रूप से वो लोग जो फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर की शुरुआत करना चाहते हैं
वो सीधे बड़े प्रोडक्शन कंपनी के अंदर काम शुरू नहीं करते हैं | सबसे पहले वो नए-
नए लोगो के साथ कम बजट में एक अच्छी फिल्म बनाते है और अपने टैलेंट को
साबित करते हैं ताकि उन्हें बड़े प्रोडक्शन कंपनी में आसानी से काम मिल सके |
कम बजट की फिल्म से शुरुआत करने से रिस्क भी कम होता है और अनुभव
बढ़ाने में मदद मिलती है |
criteria
वैसे तो कोई मापदंड नहीं है की किस फिल्म को कम बजट की फिल्म बोला जाये |
ना ही फिल्म की कोई फिक्स जॉनर है जिसे बोला जाये की ये कम बजट वाली है
और ये बड़ी बजट वाली है |
वैसे कही कही पे हॉरर फिल्म को कम बजट वाला फिल्म माना जाता है पर
किसी जगह वही हॉरर फिल्म बड़ी बजट में बनती है तो इसका कोई सटीक मापदंड नहीं
है |
अक्सर फिल्म के लुक , कहानी और उसमे जो एक्ट करते हैं उनके हिसाब से तय किया जाता
है की ये कम बजट वाली फिल्म है|
Low budget film का कभी ये मतलब नहीं होता की वो सबसे बेकार फिल्म है कम बजट
वाली फिल्म का मतलब है एक सिमित बजट में बनी हुई एक काफी अच्छी फिल्म|
इस तरह की फिल्म अक्सर खास कर के किसी फिल्म फेस्टिवल्स के लिए बनाई जाती है |
काफी ऐसे कम बजट की फिल्म है जो बन तो गई लेकिन बजट नहीं होने के कारण वो रिलीज
नहीं हो पाई या फिर उस फिल्म को अच्छे से प्रमोशन नहीं मिल सका |
Example
The Blair Witch Project, Paranormal Activity, Deep Throat ये
कुछ हॉलीवुड फिल्मे हैं जो कम बजट में तो बनी पर काफी लोकप्रिय हुई |
वही अगर बॉलीवुड की बात की जाये तो Paan Singh Tomar , Kahani
Peepli Live , Masaan ये कुछ मूवी हैं जो कम बजट वाली कैटेगरी
में आती है लेकिन काफी चर्चित फिल्म है |
How to make a Low budget film
जैसा की पहले ही बता दिया गया है की कम बजट वाली फिल्म का मतलब
बेकार फिल्म नहीं होता है बल्कि सिमित बजट में एक अच्छी फिल्म बनाना
होता है |
See Also:
जब भी कोई कम बजट की फिल्म की शुरुआत करे तो एक चीज ध्यान में जरूर
रखना चाहिए फिल्म में जो भी लोग काम करे वो थोड़ा भी अनुभव वाला होना चाहिए |
ऐसे लोग काफी सारे फिल्म इंडस्ट्री में होते हैं जिन्हे अगर प्रोजेक्ट पसंद आ गया तो
कम बजट में भी फिल्म करने को राजी हो जाते हैं |
पैसे बचाने के चक्कर कभी भी वैसे लोग को नहीं लेना चाहिए जो प्रोफेशनल नहीं हैं|
चाहे वो DOP(डायरेक्टर ऑफ़ फोटोग्राफी) हो , फिल्म एडिटर हो या एक्टर ये सभी प्रोफेशनल
लोग होना चाहिए| तभी कम बजट में भी एक अच्छी फिल्म बनाई जा सकती है |
See Also: