फिल्मों-की-कमाई

फिल्मों की कमाई कैसे होती है-How Bollywood Movies Make Money

फिल्मों की कमाई कैसे होती है-How Bollywood Movies Make Money

बर्तमान में इंडियन फिल्म इंडस्ट्री Rs 13,000 crore की हो चुकी है और निरंतर बढ़ रही है |
इस पोस्ट में हम जानेंगे की किस तरह से फिल्मों की कमाई को जोड़ा जाता है | इस पोस्ट में,
हम इस गणना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे ।

फिल्मों की कमाई कैसे होती है इसको जानने से पहले हम जानेंगे की फिल्म-निर्माण
में पैसा कौन लगाता है |

फिल्म-निर्माण में पैसा कौन लगाता है

फिल्म-निर्माण में फिल्म निर्माता कंपनी या फिल्म प्रोडूसर पैसा लगाता है | फिल्म निर्माता
जो पैसा फिल्म में इन्वेस्ट करता है उसे फिल्म बजट कहते हैं |
फिल्म बजट के अंदर एक्टर के फीस, क्रू के सदस्य का खर्च, तकनीशियन, कैमरा ऑपरेटर
और दूसरे जो भी लोग फिल्म में काम करते हैं उन सब के फीस के साथ फिल्म-निर्माण में
इस्तेमाल होने वाले फिल्म इक्विपमेंट्स का खर्च को जोड़ा जाता है |

फिल्म बनने में जो भी खर्च लगता है वो पूरा पैसा फिल्म-प्रोडूसर को देना होता है |
फिल्म निर्माण पूरा होने के बाद उसको प्रमोशन पे जो खर्च होता है वो भी फिल्म-निर्माता
को ही चुकाना होता है |

फिल्म प्रोडूसर अलग-अलग माध्यम से पैसा कमाता है | फिल्म को जिस भी प्लेटफार्म पे
रिलीज़ की जाती है वहां से फिल्म प्रोडूसर को पैसा मिलता है |

फिल्म-निर्माता के पास दो ऑप्शन होते हैं-

या तो फिल्म प्रोडूसर फिल्म के सभी राइट्स कसी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को बेच दे और पैसे लेकर
मार्केटिंग से बहार निकल जाये |

या फिर खुद से फिल्म को अलग-अलग जगह पे रिलीज़ कर के मार्केटिंग करे | अधिकतर फिल्म
निर्माता, फिल्म-निर्माण पूरी होने के बाद रिलीज़ के लिए डिस्ट्रबशन कंपनी को फिल्म के सभी राइट्स
बेच देती है और एक फिक्स अमाउंट लेकर इस मार्केटिंग के चक्कर से बाहर निकल जाती है |

डिस्ट्रीब्यूटर के मदद से फिल्मों की कमाई कैसे होती है

फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर फिल्म को खरीदने के बाद रिलीज़ कर के मुनाफा कमाती है | फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन
कंपनी का मार्केटिंग नेटवर्क होता है | कई ऐसे डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है जिसका खुद का 10 हजार से ज्यादा
थिएटर और सिनेमा होल है |

वो अपने इन सभी सिनेमा घरों में फिल्म को रिलीज़ कर के और उससे बिकने वाले टिकटों से पैसा कमाती है |
अगर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी फिल्म रिलीज़ के ऑनलाइन राइट्स भी खरीद रखें हैं तो फिर ऑनलाइन प्लेटफार्म
पे फिल्म को रिलीज़ कर के पैसे कमाती है |

अगर फिल्म-निर्माता ऑनलाइन राइट्स नहीं बेचा है तो फिर डिस्ट्रीब्यूटर सिर्फ थिएटर में ही
फिल्म को रिलीज़ कर सकता है और उससे पैसे कमा सकता है | फिल्म प्रोडूसर फिर से उस फिल्म
को ऑनलाइन रिलीज़ कर के पैसे कमायेगा |
किस तरह से फिल्म रिलीज़ होगी और कैसे उसका मार्केटिंग होगा इसके लिए मार्केटिंग टीम होती है
जो फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के तरफ से देख रेख करती है और एग्रीमेंट के हिसाब से फिल्म को
रिलीज़ करवाती है |

कई ऐसी भी फिल्मे बनी है जो बनने से पहले बिक चुकी थी | कई ऐसे डिस्ट्रीब्यूटर हैं जो
फिल्म-निर्माण में काम कर रहे डायरेक्टर और एक्टर के काम को देख कर फिल्म
बनने से पहले खरीद लेते हैं | उन्हें विश्वास होता है की फिल्म प्रॉफिट देगी और वो फिल्म
खरीद लेते हैं | इस तरह से फिल्मो की कमाई होती है|

1 thought on “फिल्मों की कमाई कैसे होती है-How Bollywood Movies Make Money”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *