Video production वीडियो सामग्री के निर्माण की प्रक्रिया है। यह फिल्म निर्माण के
जैसा ही है, लेकिन इसमें फिल्म स्टॉक के बजाय डिजिटली इमेज को कैप्चर किया
जाता है |
Video production के तीन चरण हैं:
Table of Contents
प्री-प्रोडक्शन
फिल्म निर्माण की शुरूआती प्रक्रिया प्री-प्रोडक्शन होती है | इस प्रक्रिया के
अंदर Video production के सभी तैयारी पे ध्यान दी जाती है ताकि आगे के
प्रोसेस में कठिनाई नहीं हो |
इसमें स्क्रिप्ट राइटिंग, शेड्यूलिंग, लॉजिस्टिक्स, लोकेशन ,कास्टिंग ये सभी शामिल है |
प्रोडक्शन
प्रोडक्शन की प्रक्रिया Video production का दूसरा चरण होता है जिसके अंदर
वीडियो शूट किया जाता है | प्रोडक्शन प्रक्रिया के लिए प्रोडक्शन डिपार्टमेंट होता है |
डायरेक्टर ऑफ़ फोटोग्राफी, डायरेक्टर, लाइटिंग आर्टिस्ट, ये सभी लोग शामिल होते
हैं |
पोस्ट-प्रोडक्शन
पोस्ट प्रोडक्शन सबसे अंतिम प्रक्रिया है जिसके अंदर वीडियो को शूट कर के फिर
वीडियो एडिटिंग, कलर ग्रेडिंग किया जाता है | अगर कुछ VFX विजुअल इफेक्ट्स इस्तेमाल
करना हो तो वो भी पोस्ट प्रोडक्शन प्रोसेस के अंदर ही होता है |
Video production के प्रकार :
- Film
- TV production
- Web commercials
- Corporate videos
- Product videos
- Customer testimonial videos
- Marketing videos
- Event videos
जो वीडियो मोबाइल फ़ोन से शूट किया जाता है वो “Video production” के केटेगरी में
नहीं “Home video” के केटेगरी अंदर आता है |
Film
फिल्म प्रोडक्शन के अंदर फिल्म निर्माण किया जाता है | किसी कहानी या उपन्यास के
ऊपर फिल्म बनाने के लिए सबसे पहले स्क्रिप्ट लिखा जाता है और फिर फिल्म की कास्टिंग
कर के उसके ऊपर फिल्म बनाई जाती है |
TV production
टीवी प्रोडक्शन के अंदर सीरियल्स, वीडियो , डॉक्यूमेंट्री ये सभी तैयार की जाती है |
न्यूज़, इंटरव्यू ये सभी वीडियो भी टीवी प्रोडक्शन के अंदर बनाई जाती है |
Web commercials
ऑनलाइन प्रमोशन के लिए जो वीडियो बनाई जाती है उसे वेब कमर्सिअल्स बोला
जाता है |
अभी वेब कमर्सिअल का मार्केट भी काफी अच्छा है | लोग लगातार इंटरनेट से जुड़ते जा
रहे हैं ऐसे में कोई सर्विस या मैन्युफैक्चरर कंपनी वेब कमर्सिअल का सहारा लेता है और
अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करता है |
Corporate videos
कॉर्पोरेट वीडियो किसी भी प्रकार के गैर-विज्ञापन आधारित वीडियो सामग्री को संदर्भित करता है
जो किसी व्यवसाय, कंपनी, निगम या संगठन द्वारा बनाया और कमीशन किया जाता है।
Product videos
प्रोडक्ट वीडियो में खाश कर किसी प्रोडक्ट की व्याख्या होता है | प्रोडक्ट वीडियो में
प्रोडक्ट के फीचर को बताया जाता है ताकि उस प्रोडक्ट को कोई ग्राहक आसानी से
खरीद सके |
Customer testimonial videos
इस तरह के वीडियो ग्राहक को ब्रांड और उसके प्रोडक्ट के बारे में बात करते हुए
दिखाते हैं; और कंपनी के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बताया जाता है।
जब कोई ब्रांड ट्रस्ट बनाने की आवश्यकता होती है तो वे बहुत मदद करते हैं, और
वे दर्शकों को सूचित करते हैं कि उस ब्रांड का उत्पाद कितना बढ़िया है!
Marketing videos
मार्केटिंग वीडियो के मदद से किसी प्रोडक्ट या सर्विस की मार्केटिंग की जाती है |
उपभोक्ताओं को यह पसंद है क्योंकि यह मनोरंजक और आकर्षक होता है |
लोगो को वीडियो एक्सेस करने में सुविधा भी होता है और उसे मनोरंजन के साथ-साथ
जानकारी भी मिल जाती है |
Event videos
किसी भी प्रकार के इवेंट के ऊपर वीडियो तैयार करना इवेंट वीडियो कहलाता है |
समाज में कई तरह के इवेंट ऑर्गनाइज किये जाते हैं और उनकी वीडियोग्राफी
कराई जाती है और फिर वीडियो तैयार किया जाता है |
किसी भी कार्यक्रम की वीडियोग्राफी, शादियों और शादी की वीडियोग्राफी से
अलग करने के लिए इवेंट वीडियो प्रोडक्शन का इस्तेमाल किया जाता है।
Video production scale
वीडियो प्रोडक्शन स्केल क्रू साइज के आधार पर निर्धारित होता है | प्रोडक्शन के लोकेशन
के साइज के आधार पे नहीं |
कुछ फीचर फिल्म दो लोग के क्रू के साथ भी शूट किया जा चूका है वहीं काफी कॉर्पोरेट फिल्म
10 से ज्यादा क्रू के सदस्य के साथ भी शूट किया जा चूका है |
बेस्ट