vfx full form in hindi
Table of Contents
Vfx फिल्ममेकिंग के पोस्ट-प्रोडक्शन की एक प्रक्रिया है जिसमे फिल्म के लाइव एक्शन
सीन को CGI के मदद से बैकग्राउंड या फिर कैरक्टर में बदलाब कर के काल्पनिक बैकग्राउंड और
कैरक्टर तैयार किया जाता है जो की वास्तविक जिंदगी में संभव नहीं है |
बॉलीवुड हो या हॉलीवुड आज के इस डिजिटल फिल्ममेकिंग के दौर में बिना Vfx के
फिल्मे नहीं बनती है | इसका सबसे बड़ी वजह है, Vfx में हम जैसा चाहे वैसा बैकग्राउंड
जैसा चाहे वैसा कैरक्टर , Special Effects इत्यादि computer software की मदद से
तैयार कर सकते हैं| फिल्मो में जो काल्पनिक जगह बैकग्राउंड में दिखाई जाती हैं वो Vfx के
मदद से ही तैयार की जाती हैं |
vfx full form
vfx के बारे बहुत लोग जानते हैं ये वर्ड लोगो को काफी सुनने को मिल जाता है इसका वजह है
फिल्मो में ज्यादातर Vfx का इस्तेमाल होना | लेकिन काफी लोग ऐसे हैं जो फिल्म इंडस्ट्री से
जुड़े नहीं है वो वो नहीं जानते हैं की full form of vfx क्या होता है
Short Form name VFX है जो बोल चाल में सुविधा के लिए इस्तेमाल होता है |
full form of vfx = Visual Effects होता है |
Vfx effect Department
फ़िल्ममेकिंग में vfx effect के अंदर काफी सारे डिपार्टमेंट होते हैं इसमें
स्पेशल-इफेक्ट्स, Prosthetic Makeup, CGI (computer-generated imagery)
ये सारे टेक्निक है जो इस्तेमाल किये जाते हैं इसके अंदर भी कई सारे डिपार्टमेंट होते है
अगर बात करे CGI (computer-generated imagery) की तो इसके
अंदर मॉडलिंग आर्टिस्ट , टेक्सचरिंग आर्टिस्ट, रिगिंग आर्टिस्ट, Animator,
रेंडर आर्टिस्ट, कम्पोजीटर, इफेक्ट्स आर्टिस्ट ये सारे लोग होते है इसी तरह और भी डिपार्टमेंट है
और सब का अलग-अलग काम है |
vfx effect कैसे काम करता है
Vfx की मदद से अगर सीन के बैकग्राउंड में पहाड़ चाहिए तो वो भी कर सकते है अगर
पहाड़ पे जाकर शूट कर लिए पर उस समय पहाड़ पे बर्फ नहीं गिर रहा था लेकिन
हमें उस सीन में ऐसा चाहिए की बर्फ गिर रहा है तो Vfx की मदद से ये
भी संभव है| मतलब ऐसी कोई भी चीजे नहीं है फिल्म के अंदर जो Vfx के
मदद से नहीं की जा सकती है |
आजकल जो कठिन काम है जैसे एक्सीडेंट,
बम-ब्लास्ट, आग, ये सभी बिना Visual Effects के मदद से होता ही नहीं है |
इसका सबसे बड़ी वजह है अभिनेता या Stuntman जो स्टैंट कर रहा है उसका रिस्क कम हो जाता है |
कुछ फिल्मो में आप देखते होंगे एक्टर ऊँची-ऊँची इमारतों से कूद रहा है और उसे
कुछ नहीं हो रहा है क्या ऐसा वास्तबिक जिंदगी में संभव है की कोई बड़ी
बिल्डिंग से कूदे और उसे कुछ भी नहीं हो |
फिल्म शूटिंग के दौरान उस अभिनेता या जो Stuntman स्टंट कर रहा है
उसके पीठ में बेल्ट की मदद से रस्सी बंधी होती है और वो क्रेन की मदद से कूदता है
फिर बाद में उस रस्सी को Vfx की मदद से हटा दिया जाता है |
Use Of vfx effect in Bollywood
अब हम बात करते हैं कुछ लोकप्रिय बॉलीवुड फिल्म के बारे में जिसमे
बेहतरीन रूप से vfx effect का इस्तेमाल किया गया है
2009 के अंत December में एक फिल्म आई थी Paa जिसमे अमिताभ बच्चन
और अभिषेक बच्चन मुख्य किरदार में थे| असल जिंदगी में तो
अभिताभ बच्चन पिता और अभिषेक बच्चन उनके बेटा हैं ये
तो आपको पता होगा पर इस फिल्म में ठीक इसका उल्टा हुआ है अभिषेक बच्चन
एक पिता और अमिताभ बच्चन उनके बेटा के किरदार निभाए हैं और ताजुब की बात ये होगी
उसमे अभिताभ बच्चन का उम्र 12 साल दिखाया गया है जबकि उनकी उम्र उस वक़्त करीब 67 साल था |
ये Vfx की मदद से ही संभव हो पाया |
2009 में बॉलीवुड की एक फिल्म आयी थी जिसका नाम था Paa . इसमें अमिताभ
बच्चन ने एक 12 साल बच्चे का किरदार निभाया है और वहीं अभिषेक बच्चन उस फिल्म में
उनके पिता का किरदार निभाया है |
ये Visual effects की मदद से ही संभव हो पाया | इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के ऊपर
Prosthetic Makeup का इस्तेमाल किया गया गया ताकि वो कम उम्र के दिखें| और
फिर Vfx Software की मदद से उसे और बेहतर बना दिया गया है ताकि एकदम
रियल लगे की वो 12 साल का बच्चा ही है |
Use Of Visual effect in South Indian film
वही में 2105 में बॉलीवुड की सबसे बड़ी Vfx फिल्म आई थी ‘बाहुबली’
जो पूरी दुनिया में Visual effects के मामले में अपना नाम किया था और
रिकॉर्ड तोर कमाई भी किया था | ये पूरी फिल्म Visual effects के मदद से
ही बनाई गई थी एक भी ऐसा सीन नहीं था जिसमे Visual effects इस्तेमाल नहीं हुआ हो |
उसकी एक शुरू की सीन की अगर बात करे जिसमे राजमाता अपने हाथ में
एक छोटे बच्चे को लेकर नदी में तैर रही है वो सीन बिना Visual effects के मदद से संभव
ही नहीं था उतना छोटा बच्चा को लेकर पानी में उतरना काफी रिस्की होता |
Use Of visual effect in Hollywood
वही बात करे अगर हम हॉलीवुड की
तो 2009 की एक फिल्म थी AVATAR पूरी फिल्म में जबरदस्त Vfx
का इस्तेमाल हुआ है उस फिल्म को बनाने में काफी ऐसे
vfx effect टेक्निक का इजाद भी हुआ जो Visual effects
फिल्म इंडस्ट्री को पूरी तरह से बदल दिया | कंप्यूटर से बनाये गए
सिनेमा पात्र में एक नेचुरल इंसान के सारे स्टाइल को डालना काफी बड़ी बात थी |
टेक्नीकल टर्म में इसे मोशन-कैप्चर कहते हैं इस टेक्निक के मदद से
किसी भी आदमी का चलने या बोलने, हसने रोने या फिर किसी
गंभीर परिस्थिति में भाबुक होने की शैली या फिर इमोशन की बात करे
जब इंसान नाराज होता है तो उसके चेहरे के हाव-भाव कैसे होते है
जब दुखी होता है तब कैसा होता है इन सब को कंप्यूटर से बनाये गए
मॉडल में डाला जा सकता है| अभी तो जितनी Vfx फिल्मे
हॉलीवुड में बनती हैं सब मे ये इस्तेमाल होता है |आसान भाषा में ये कह सकते है
फिल्म में Visual Effects का बहुत बड़ा रोल है |
Career Opportunities in the visual effect Industry
जिस तरह से फिल्म और टेलीविजन के इंडस्ट्री बढ़ रही है ऐसे में विजुअल इफेक्ट्स के लिए
अपार सम्भावनाये हैं | इस डिजिटल फिल्म मेकिंग के दौर में किसी भी मीडिया प्लेटफॉर्म
पर चाहे वो न्यूज़ चैनल हो या फिर टीवी सीरियल्स या फिर फिल्म ही हो बिना vfx effect के एक
बेहतर सीन तैयार नहीं किया जा सकता है |
विजुअल इफेक्ट्स एक काफी बड़ी फील्ड है इसके अंदर काफी सारे आर्टिस्ट होते हैं जो एक सीन को
पूरा करने में अपना योगदान देते है |
- मॉडलिंग आर्टिस्ट ,
- टेक्सचरिंग आर्टिस्ट,
- रिगिंग आर्टिस्ट,
- Animator,
- रेंडर आर्टिस्ट,
- कम्पोजीटर,
- इफेक्ट्स आर्टिस्ट
जब इतने सारे जॉब पोस्ट सिर्फ Vfx एक अंदर है तो इसमें करियर की ओपोर्चुनिटी भी
काफी हैं | जब कोई स्टूडेंट vfx सीखता हैं तो उस समय उसको Visual effects की पूरी कोर्स करायी
जाती है उसके बाद स्टूडेंट अपने पसंद के हिसाब से स्पेशलाइजेशन करता है की उसे
किस पोस्ट पे जॉब के लिए अप्लाई करना है |
जो Vfx डिपार्टमेंट में काम करते है उन्हें Visual Effects आर्टिस्ट बोला जाता हैं | और एक Visual effects
आर्टिस्ट को पूरी Vfx पाइपलाइन की नॉलेज होने बहुत जरुरी है |
Vfx Software
FX / 3D:
See Also :
VFX Artsit कैसे बने
फिल्ममेकिंग क्या है
शॉर्टफिल्म निर्माण कैसे करें
hello sir your information is 100% correct i am vfx expert and teacher
anybody want learn animation and vfx contact visite-site : http://www.maacagra.com
Useful information 🎂💐👌
I am Vfx opretar
Hi bro…..I am interested vfx……