फिल्म संपादन

फिल्म संपादन क्या है-what is film editing?

फिल्म संपादन क्या है-what is film editing?

फिल्म संपादन फिल्म-निर्माण के सबसे अंतिम चरण पोस्ट-प्रोडक्शन में किया जाता है |
जब फिल्मशूट होता है तो उस समय छोटे-छोटे वीडियो क्लिप और फुटेज में अलग-अलग
सीन रहता है | फिल्म संपादन में सभी क्लिप और फुटेज को एक साथ सीक्वेंस में जोड़ा जाता है |

फिल्म संपादन में ही ऑडियो की भी एडिटिंग होती है और साउंड इफेक्ट्स, बैकग्राउंड म्यूजिक, और
डायलॉग ये सब को एक साथ एडिट किया जाता है |

फिल्म निर्माण के कितने चरण होते हैं

फिल्म-निर्माण में मुख्य रूप से तीन चरण होते हैं-

  • प्री-प्रोडक्शन
  • प्रोडक्शन
  • पोस्ट-प्रोडक्शन

प्री-प्रोडक्शन

प्री-प्रोडक्शन फिल्म-निर्माण की सबसे पहली चरण होती है इसके अंदर स्क्रिप्ट राइटिंग
और स्क्रीनप्ले डेवलपमेंट, स्टोरीबोर्डिंग का काम होता है |

प्री-प्रोडक्शन चरण के अंदर ही फिल्म शूटिंग से पहले की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली जाती है |
कास्टिंग, लोकेशन का चुनाव, बजट ये सभी फिल्म शूट होने से पहले प्री-प्रोडक्शन चरण में
कम्पलीट कर ली जाती है |

प्रोडक्शन

उसके बाद फिल्म निर्माण का दूसरे चरण प्रोडक्शन शुरू होता है जिसमे फिल्म की
शूटिंग होती है | प्रोडक्शन में ही फिल्म के सेट को डिज़ाइन किया जाता है और फिर
फिल्म की शूटिंग की जाती है |

पोस्ट-प्रोडक्शन

फिल्म-निर्माण की सबसे अंतिम चरण है पोस्ट-प्रोडक्शन |
इस चरण में फिल्म सम्पादन किया जाता है | फिल्म के किसी सीन में अगर
कुछ विजुअल इफेक्ट्स VFX का इस्तेमाल करना होता है तो वो भी पोस्ट-प्रोडक्शन
चरण में ही होता है |

पोस्ट-प्रोडक्शन में ही फिल्म में ऑडियो का सम्पादन किया जाता है | अगर कोई साउंड इफेक्ट्स
का इस्तेमाल करना हो तो वो भी सी चरण में किया जाता है |

फिल्म संपादन कैसे करते हैं

फिल्म सम्पादन करने के लिए फिल्म एडिटिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है |

वैसे तो काफी सारे फिल्म सम्पादन सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं लेकिन बड़े स्टूडियो में निचे दिए गए
फिल्म सम्पादन सॉफ्टवेयर ज्यादा इस्तेमाल होते हैं –

  • Adobe Premiere Elements 
  • Final Cut Pro X
  • Avid Media Composer
  • DaVinci Resolve

ये भी देखें :
फिल्म संपादन सॉफ्टवेयर की सूचि

फिल्म संपादन कौन करता है

सम्पादन करने के लिए पोस्ट प्रोडक्शन डिपार्टमेंट में फिल्म सम्पादक होता है |
अगर फिल्म कुछ विजुअल इफेक्ट्स इस्तेमाल किया गया है तो उसको संपादन करने के लिए
विजुअल इफेक्ट्स सम्पादक होता है जो विजुअल इफेक्ट्स शॉट का का सम्पादन करता है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *